Expedia

click here

Saturday, February 17, 2018

The World news: दूसरे माल्या बने नीरव मोदी, कौन है ये नीरव मोदी ?

The World news: दूसरे माल्या बने नीरव मोदी, कौन है ये नीरव मोदी ?: नीरव मोदी सिर्फ एक नाम नहीं ब्रांड है 2010 में इन्होने अपने ही नाम , नीरव मोदी से डायमंड्स का कारोबार शुरू किया | नीरव का परिवार मूल...

दूसरे माल्या बने नीरव मोदी, कौन है ये नीरव मोदी ?



नीरव मोदी सिर्फ एक नाम नहीं ब्रांड है 2010 में इन्होने अपने ही नाम , नीरव मोदी से डायमंड्स का कारोबार शुरू किया | नीरव का परिवार मूलरूप से गुजरात का  है | हालांकि बाद में नीरव मोदी का परिवार एंटवर्प में चला गया | 48 वर्षीय नीरव बेल्जियम के एंटवर्प में पले बढ़े | वह फाइनेंस पढ़ाई के लिए अमेरिका के व्‍हार्टन इंस्‍टीट्यूट गए। पढ़ाई में फेल होने के बाद उनकी फैमिली ने उन्हें मुंबई भेज दिया | यहाँ उन्होंने अपने चाचा मेहुल चौकसी से हीरे के कारोबार की बारीकियां सीखी| नीरव का परिवार हीरे का कारोबार करता है नीरव ने परिवार के कारोबार को सँभालने के बजाए अपना खुद का कारोबार शुरू किया | उन्‍होंने अपनी कंपनी फायरस्‍टार डायमंड शुरू की। नीरव ने अमेरिका और यूरोप में अपने कारोबार से अलग पहचान बनायीं|  वह देश के सबसे रईस व्‍यक्ति मुकेश अंबानी के रिश्‍तेदार भी हैं। दरअसल नीरव मोदी के छोटे भाई नीशाल मोदी की शादी मुकेश अंबानी की भांजी इशिता सल्‍गांवकर से हुई है।

इतना बड़ा कारोबार इतनी संपत्ति अकेले अपने दम पर बनाना कैसे संभव हुआ ? इसकी  वजह है नीरव का कारोबार करने का तरीका, उन्होंने ग्राहकों की पसंद के अनुसार हीरे को आकार देना शुरू किया | ग्राहकों की पसंद के अनुसार जेवरात बनाने शुरू किये | दूसरी वजह सूरत से सस्ते दामों में हीरे की कटिंग कराते और अमेरिका यूरोप में महंगे दामों में बेचते | कम लागत में दुगुना फायदा | 

लालच बुरी बला है ये सुना तो कई बार होगा | अब शायद इसका एहसास भी नीरव को हो रहा होगा | 

नीरव मोदी का कारोबार,संपत्ति 

फोर्ब्स की भारतीय धनकुबेरों की 2017 की सूची में नीरव मोदी 84वें नंबर पर मौजूद हैं. नीरव की दो कंपनियां हैं. पहली फायरस्टार डायमंड और दूसरा ब्रांड नीरव मोदी, दोनों कम्पनियो से उनकी कुल संपत्ति 11237 करोड़ बताई गई है. 2010 में नीरव की कंपनी चर्चा में आयी जब फायर स्टार डायमंड का गोलकुंडा नेकलेस 16.29 करोड़ रुपये में बिका| भारत में दिल्ली और मुंबई में नीरव के स्टोर हैं.इसके अलावा लंदन, न्यूयॉर्क, लास वेगास, हवाई, सिंगापुर, बीजिंग जैसे 16 शहरों में उनके स्टोर हैं. उनकी कंपनी की डिज़ाइन की हुई ज्वेलरी में प्रियंका चोपड़ा से लेकर जैकलीन फर्नांडिस, श्रृद्धा कपूर, सोनम कपूर, निम्रत कौर, लीज़ा हेडन और काजोल यह सभी बॉलीवुड स्टार दिख चुके हैं नीरव मोदी हाई प्रोफाइल सोसायटी का जाना माना नाम है. बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी नीरव मोदी का बहुत अच्छा कारोबार या कहे की नाम है | हॉलीवुड ग्राहकों में पहला नाम अभिनेत्री केट विंसलेट (फिल्म टाइटैनिक) का हैं। नीरव ने 2015 में न्यूयार्क में अपना शोरूम खोला और उसका उद्घाटन करने पहुची थी ब्रिटिश अभिनेत्री और फिल्म प्रोड्यूसर नाओमी वाट्स| 

नीरव मोदी की धोखाधड़ी, कैसे बने दूसरे माल्या 

नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक को 11,300 करोड़ रुपये की चपत लगायी |  अब प्रश्न ये आता है कैसे? वैसे ही जैसे कई साल पहले केतन पारिख और हर्षद मेहता लगा चुके है | चोर को देखकर चोर ने चोरी सीखी ये कहा जा सकता है | नीरव ने दो बैंकों के बीच होने वाले ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के नियमों का फायदा उठाते हुए बिजनेस पेमेंट करने के लिए बैंक क्रेडिट का इस्तेमाल किया है इस धोखाधड़ी में बैंक के कुछ अधिकारियो ने भी उसका साथ दिया है | ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में काफी नियम है जिसे तोडना नीरव के बस में नहीं था इसलिए उसने ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए बैंक के कुछ अधिकारियो के साथ मिलकर इतना बड़ा घोटाला किया | ऑफलाइन ट्रांजैक्शन वह होती है जहा किसी बिजनेस डीलिंग में बैंक मैनेजर की हामी पर, बैंक के पैसो से बिजनेस पेमेंट कर दी जाये | यहाँ नीरव के बिजनेस की पेमेंट की गयी | नीरव ने पेमेंट करने में लेटर ऑफ अंडरस्टैंडिंग, पे ऑर्डर, बायर क्रेडिट और लेटर ऑफ कंफर्ट जैसे बैंक इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल किया | इन लेटर का इस्तेमाल दो बैंकों के बीच किसी ट्रांजैक्शन को करने के लिए किया जाता है | ये लेटर अपने ग्राहकों की ट्रांजैक्शन की जिम्मेदारी लेता है| जैसे ऑनलाइन में क्रेडिट कार्ड होता है | इस लेटर के जरिये ग्राहकों को 90 से 180 दिनों का कर्ज आसानी से मिल जाता है. हालांकि यह सुविधा हर ग्राहकों को नहीं दी जाती और जिन्हे दी जाती है उनसे भी मार्जिन मनी मूल शाखा में रखने की शर्त राखी जाती है ताकि क्रेडिट रिस्क कम हो सके | लेकिन यहाँ बैंक के अधिकारियो की साठगाठ और लालच के चलते मार्जिन मनी जमा नहीं कराई गयी | नीरव ने इसी का फायदा उठा के पंजाब नेशनल बैंक को 11,300 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया | 

फ़िलहाल इस घोटाले की जांच जारी है हर दिन एक नया नाम सामने आ रहा है घोटाला बड़ा है बहुत सारे लोग इसमें शामिल है |