आग समारोह में लगे हुए टेंट में लगी,आग से 50 लोग झुलस गए हैं सभी घायलों को नंदनगरी स्थित GTB और NLJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टेंट के अन्दर और लोगों के फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है। आग किन कारणों से लगी है अभी यह खुलासा नहीं हुआ है।
समारोह में लगभग 5000 किन्नर मौजूद थे, आग पर काबू पा लिया गया है साथ ही राहत बचाव कार्य जारी है।
आग शाम करीब 6 .45 पर उस समय लगी जब नंदनगरी स्थित कम्युनिटी हॉल में किन्नर समाज का समारोह चल रहा है।
