Expedia

click here

Sunday, November 20, 2011

मशहूर अभिनेत्री सेक्स रेकेट में गिरफ्तार


एक मशहूर अभिनेत्री सेक्स रेकेट में गिरफ्तार,पुणे के पाच सितारा होटल में सेक्स रेकेट पकड़ा गया  
   सेक्स रेकेट में अभिनेत्री के साथ  स्‍पॉट बॉय को भी गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार की गयी अभिनेत्री फिल्मो और सीरिअल में काम कर चुकी है
अभिनेत्री मुंबई के वर्सोवा इलाके में रहती है और मूलरूप से जम्मू कश्मीर की रहने वाली है. जबकि स्‍पॉट बॉय  दिल्ली का रहने वाला है और इस रेकेट में दलाल का काम करता था .गुप्‍त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और होटल से अभिनेत्री व स्‍पॉट बॉय को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारी ने कहा है कि इस रैकेट में ग्राहकों से डेढ़ लाख रुपए तक लिए जाते थे. जिसका कुछ हिस्‍सा बतौर कमीशन स्‍पॉट बॉय को मिलता था. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में है कि इस रैकेट में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं.
पुलिस को इस सेक्स रैकेट के बारे में छह दिन पहले जानकारी मिली थी. पिछले दो दिनों से पुलिस ने जाल बिछाना शुरू किया था. शनिवार को एसीपी (क्राइम) राजेंद्र मोहिते की अगुआई में होटल पर छापा मारने के लिए टीम बनाई गई. राजा बहादुर मिल रोड स्थित फाइव स्टार होटल में पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजा और फिर दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक दोनों ग्राहक से एक घंटे के डेढ़ लाख रुपए तक वसूलते थे.टीवी अभिनेत्री चर्चित सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में काम कर चुकी है.

No comments:

Post a Comment