Expedia

click here

Thursday, September 20, 2012

मुरादाबाद में भी दिखा बंद का असर

  बंद का असर मुरादाबाद में भी दिखा। यहाँ सुबह से ही दुकाने बंद रही। बढती महंगाई का विरोध करते हुए पूरा मुरादाबाद बंद रहा। छोटी से लेकर बड़ी दुकानों तक सभी पर ताले लगे रहे। मुरादाबाद की  टाउन हाल मार्केट से लेकर बुध बाजार, पंजाबी मार्केट, स्टेशन रोड, कांठ रोड सभी जगह सन्नाटा चाय रहा । जगह जगह पुलिस कर्मी मोजूद रहे।इस भारत बंद सरकार पर कोई असर पड़े या न पड़े उन लोगो की जिंदगी पर असर जरुर पड़ेगा जिनके जीने का सहारा रोज की आमदनी होती है काश के सरकार  ने इतने घोटाले न किये होते तो आज ये दिन न आता । घोटालो की पूर्ति करने के लिए सरकार ने महंगाई बड़ा दी जिस वजह से आम आदमी परेशान है कांग्रेस सरकार का ये कहना है की जहा कॉंग्रेस की सरकार होगी वहा एक साल में एक परिवार  को 10 गैस सिलेंडर दिए जायेंगे । आज निकली सूचि में यूपी का नाम नही है क्यों सरकार को चलने वाले कांग्रेस है क्या? जनता के  पैसे से सरकार चल रही है फिर कांग्रेस कौन होती फैसला करने वाली । जनता से वसूले जा रहे टैक्स से सरकार  चलती है फिर भेदभाव करने वाली कांग्रेस कौन होती है। क्यों यूपी के साथ भेदभाव किया जा रहा है । कहा गया राहुल गाँधी का वो ढोंग जब वो दलित बस्तियों में जाकर गरीबो के घर भोजन करते थे खा गया राहुल गाँधी का वो भाषण जिसमे वो कहते थे की यूपी उनका दूसरा घर है।

यदि लगातार इसी तरह महगाई बढती रही तो वो दिन दूर नही जब इंसान बीमारी से न मरकर महंगाई से मारा जायेगा। खतरनाक बीमारी की तरह फैलती इस महंगाई  को यदि जल्द नही रोका गया तो भारत  की जनता भारत की सरकार  का फैसला कर देगी।

No comments:

Post a Comment