कुछ महीनो पहले मैगी की बिक्री पर रोक लगा दी गयी थी मैगी में अधिक मात्रा में पाये जाना वाला सीसा और एमएसजी एक खतरनाक बीमारी को जन्म देता है हाल ही में नेस्ले ने बताया कि तीन प्रयोगशालाओं में मैगी के
सभी नमूने जांच में खरे पाए गए और नूडल सुरक्षित है।एक बयान में कहा कि हाल ही में बंबई उच्च
न्यायालय के आदेश के मुताबिक, सभी तीन प्रयोगशालाओं से परिणाम मिल चुके
हैं। कंपनी के बयान में कहा गया है, "छह किस्मों के सभी 90 नमूने तीन
प्रयोगशालाओं की जांच में सही पाए गए। इनमें सीसे की मात्रा सीमा से काफी
कम है।"कंपनी ने यह वादा किया कि वह भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण तथा अन्य योग्य एजेंसियों के साथ सहयोग करती रहेगी। इस रिपोर्ट के बाद कंपनी जल्द ही मैगी का उत्पादन फिर से शुरू कर देने की तैयारी करना चाहती है, जिसे सीसा और एमएसजी की अधिक मात्रा की रपट के बाद लगाए गए रोक के बाद बंद करना पड़ा था।
No comments:
Post a Comment