Friday, October 30, 2015
आठ मंत्री बर्खास्त, १३ मंत्रियो को दिलाएंगे शपथ
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रस्ताव पर राज्यपाल नईक ने मंत्रिमंडल से आठ मंत्रियो को बर्खास्त कर दिया ! इसके साथ ही साथ नौ मंत्रियो के विभाग छीनकर उन्हें विभागहीन बना दिया ! स्टाम्प, न्याय शुल्क, पंजीयन और नागरिक सुरक्षा मंत्री राजा महेन्दर सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण, विकलांग कल्याण मंत्री अम्बिका चौधरी, रेशम उधोग मंत्री शिव कुमार बोरिया, खादी ग्रामोधोग मंत्री नारद राय एवं शिक्षा मंत्री शिवाकांत ओझा शामिल है! राज्यपाल राम नाईक ने आज इस बात की पुष्टि कर दी है कि राजभवन में ३१ अक्टूबर को नए मंत्रियो को शपथ दिलाई जाएगी! मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने वाले मंत्रीओ की सूचि इस प्रकार है मुस्लिम कोटे से:-1-आशु मलिक,2-उमर अली ख़ान,3-ग़ुलाम मौहम्मद,4-शादाब फातिमा,5-ग़ज़ाला लारी,इन संभावित पांच नामों में से 2 नामों का कटना तय है नए विधायकों में:- 1-अशोक वाजपेयी, 2-मदन चौहान, 3-राकेश छर्रा, 4-राधेश्याम सिंह, 5-दीपनारायण सिंह, 6-विशंभर यादव, 7-रघुराज शाक्य, 8-अरुण वर्मा, 9-दीपक यादव, 10-ललई यादव, 11-नरेश उत्तम, 12-उदय राज, 13-जयप्रकाश अंचल, 14-चौधरी वीरेन्द्र गुर्जर, 15-रामजतन राजभर के नाम की चर्चा है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment