Expedia

click here

Saturday, October 17, 2015

राजकोट में जीत के उद्देश्य से उतरेगी टीम इंडिया

लगातार मिल रही हार की वजह से आलोचनाओ का शिकार हुए धोनी ने साबित कर ही दिया की शेर शेर ही होता है भले ही वो सोया क्यों ना हो  इंदौर वनडे में धोनी की कप्तानी में खेले गए मैच में नाबाद 92 रन की पारी खेलकर धोनी ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। बदौलत भारत ने सम्मानजनक लक्ष्य रखा था, बाद में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने भारत को जीत दिलाई। इंदौर में मिली जीत टीम इंडिया के साथ-साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिये भी संजीवनी की तरह है।

राजको़ट वनडे में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरिज में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी। धोनी जानते है कि दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के सामने वे आत्ममुग्ध नहीं रह सकते हैं और किसी भी तरह की ढिलाई उन्हें भारी पड़ जाएगी।
हाई स्कोरिंग ग्राउंड माने जाने वाले राजकोट की पिच पर भारतीय गेंदबाजों को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
स्टेन के अलावा मोर्ने मोर्कल और युवा कैगिसो रबादा अपनी अतिरिक्त तेजी और उछाल से बल्लेबाजों को परेशानी में डालते रहे हैं। यदि उनके तेज गेंदबाज खंडेरी स्टेडियम में नहीं चलते हैं तो फिर इमरान ताहिर और डुमिनी जैसे स्पिन गेंदबाजों की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। ऐसे में रोहित शर्मा और धोनी जैसे बल्लेबाजों को रोकना आसान नहीं होगा क्योंकि पिच बल्लेबाजों के अनुकूल लगती है। 
 आयोजकों की सबसे बड़ी चिंता हालांकि पाटीदार अनामत आंदोलन समित के नेता हार्दिक पटेल की धमकी है जिन्होंने मैच के दौरान व्यवधान डालने और उससे पहले टीमों के रास्ते रोकने की धमकी दी है। इसलिये मैच के लिये स्टेडियम ही नहीं बल्कि शहर में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उम्मीद की जा रही इंदौर वनडे की तरह राजकोट में भी धोनी ब्रिगेट कमाल दिखाएगी      



1 comment: