चेन्नई में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ का पानी चेन्नई में घुस आया है, हालात ये है कि चेन्नई में कई कार्यालयों के भीतर भी बाढ़ का पानी घुस गया है.लगातार बारिश और जगह-जगह पर जलजमाव के कारण कार्यालय जाने वालों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उनमें से अनेक ने राज्य सरकार की बसों, उपनगरीय ट्रेनों और मेट्रो रेल का रुख किया. बारिश के कारण अधिकतर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे मोटर चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए खबरदार कर दिया है. बिगड़े मौसम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद यूपी के कई शहरों में भी अंधेरा छा गया है.अधिकारियों ने बताया कि बारिश से बहुत अधिक प्रभावित चेन्नई, तिरवल्लुर और कांचीपुरम जिलों की शैक्षणिक संस्थाओं में मंगलवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में 15.2 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. चेन्नई की कलेक्टर ई. सुंदरवाल्ली ने कहा है कि चेम्बरामबक्क्म जलाशय से अड्यार नदी में अधिक मात्रा में अतिरिक्त पानी छोड़े जाने की संभावना है. इस दौरान जलाशय से 5,000 क्यूसेक की जगह 7,200 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की संभावना है. उन्होंने अड्यार नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के लिए कहा है.

No comments:
Post a Comment