Expedia

click here

Tuesday, December 8, 2015

फिल्म रिलीज होने वाली है तो याद आ गयी चैरिटी

शाहरुख खान के लिए चित्र परिणामशाहरुख़ खान का  देश के विरुद्ध बात करना ! इंडिया को असुरक्षित बताना, अचानक देश की तारीफ करना, एक करोड़ रुपए बाढ़ पीडितो को देना एक ढोंग सा लगता है यक़ीनन ये दिखावा है  जो फिल्म रिलीज से पहले किया जा रहा  है शाहरुख़ और काजोल की फिल्म दिलवाले रिलीज को तैयार है अपनी फिल्म की प्रमोशन करने में व्यस्त है ऐसे में बाढ़ पीडितो को बड़ी रकम देना बाढ़ पीडितो के लिए बहुत ही मददगार है इससे उनकी मदद ही होगी, लेकिन साफ़ है की शाहरुख़ लोगे के मन में अपने लिए दोबारा वही  किंग  खान वाली जगह बनाना चाहते है जो वो खो चुके है वार्ना  चैरिटी तो सलमान खान भी करते है सलमान जब चैरिटी  है तो किसी मीडिया में जाकर नहीं कहते की मैंने आज चैरिटी की है इंसान की इंसानियत उसकी करनी से दिख जाती है सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में इकलौते ऐसे इंसान है जो अपनी कमाई का आधा हिस्सा हमेशा ही लोगो की मदद करने में लगाते है वो कोई  मौका नहीं ढूंढते मदद करना का बस करते रहते है आज शाहरुख़ द्वारा की गयी मदद को सराहा जा रहा  है और सराहा भी जाना चाहिए क्यूंकि यदि किसी गलत बात का विरोध किया जा सकता है तो अच्छे कार्य  की प्रशंसा करना बुरी बात नहीं है लेकिन काश ये मदद उन्होंने केदारनाथ में  आई आपदा के समय की होती या कश्मीर में आपदा समय  की होती ! ये उनकी  सोच है की वो कब किसकी और कहा सहायता करना चाहते  है  लेकिन कहना पड़ेगा शाहरुख़ ने एक तीर से दो शिकार किये है एक तरफ जहा लोगो के मन में बसे अपने प्रति गुस्से को शांत करने की कोशिश की  है वही अपनी आने वाली फिल्म दिलवाले का प्रमोशन भी हो रहा है अब देखना ये होगा कि शाहरुख़ द्वारा किये गए इस प्रयास का उनकी फिल्म पर क्या असर पड़ता है 

No comments:

Post a Comment