Expedia

click here

Wednesday, December 9, 2015

पत्रकार ने ख़रीदा दाऊद का होटल

मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की सम्पतियों की नीलामी में जायदा लोगो  ने दिलचस्बी नही दिखाई ! बहुत ही कम लोग शामिल हुए! मुंबई के पत्रकार बालाकृष्णन ने भिन्डी बाजार वाले दाऊद के होटल दिल्ली जायका को 4. २८ करोड़ रुपए में खरीद लिया! आपको बता दे की कुछ दिन पहले बालाकृष्णन को मैसेज द्वारा नीलामी में न शामिल होने  धमकी मिली थी इसके बावजूद बालाकृष्णन दाऊद से  डरे नहीं नीलामी में शामिल हुए और दाऊद का होटल खरीद लिया ! जायका होटल की कीमत १. १८ करोड़ से शुरू हुई थी जो 4. २८ पर जाकर रुकी!नीलामी प्रकिया खत्म हो जाने के बाद बालाकृष्णन ने कहा कि हमने होटल की बोली जीत ली है. अब हमें उसके लिए लगभग 4 करोड़ रूपये की बकाया धनराशि का भुगतान करना है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि वह देशभक्त लोगों की मदद से जल्द ही यह भुगतान कर देंगे.



No comments:

Post a Comment