Expedia

click here

Monday, March 21, 2016

बट गये साथ खड़े रहने वाले


जौहरी तथा सर्राफा कारोबारी में बिगड़ी आपसी तालमेल या हड़ताल वापस लेने को लेकर बंट गये हैं।जेटली से मुलाकात के बाद अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण व्यापार परिसंघ (जीजेएफ), इंडिया बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन (आईबीबीजे) तथा रत्न आभूषण निर्यात संर्वधन परिषद ने शनिवार को हड़ताल वापस ले ली। जबकि  करीब आधा उद्योग चांदी को छोड़कर अन्य आभूषणों पर लगाये गये एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क वापस लेने की मांग को लेकर अपनी हड़ताल 20वें दिन भी जारी रखे हुए है। हालांकि विशेषकर दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश के स्थानीय संगठन हड़ताल वापस लिये जाने के खिलाफ हैं हड़ताल वापस लिये जाने का विरोध करते हुए आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरिन्दर कुमार जैन ने कहा कि जबतक सरकार प्रस्तावित उत्पाद शुल्क वापस नहीं लेती राष्ट्रीय राजधानी में हड़ताल अनिश्चितकाल तक जारी रहेगी।



No comments:

Post a Comment