विश्व प्रसिद्ध मैडम तुसाद संग्रहालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी जगह बना ली है केजरीवाल इस संग्रहालय में जगह पाने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री होंगे उनकी अपनी मोम की प्रतिमा लगाने की सहमति दे दी है। ज्ञात हो कि गत 11 जनवरी को लंदन स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय की ओर से केजरीवाल को लिखे पत्र में मोम की आदमकद प्रतिमा लगाने की सहमति मांगी गई थी। हाल ही में केजरीवाल ने इस पर अपनी सहममि दे दी है। केजरीवाल की मोम की हूबहू प्रतिमा अगले साल दिल्ली में शुरू होने वाली संग्रहालय की शाखा में लगाई जाएगी।
इस बीच संग्रहालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मोम की प्रतिमा लंदन स्थित संग्रहालय में लगाने का फैसला किया है। ज्ञात हो कि एशिया, यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के 20 शहरों में मौजूद संग्रहालय की विभिन्न शाखाओं में विश्व प्रसिद्ध हस्तियों की लगी मोम की मूर्तियों में भारतीय शख्सियतों में महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर सहित फिल्म जगत की कुछ अहम हस्तियां शुमार हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय से सोमवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक केजरीवाल ने संग्रहालय की दिल्ली में बनने वाली शाखा में मोम की प्रतिमा लगाने पर रजामंदी दे दी है। प्रत्येक पुतले के निर्माण पर चार महीने का समय और डेढ लाख पाउंड ( करीब डेढ़ करोड़ रुपये) का खर्च आता है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केजरीवाल अपने चिरपरिचित अंदाज में साधारण कपड़ों में बुत में दिखेंगे। चेक की शर्ट, पेंट और शेंडिल पहने केजरीवाल को नमस्कार की मुद्रा में देखा जा सकेगा। इधर पीएम मोदी ने भी हाथ जोड़े हुए मुद्रा में ही अपना पुतला बनाने के लिए नापजोख करवाई है।
No comments:
Post a Comment