Expedia

click here

Monday, March 21, 2016

ये है वजह इनके अलग होने की


मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान के बीच कुछ ठीक नहीं ऐसी बाते कई दिनों से चर्चा में है लेकिन अब सुनने में ये आ रहा है की मलाइका अरबाज़ से तलाक लेना चाहती है हालांकि मलाइका ने अभी तक ऐसी कोई वार्तालाप मीडिया से नहीं की है लेकिन हाल ही में हुई अमेज़न फैशन वीक में उनके तलाक को लेकर पूछे गए सवाल को जिस तरह से उन्होंने नजरअंदाज किया वो अंदाज़ बहुुत कुछ कहता है 
कुछ हफ्ते पहले ही Mumbai Mirror की रिपोर्ट में बताया गया था कि मलाइका ने जल्द ही अरबाज से तलाक लेने का मन बना लिया है और इस रिपोर्ट में इस बात का खुलासा भी किया गया था कि मलाइका अकेली ही अपने बेटे अरहान का पालन पोषण कर रही हैं. यहां तक कि उसकी पढ़ाई का खर्च भी खुद मलाइका अकेली ही उठा रही हैं.
 Bollywood Life  रिपोर्ट के मुताबिक, मलाइका को काफी समय से अरबाज के असफल करियर से परेशानी थी. कई सालों से अरबाज का सलमान की छत्रछाया में रहना मलाइका को नागवारा था. कहा तो यह तक जा रहा है  कि सलमान खान को उनके ड्रेसिंग सेंस, उनके दोस्तों और कई चीजों को लेकर दिक्कत रहती थी. इन्ही सब बातों को लेकर अरबाज और मलाइका में कई सालों तक अनबन चलती आ रही है, यही वजह है कि मलाइका अब अरबाज से तलाक लेने का मन बना लिया है.
ये सिर्फ कुछ रिपोर्ट्स का कहना है अभी इस पर खान परिवार की और से कोई बात नहीं की गयी है 



1 comment: