प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को आड़े हाथ लेते हुए पुरजोर शब्दों में कहा कि दलितों से उनका यह अधिकार कोई नहीं छीन सकता।आज पूरी तरह स्पष्ट कर दिया कि दलितों के लिए आरक्षण नीति में कोई बदलाव नहीं होगा।
मोदी ने कहा, ‘ हम जब भी सत्ता में रहे हैं तो दलितों , आदिवासियों के अधिकारियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन इसके बावजूद लोगों को गुमराह करने के लिए झूठ फैलाया जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘ जब वाजपेयी प्रधानमंत्री बने , एक अभियान चलाया गया कि आरक्षण को समाप्त कर दिया जाएगा। वह दो कार्यकाल तक प्रधानमंत्री रहे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि यदि आज अम्बेडकर भी आ जाएं , तो वह भी आपसे आपका यह अधिकार नहीं छीन सकते । बाबा साहेब के सामने हमारी क्या हस्ती है ।
No comments:
Post a Comment