
धोखेबाज़ निकला पाकिस्तान। कल कश्मीर में एक के बाद एक हुए आतंकी हमलो १२ शहीद गए। सोच समझ कर हमले का वक्त चुना
गया। हमले का वक्त तड़के 3 बजे और निशाना था
सेना की 31 फील्ड रेजीमेंट का शिविर। फिदायीन आतंकियों ने सबसे पहले शिविर के गेट
पर मौजूद सैनिकों पर हथगोले फेंके और फिर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए शिविर
में घुस गए। सैनिकों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब 6 घंटे तक चली मुठभेड़ में सेना ने सभी 6 आतंकियों को मार गिराया।
सेना के मुताबिक मारे गए आतंकियों के पास से 6 एके 47 राइफल और 55 मैगजीन,
32 जिंदा ग्रेनेड, 2 शॉट गन, 2 नाइट वीजन बाइनाकुलर, 4 रेडियो सेट, 1
मेडिकल किट बरामद हुआ है।
इस आतंकी हमले में सेना का एक लेफ्टिनेंट कर्नल और 7 सैनिक शहीद
हुए। जबकि जम्मू कश्मीर पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल शहीद
हुए।
प्रधानमंत्री
मोदी के दौरे से पहले इस तरह की आतंकी गतिविधियों से साफ हैं कि आतंकी नहीं चाह्ते कि मोदी वहा आये। प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। वहीं जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री
उमर अब्दुल्ला ने भी इसे आतंकियों की हताश कोशिश करार दिया है। आतंकी हमलो से कही ना कही ये साफ़ हो गया है कि प्रधानमंत्री मोदी की लहर से पाकिस्तान डरा हुआ है
No comments:
Post a Comment