Monday, December 8, 2014
इंजीनियर बना ट्रेन्ड सूइसाइड बॉम्बर
लिया । जानकारी के मुताबिक, इस टेस्ट के बाद कई बार मजीद का झूठ पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान
पता चला कि आईएस का महिलाओं के प्रति व्यवहार बहुत दयनीय और भयावय है यह संगठन महिलाओं को जबरन अपने आईएस के लड़ाकों के साथ सोने और शादी के लिए मजबूर करता था।
उसने इसी साल अगस्त के इराक के मोसुल डैम पर कब्जे के लिए हुई लड़ाई के अलावा भी अमेरिकी और इराकी सेनाओं के खिलाफ कई जगहों पर लड़ाई में हिस्सा लिया था। उसके शरीर पर इन लड़ाइयों के दौरान लगी गोलियों के निशान भी मौजूद हैं। गोलियां लगने के बाद उसे अच्छा इलाज और 2 हजार अमेरिकी डॉलर दिए गए और घर भेज दिया गया।
मजीद ने सुरक्षा एजेंसियों बताया की उसके अलावा ९ लोग और है जो हिंदुस्तान से इराक गए है और अभी भी आईएस से जुड़े हुए है। सूत्रों के मुताबिक मजीद का हिंदुस्तान वापस आना महज इत्तेफाक नहीं है बल्कि अपने साथ हिंदुस्तान के कई नौजवानो को इराक ले जाने का प्लान था। मजीद को वहा जाने का और आईएस से जुड़ने का कोई का कोई पछतावा नहीं है। यदि उसे मौका मिला तो दोबारा इराक जाना चाहेगा। फ़िलहाल इराक से आया ये आतंकी सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ़्त में है
Sunday, December 7, 2014
The World news: समधी मुलायम से मिलने पहुंचे लालू
The World news: समधी मुलायम से मिलने पहुंचे लालू: लालू प्रसाद यादव अपनी छोटी बेटी का शगुन लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के घर गए हैं. लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी रा...
समधी मुलायम से मिलने पहुंचे लालू

लालू प्रसाद यादव अपनी छोटी बेटी का शगुन लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के घर गए हैं. लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी राजलक्ष्मी का रिश्ता मुलायम सिंह के पोते तेजप्रताप यादव से तय किया है वैसे इसे सियासत की राजनीति को रिश्तेदारी के रंग में रंगने की कवायद में रूप में भी देखा जा सकता है. क्यूंकि एक तरफ जहां बीजेपी के खिलाफ पुराना जनता दल परिवार एकजुट होने की तैयारी कर रहा है वहीं इस नयी रिश्तेदारी से कही न कही ये साफ़ है कि रिश्ते की आड़ में राजनीति की प्लानिंग चल रही है। वैसे मोदी के खिलाफ पहले से ही कई विरोधी दल मोर्चा संभाले हुए है उसपे इस रिश्ते का नया गठबंधन सोने पे सोने पे सुहाग काम किया है इनकी इस कवायत से पार्टी के लोग भी खुश है और परिवार भी। आपको बता दे की इस से पहले भी १९९७ में लालू मुलायम से रिश्ता जोड़ना चाहते थे मगर किन्ही कारणों की वजह से बात नहीं बनी।
जब से मोदी की सरकार बनी है एक दूसरे के विरोधी भी दोस्त बनने लगे है बिहार में लालू-नीतीश और कांग्रेस का महागठबंधन बना और तीन पार्टियों ने विधानसभा उपचुनाव साथ लड़ा. लोकसभा चुनाव में गैर बीजेपी और गैर कांग्रेस मोर्चा बनाने की कवायद फेल होने के बाद बीते नवंबर में 'महामोर्चा' बनाया गया.
वैसे लालू और मुलायम के एक होने से ओबीसी के लोगो को मजबूती मिलेगी और और राजनीति में पिछड़े वर्गों का भी योगदान बढ़ेगा।
Friday, December 5, 2014
The World news: कश्मीर फिर बना जंग का मैदान
The World news: कश्मीर फिर बना जंग का मैदान: धोखेबाज़ निकला पाकिस्तान। कल कश्मीर में एक के बाद एक हुए आतंकी हमलो १२ शहीद गए। सोच समझ कर हमले का वक्त चुना गया। हमले का वक्त तड़क...
कश्मीर फिर बना जंग का मैदान
इस आतंकी हमले में सेना का एक लेफ्टिनेंट कर्नल और 7 सैनिक शहीद
हुए। जबकि जम्मू कश्मीर पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल शहीद
हुए।
प्रधानमंत्री
मोदी के दौरे से पहले इस तरह की आतंकी गतिविधियों से साफ हैं कि आतंकी नहीं चाह्ते कि मोदी वहा आये। प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। वहीं जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री
उमर अब्दुल्ला ने भी इसे आतंकियों की हताश कोशिश करार दिया है। आतंकी हमलो से कही ना कही ये साफ़ हो गया है कि प्रधानमंत्री मोदी की लहर से पाकिस्तान डरा हुआ है
Subscribe to:
Comments (Atom)