Wednesday, December 9, 2015
The World news: पत्रकार ने ख़रीदा दाऊद का होटल
The World news: पत्रकार ने ख़रीदा दाऊद का होटल: मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की सम्पतियों की नीलामी में जायदा लोगो ने दिलचस्बी नही दिखाई ! बहुत ही कम लोग शामिल हुए! मुंबई के पत्रकार ...
पत्रकार ने ख़रीदा दाऊद का होटल
मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की सम्पतियों की नीलामी में जायदा लोगो ने दिलचस्बी नही दिखाई ! बहुत ही कम लोग शामिल हुए! मुंबई के पत्रकार बालाकृष्णन ने भिन्डी बाजार वाले दाऊद के होटल दिल्ली जायका को 4. २८ करोड़ रुपए में खरीद लिया! आपको बता दे की कुछ दिन पहले बालाकृष्णन को मैसेज द्वारा नीलामी में न शामिल होने धमकी मिली थी इसके बावजूद बालाकृष्णन दाऊद से डरे नहीं नीलामी में शामिल हुए और दाऊद का होटल खरीद लिया ! जायका होटल की कीमत १. १८ करोड़ से शुरू हुई थी जो 4. २८ पर जाकर रुकी!नीलामी प्रकिया खत्म हो जाने के बाद बालाकृष्णन ने कहा कि हमने होटल की बोली जीत ली है. अब हमें उसके लिए लगभग 4 करोड़ रूपये की बकाया धनराशि का भुगतान करना है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि वह देशभक्त लोगों की मदद से जल्द ही यह भुगतान कर देंगे.
Tuesday, December 8, 2015
The World news: फिल्म रिलीज होने वाली है तो याद आ गयी चैरिटी
The World news: फिल्म रिलीज होने वाली है तो याद आ गयी चैरिटी: शाहरुख़ खान का देश के विरुद्ध बात करना ! इंडिया को असुरक्षित बताना, अचानक देश की तारीफ करना, एक करोड़ रुपए बाढ़ पीडितो को देना एक ढोंग सा ...
फिल्म रिलीज होने वाली है तो याद आ गयी चैरिटी
शाहरुख़ खान का देश के विरुद्ध बात करना ! इंडिया को असुरक्षित बताना, अचानक देश की तारीफ करना, एक करोड़ रुपए बाढ़ पीडितो को देना एक ढोंग सा लगता है यक़ीनन ये दिखावा है जो फिल्म रिलीज से पहले किया जा रहा है शाहरुख़ और काजोल की फिल्म दिलवाले रिलीज को तैयार है अपनी फिल्म की प्रमोशन करने में व्यस्त है ऐसे में बाढ़ पीडितो को बड़ी रकम देना बाढ़ पीडितो के लिए बहुत ही मददगार है इससे उनकी मदद ही होगी, लेकिन साफ़ है की शाहरुख़ लोगे के मन में अपने लिए दोबारा वही किंग खान वाली जगह बनाना चाहते है जो वो खो चुके है वार्ना चैरिटी तो सलमान खान भी करते है सलमान जब चैरिटी है तो किसी मीडिया में जाकर नहीं कहते की मैंने आज चैरिटी की है इंसान की इंसानियत उसकी करनी से दिख जाती है सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में इकलौते ऐसे इंसान है जो अपनी कमाई का आधा हिस्सा हमेशा ही लोगो की मदद करने में लगाते है वो कोई मौका नहीं ढूंढते मदद करना का बस करते रहते है आज शाहरुख़ द्वारा की गयी मदद को सराहा जा रहा है और सराहा भी जाना चाहिए क्यूंकि यदि किसी गलत बात का विरोध किया जा सकता है तो अच्छे कार्य की प्रशंसा करना बुरी बात नहीं है लेकिन काश ये मदद उन्होंने केदारनाथ में आई आपदा के समय की होती या कश्मीर में आपदा समय की होती ! ये उनकी सोच है की वो कब किसकी और कहा सहायता करना चाहते है लेकिन कहना पड़ेगा शाहरुख़ ने एक तीर से दो शिकार किये है एक तरफ जहा लोगो के मन में बसे अपने प्रति गुस्से को शांत करने की कोशिश की है वही अपनी आने वाली फिल्म दिलवाले का प्रमोशन भी हो रहा है अब देखना ये होगा कि शाहरुख़ द्वारा किये गए इस प्रयास का उनकी फिल्म पर क्या असर पड़ता है
Sunday, December 6, 2015
The World news: राम मंदिर नहीं बाबरी मस्ज़िद बनकर रहेगी : ओवैसी
The World news: राम मंदिर नहीं बाबरी मस्ज़िद बनकर रहेगी : ओवैसी: राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर नहीं, बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी।ओवैस ने कहा कि भागवत का सपना कभी पूरा नहीं होगा। अयोध्या में बाबरी मस्जि...
राम मंदिर नहीं बाबरी मस्ज़िद बनकर रहेगी : ओवैसी
राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर नहीं, बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी।ओवैस ने कहा कि भागवत का सपना कभी पूरा नहीं होगा। अयोध्या में बाबरी मस्जिद ही बनेगी आपको बता दे कुछ दिनों पहले आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि उनके जिंदा रहते ही अयोध्या में राम मंदिर बनेगा।उनके इस बयान का जवाब देते हुए ओवैसी ने उन्हें कहा सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भराेसा है।बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के प्रेसिडेंट है
बाबरी मस्जिद गिराए जाने की 23वीं बरसी के मौके पर ओवैसी ने हैदराबाद बंद की अपील की है। इसी मौके पर आेवैसी ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत पर निशाना साधा। इस दौरान ओवैसी ने केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार चुनावी वादे पूरा करने में नाकाम रही है। रोजगार देने, मंहगाई को काम करने, काले धन को देश में वापस लाने और लोगों के खाते में 15 लाख रुपए जमा करने समेत सभी चुनावी वादों को पूरा करने में केंद्र सरकार नाकामयाब रही है।
ये तो बात थी ओवैसी द्वारा दिए गए बयान की लेकिन क्या इन नेताओ का इस प्रकार का बयां देना सही है अयोध्या इनकी प्राइवेट प्रॉपर्टी नहीं जिसके लिए ये इस तरह के बयां देते जाये और जनता इतनी नासमझ नहीं जो इनकी हर नासमझी और गलत बात में इनका साथ देगी !
Tuesday, December 1, 2015
The World news: चेन्नई में घुसा बाढ़ का पानी
The World news: चेन्नई में घुसा बाढ़ का पानी: चेन्नई में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ का पानी चेन्नई में घुस आया है, हालात ये है कि चेन्नई में कई कार्यालयों के भीतर भी बाढ़ का ...
चेन्नई में घुसा बाढ़ का पानी
चेन्नई में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ का पानी चेन्नई में घुस आया है, हालात ये है कि चेन्नई में कई कार्यालयों के भीतर भी बाढ़ का पानी घुस गया है.लगातार बारिश और जगह-जगह पर जलजमाव के कारण कार्यालय जाने वालों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उनमें से अनेक ने राज्य सरकार की बसों, उपनगरीय ट्रेनों और मेट्रो रेल का रुख किया. बारिश के कारण अधिकतर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे मोटर चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए खबरदार कर दिया है. बिगड़े मौसम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद यूपी के कई शहरों में भी अंधेरा छा गया है.अधिकारियों ने बताया कि बारिश से बहुत अधिक प्रभावित चेन्नई, तिरवल्लुर और कांचीपुरम जिलों की शैक्षणिक संस्थाओं में मंगलवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में 15.2 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. चेन्नई की कलेक्टर ई. सुंदरवाल्ली ने कहा है कि चेम्बरामबक्क्म जलाशय से अड्यार नदी में अधिक मात्रा में अतिरिक्त पानी छोड़े जाने की संभावना है. इस दौरान जलाशय से 5,000 क्यूसेक की जगह 7,200 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की संभावना है. उन्होंने अड्यार नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के लिए कहा है.
Subscribe to:
Comments (Atom)


