आरटीआइ कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकांड में सीबीआई ने कसा शिकंजा।जांच एजेंसी ने रविवार को अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए भाजपा विधायक व मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष धु्रव नारायण सिंह और उनके मित्र संजय गुप्ता के आवास पर छापा मार कई दस्तावेज बरामद किए। इस मामले में सीबीआइ साक्ष्य छिपाने के आरोप में जल्दी ही कार्रवाई कर सकती है।बीते वर्ष 16 अगस्त को शेहला की हत्या भोपाल में कर दी गई थी।इस मामले में इंटीरियर डिजाइनर जाहिदा परवेज उसकी सहेली सबा फारुखी और भाड़े के हत्यारे उपलब्ध कराने वाला शाकिब डेंजर सीबीआइ की गिरफ्त में हैं। शेहला व जाहिदा के विधायक से अंतरंग संबंधों की बात सामने आने और इसी कारण हुई हत्या को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है।
बीती रात साढ़े 11 बजे तक सीबीआइ ने भाजपा विधायक से पूछताछ की थी।मीडिया के कैमरों से बचने के लिए भाजपा में हाईप्रोफाइल राजनीति करने वाले ध्रव नारायण सीबीआइ दफ्तर के पिछले दरवाजे से स्कूटर पर बैठकर अपने घर निकल गए थे। धु्रव नारायण, संजय और जाहिदा से अलग-अलग और सामने बिठाकर भी सीबीआइ ने बात की है।उनके और संजय गुप्ता के बयानों में कई विरोधाभासी बातें सामने आई हैं।इससे जो कुछ निकलकर आया है वह धु्रव नारायण और उनके मित्र की मुसीबतें बढ़ा सकता है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए रविवार दोपहर संजय गुप्ता के भोपाल में अरेरा कॉलोनी स्थित घर पर छापे की कार्रवाई की गई। उनका कंप्यूटर जब्त किया गया है। शाम करीब पांच बजे सीबीआइ धु्रव नारायण के 45 बंगले स्थित आवास पर पहुंची। धु्रव इस सरकारी बंगले का उपयोग दफ्तर के रूप में करते हैं। यहां से तमाम दस्तावेज व कंप्यूटर आदि जब्त किए गए।

No comments:
Post a Comment