नहीं की सरकार की बुराई जायसवाल की सफाई
सोमवार को श्रीप्रकाश जायसवाल केंद्रीय कोयला मंत्री ने वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से मिलकर अपने बयान पर सफाई दी है। जायसवाल ने बजट में सोने पर टैक्स बढ़ाए जाने के विरोध में कानपुर में सराफा व्यापारियों के प्रदर्शन में भाग लिया था और वहां सरकार के फैसले की जमकर आलोचना की थी।जायसवाल ने कहा था कि हमें ऐसा लगता है कि सरकार पर संकट ज्यादा है, आप पर कम। सरकार पर राजस्व का संकट है व्यापारियों को संबोधित करते हुए जायसवाल ने कहा था कि सोने पर टैक्स दो से चार प्रतिशत करने पर केवल 100 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति होगी लेकिन उसके बदले में आपका कितना खून चूसा जाएगा, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। बेहतर होता कि सरकार इसका कोई दूसरा तरीका निकालती। लेकिन यह संकट छोटे से राजस्व को लेकर है।अब जायसवाल ने सफाई देते हुए कहा कि वित्तमंत्री के बारे में उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है जिस पर हल्ला मचाया जा रहा है, वह अपने पूर्व के बयान पर अब भी कायम हैं।
No comments:
Post a Comment