Expedia

click here

Sunday, May 6, 2012

चोरो ने डाला अन्ना के कार्यालय में डाका

समाजसेवी अन्ना हजारे के कार्यालय में  चोरो ने डाला डाका । देश  को सत्य,आहिंसा की सीख देने वाले अन्ना हजारे के कार्यालय  में हुई चोरी । नोएडा स्थित कैंप कार्यालय में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। चोरों ने खिड़की की जाली काटकर वहां रखे सामान के साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेज व कम्प्यूटर भी उड़ा लिए।
  शनिवार को मकान के केयरटेकर ने इसकी शिकायत सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस से की है। अन्ना हजारे इस मकान का प्रयोग अपने कार्यालय के तौर पर कर रहे हैं।इसके अलावा, कोर कमेटी की यहां कई बैठकेंभी हो चुकी हैं अन्ना   नोएडा आने पर वह यहां रुकते भी हैं।लेकिन पिछले कुछ समय से यह मकान बन्द था। जानकारी के अनुसार टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य व सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण का सेक्टर-43 में मकान (ए-189) है। 
  केयरटेकर राम कुमार झा को मकान के पीछे की खिड़की टूटी हुई मिली।जांच करने के बाद पता चला  कि गैस  सिलेंडर, इनवर्टर, बटरी सहित कुछ सामान गायब है। केयर टेकर रामकुमार ने कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी। एसपी सिटी योगेश सिंह ने चोरी की सूचना मिलने की बात मानते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने  जांच में पाया कि आंदोलन से जुड़े दस्तावेज व एक कम्प्यूटर भी चोरी हो गए हैं।

 
 

1 comment:

  1. its realy a rare news jo desh ko sudharna chahta h aahinsa se sabko jeetne ko kehta h usi k ghar chori

    ReplyDelete