Expedia

click here

Thursday, May 10, 2012

किराये के बंगलो की महारानी बन बैठी मायावती

.मायावती की माया अभी भी बरकरार । केंद्र सरकार बरसा रही मायावती पर कृपा ।केंद्रसरकार ने नयी दिल्‍ली के सबसे सुरक्षित और पॉश माने जाने वाले इलाके में चार बंगले बसपा अध्यक्ष मायावती को आवंटित किए हैं। ये चारों बंगले काफी विस्‍तृत भूभाग में फैले हुए हैं। इनमें अवैध निर्माण भी  कराया गया है। गुरूद्वारा रकाबगंज के निकट बने इन बंगलों में अवैध निर्माण को रूकवाने के लिए सीपीडब्‍लूयडी की कार्रवाई सफल नहीं हो पाई। इस रोड पर बंगला संख्या 4, 12, 14 और 16  मायावती के नाम पर आवंटित हैं। इनमें से तीन बीएसपी के अध्यक्ष और चौथा बहुजन प्रेरणा ट्रस्ट के नाम पर है।सरकार प्रत्येक बंगले का किराया 1320 रुपये प्रतिमाह वसूल करती है लेकिन नाममात्र का यह किराया भी काफी दिनों से वसूला नहीं गया है।मायावती के उपर मेहरबान सरकार कहा से ये पैसा ला रही है जो अपना समझकर मायावती के उपर लूटा रही है मायावती के उपर बरसता यह धन नोर किसी का नही बल्कि जनता का ही अहै जिसे मायावती के बंगलो पर खर्च किया गया ।आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष चंद्र अग्रवाल को सीपीडब्ल्यूडी ने यह जानकारी दी है। यदि आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष चंद्र अग्रवाल ने कुछ साल पहले आरटीआई  नही मांगी होती तो मायावती के धनवान होने का राज शायद ही पता चल पता ।मायावती सत्ता में हो न हो अपनी माया चलने से बाज नही आ रही ।
 
  
 

No comments:

Post a Comment