कन्या भ्रूण हत्या के मामलों में राजस्थान की चिंताजनक स्थिति दिखाए जाने के पर महापौर डॉ. रत्ना जैन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। सत्यमेव जयते आमिर खान द्वारा निर्मित है जिसमे सत्य को उजागर किया जा रहा है शो के पहले एपिसोड में कन्या भ्रूण हत्या जैसे मामले को दिखाया गया । कन्या भ्रूण हत्या में लिप्त डाक्टरों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन का आग्रह किया है। रविवार को अभिनेता आमिर खान ने सीएम को पत्र लिखने की बात की थी।कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए महापौर ने सुझाव दिया कि स्टिंग आपरेशन तथा समय-समय पर कन्या भ्रूण हत्या के दर्ज होने वाले मामलों का त्वरित निस्तारण हो। जिसके लिए एक विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट की की जाए। मानव तस्करी के खिलाफ कठोर कदम उठाकर पीड़ित महिलाओं का पुनर्वास किया जाए।कोर्ट की सुनवाई के दौरान गवाहों को सुरक्षा प्रदान की जाए
महापौर डॉ. जैन ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय सुपरवाइजरी बोर्ड की सदस्य होने के नाते पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने लिखा कि सत्यमेव जयते की तारीफ़ करते हुए कहा की इस शो ने समाज की सबसे बड़ी कुरीति कन्या भ्रूण हत्या पर प्रहार करते हुए जन सामान्य को इसके खिलाफ आंदोलित करने का प्रयास किया है। बिहार व उड़ीसा से लाकर अलवर जिले में प्रतिवर्ष 15 हजार बालिकाओं व महिलाओं को बेचा जा रहा है। सत्यमेव जयते के इस सत्य से अब समाज हो रही हत्याओ और अपराधो से न सिर्फ मुक्ति मिलेगी बल्कि उन लोगो को भी इन्साफ मिल पायेगा जिनके साथ कही न कही कोई न कोई इसी दुर्घटना हुई है ।
।
i love this show amir rock
ReplyDelete