Expedia

click here

Thursday, May 10, 2012

पाकिस्तानी जबरन हिन्दू लडकियों को मुसलमानी बना रहे

 लडकियों पर फिर धाये जा रहे जुल्म । पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू लड़कियों की शादी जबरन मुस्लिम लड़कों से करायी जा रही है ।हिन्दू लडकियों का अपहरण कर उनकी इच्छा के विरुद्ध मुस्लिम लडको से शादी और मंदिर व गुरुद्वारों को अपवित्र करने की खबरों पर भारत ने चिंता जताई है। भारत ने कहा है कि यह जिम्मेदारी पड़ोसी देशों की सरकारों की है कि वे अल्पसंख्यकों और उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की संवैधानिक जिम्मेदारी निभाएं।
 विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा कि इस विषय को पड़ोसी देश की सरकारों के साथ पुरजोर तरीके से उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में, खासतौर पर सिंध प्रांत में अल्पसंख्यक समुदायों के उत्पीडऩ और उन्हें धमकाए जाने की घटनाओं की जानकारी मिली है।' कृष्णा ने पाकिस्तानी लोगों और वहां की सरकार से अपील की कि वे अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करते हुए उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएं। विदेश राज्य मंत्री  ने कहा, की सरकार ने बांग्लादेश में मंदिरों और पाकिस्तान में भी मंदिरों व गुरुद्वारों को अपवित्र करने व विध्वंस की घटनाओं से संबंधित रिपोर्ट देखी हैं। राज्ये मंत्री ने कहा "बांग्लादेश की संसद ने अल्पसंख्यकों से जब्त संपत्तियों को बहाल करने के लिए वेस्टेड प्रापर्टी रिटर्न संशोधन विधेयक पारित किया है। बांग्लादेश सरकार इस कानून के कार्यान्वयन के नियम तैयार कर रही है।"
  उन्होंने कहा कि पहले भी अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की अपहरण व हत्या और पाकिस्तान में उनके धार्मिक स्थलों को अपवित्र करने या उनमें अनधिकृत रूप से प्रवेश करने की खबरें मिली हैं। कृष्णा ने कहा कि यह पाकिस्तान सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने नागरिकों के प्रति अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करे।
 

No comments:

Post a Comment