Expedia

click here

Saturday, May 5, 2012

आज से होगा सत्यमेव जयते का आगाज


आज से होगा आमिर खान के पहले टीवी शो का उद्धोष । सत्यमेव जयते की स्क्रीनिंग रविवार सुबह 11 बजे से होगी। शो के पहले एपीसोड की स्क्रीनिंग के लिए उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ गांवों का चयन किया गया है जिनकी आबादी एक हजार से भी कम है। यहां महज 12 फीसद घरों में टीवी सेट हैं। उत्तर प्रदेश के तीनों चयनित गांवों की आबादी तो एक हजार से भी कम है इस यह शो हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी दिखाया जाएगा। स्टार इंडिया की मार्केटिंग और संचार प्रमुख गायत्री यादव ने बताया कि इस शो से देश के आम लोगों का सरोकार है। आमिर की नजरे पहली स्क्रिनिंग पर मिलने वाली प्रतिक्रियाओं पर  गड़ी हुई हैं स्क्रीनिंग के लिए उन्नाव जिले के खन्नापुरवा-टिकरी गांव के अलावा लखनऊ के लालपुर सरौता और गोरखपुर के मानीराम गांव को भी चुना गया है। इसी तरह गुजरात के चेपा, मध्य प्रदेश के झुंकर और महाराष्ट्र के भिंगाड़ा और काहुपट्टा गांव का चयन भी शो के लिए किया गया है आमिर शो को ज्यादा से ज्यादा गांव के लोगों को दिखाना चाहते हैं। अगर पहली स्क्रीनिंग के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया अच्छी रही, तो अगला एपीसोड भी उन्हें दिखाएंगे यह शो हर रविवार सुबह 11 बजे स्टार प्लस और दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाएगा ।आमिर खान और चैनल का उद्देश्य सुदूरवर्ती गांवों के लोगों को इस कार्यक्रम से रू-ब-रू कराना है। इसीलिए उन्होंने गांवों में शो की स्क्रीनिंग की योजना बनाई है।


No comments:

Post a Comment