Expedia

click here

Saturday, May 5, 2012

नहीं चला प्रिंस ऑफ़ कोलकाता गांगुली का जादू


 अपने ही मैदान में हारे प्रिंस ऑफ़ कोलकाता ।  पुणे वॉरियर्स की जर्सी में गांगुली अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स से रोमांचक मुकाबले में 7 रन से पराजित हो गए।  साथ ही पुणे का प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता कठिन हो गया है।
 गंभीर (56) की अर्धशतकीय और ब्रेंडन मैक्कुलम (42) के साथ 113 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की बदौलत कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाए।बाद का कोई भी बल्लेबाज कोई कमाल नही दिखा पाया । जवाब में उतरी पुणे वॉरियर्स की टीम खराब शुरुआत के बाद कोलकाता की कसी हुई गेंदबाजी की वजह से 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। गार्डन्स का मैदान सौरव गांगुली के लिए बेवफा निकला ।गांगुली ने 4 चौके और एक छक्का जमाकर घरेलू दर्शकों में जोश भर दिया था। मैथ्यूज के क्रीज पर जमे रहने तक बाद पुणे की उम्मीदें कायम थीं। इस बार सुनील नरेन ने 19वें ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 4 रन देकर पुणे पर दबाव बना दिया। सुनील ने अपने चार ओवर के स्पेल में बेहद कंजूसी से गेंदबाजी की और 1 मेडन रखते हुए 13 रन देकर 1 विकेट भी हासिल किया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पुणे के 55 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद एंजेलो मैथ्यूज (35) ने सौरव गांगुली (36) के साथ छठे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन रजत भाटिया ने गांगुली को इकबाल के हाथों कैच कराकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। गांगुली एक बार फिर अपनी टीम के लिए अनलकी साबित हुए।

No comments:

Post a Comment