Expedia

click here

Friday, October 30, 2015

The World news: आठ मंत्री बर्खास्त, १३ मंत्रियो को दिलाएंगे शपथ

The World news: आठ मंत्री बर्खास्त, १३ मंत्रियो को दिलाएंगे शपथ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रस्ताव पर राज्यपाल नईक ने मंत्रिमंडल से आठ मंत्रियो को बर्खास्त कर दिया ! इसके साथ ही साथ नौ मंत्रियो के वि...

आठ मंत्री बर्खास्त, १३ मंत्रियो को दिलाएंगे शपथ

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रस्ताव पर राज्यपाल नईक ने मंत्रिमंडल से आठ मंत्रियो को बर्खास्त कर दिया ! इसके साथ ही साथ नौ मंत्रियो के विभाग छीनकर उन्हें विभागहीन बना दिया ! स्टाम्प, न्याय शुल्क, पंजीयन और नागरिक सुरक्षा मंत्री राजा महेन्दर  सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण, विकलांग कल्याण मंत्री अम्बिका चौधरी, रेशम उधोग मंत्री शिव कुमार बोरिया, खादी ग्रामोधोग मंत्री नारद राय एवं शिक्षा मंत्री शिवाकांत ओझा शामिल है! राज्यपाल राम नाईक ने आज इस बात की पुष्टि कर दी है कि राजभवन में ३१ अक्टूबर को नए मंत्रियो को शपथ दिलाई जाएगी! मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने वाले मंत्रीओ की सूचि इस प्रकार है  मुस्लिम कोटे से:-1-आशु मलिक,2-उमर अली ख़ान,3-ग़ुलाम मौहम्मद,4-शादाब फातिमा,5-ग़ज़ाला लारी,इन संभावित पांच नामों में से 2 नामों का कटना तय है  नए विधायकों में:- 1-अशोक वाजपेयी, 2-मदन चौहान, 3-राकेश छर्रा, 4-राधेश्याम सिंह, 5-दीपनारायण सिंह, 6-विशंभर यादव, 7-रघुराज शाक्य, 8-अरुण वर्मा, 9-दीपक यादव, 10-ललई यादव, 11-नरेश उत्तम, 12-उदय राज, 13-जयप्रकाश अंचल, 14-चौधरी वीरेन्द्र गुर्जर, 15-रामजतन राजभर के नाम की चर्चा है
पूर्व में बर्ख़ास्त किए गए 2 राज्यमंत्रियों को फिर मिल सकता है मौक़ा:- 1-पवन पांडेय, 2-मनोज पारस,
के नाम की चर्चा:-)
महिला कोटे से:- 1-डा रश्मि आर्य, 2-मधु गुप्ता, 3-रुचि वीरा, 4-सरोजनी अग्रवाल, 5-शादाब फातिमा, 6-ग़ज़ाला लारी, के नाम की चर्चा:-)
 मौजूदा राज्यमंत्रियों का होगा प्रमोशन:- 1-यासर शाह, 2-नितिन अग्रवाल, 3-कमाल अख़्तर, 4-अरविंद सिंह गोप, 5-रामसकल गुर्जर के नाम की चर्चा:-)

Tuesday, October 20, 2015

The World news: भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ बदसलूकी का मामला

The World news: भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ बदसलूकी का मामला: टीम इंडिया के स्पिनर अमित मिश्रा को बेंगलुरू पुलिस ने नोटिस भेजा  है।  पुलिस के अनुसार अमित मिश्रा ने बेंगलुरू में होटल के कमरे में ए...

भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ बदसलूकी का मामला

टीम इंडिया के स्पिनर अमित मिश्रा को बेंगलुरू पुलिस ने नोटिस भेजा  है।  पुलिस के अनुसार अमित मिश्रा ने बेंगलुरू में होटल के कमरे में एक महिला के साथ बदसलूकी की थी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 (हाथापाई और अपशब्‍दों के इस्‍तेमाल) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामला पिछले महीने का है  महिला ने पिछले महीने अशोक नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि जब वह मिश्रा से उनके होटल के कमरे में मिलने गई तो इस क्रिकेटर ने उनके साथ बदसलूकी की थी। फ़िलहाल पुलिस उपायुक्त ने एक हफ्ते के भीतर पेश होने के लिए कहा है अगर वे ऐसा नहीं करते तो उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी

 

Saturday, October 17, 2015

The World news: राजकोट में जीत के उद्देश्य से उतरेगी टीम इंडिया

The World news: राजकोट में जीत के उद्देश्य से उतरेगी टीम इंडिया: लगातार मिल रही हार की वजह से आलोचनाओ का शिकार हुए धोनी ने साबित कर ही दिया की शेर शेर ही होता है भले ही वो सोया क्यों ना हो  इंदौर वनडे में...

राजकोट में जीत के उद्देश्य से उतरेगी टीम इंडिया

लगातार मिल रही हार की वजह से आलोचनाओ का शिकार हुए धोनी ने साबित कर ही दिया की शेर शेर ही होता है भले ही वो सोया क्यों ना हो  इंदौर वनडे में धोनी की कप्तानी में खेले गए मैच में नाबाद 92 रन की पारी खेलकर धोनी ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। बदौलत भारत ने सम्मानजनक लक्ष्य रखा था, बाद में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने भारत को जीत दिलाई। इंदौर में मिली जीत टीम इंडिया के साथ-साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिये भी संजीवनी की तरह है।

राजको़ट वनडे में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरिज में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी। धोनी जानते है कि दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के सामने वे आत्ममुग्ध नहीं रह सकते हैं और किसी भी तरह की ढिलाई उन्हें भारी पड़ जाएगी।
हाई स्कोरिंग ग्राउंड माने जाने वाले राजकोट की पिच पर भारतीय गेंदबाजों को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
स्टेन के अलावा मोर्ने मोर्कल और युवा कैगिसो रबादा अपनी अतिरिक्त तेजी और उछाल से बल्लेबाजों को परेशानी में डालते रहे हैं। यदि उनके तेज गेंदबाज खंडेरी स्टेडियम में नहीं चलते हैं तो फिर इमरान ताहिर और डुमिनी जैसे स्पिन गेंदबाजों की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। ऐसे में रोहित शर्मा और धोनी जैसे बल्लेबाजों को रोकना आसान नहीं होगा क्योंकि पिच बल्लेबाजों के अनुकूल लगती है। 
 आयोजकों की सबसे बड़ी चिंता हालांकि पाटीदार अनामत आंदोलन समित के नेता हार्दिक पटेल की धमकी है जिन्होंने मैच के दौरान व्यवधान डालने और उससे पहले टीमों के रास्ते रोकने की धमकी दी है। इसलिये मैच के लिये स्टेडियम ही नहीं बल्कि शहर में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उम्मीद की जा रही इंदौर वनडे की तरह राजकोट में भी धोनी ब्रिगेट कमाल दिखाएगी      



The World news: मैगी की होगी फिर से वापसी

The World news: मैगी की होगी फिर से वापसी: कुछ महीनो पहले मैगी की बिक्री पर रोक लगा दी गयी थी मैगी में अधिक मात्रा में पाये जाना वाला  सीसा और एमएसजी एक खतरनाक बीमारी को जन्म देता ह...

मैगी की होगी फिर से वापसी

कुछ महीनो पहले मैगी की बिक्री पर रोक लगा दी गयी थी मैगी में अधिक मात्रा में पाये जाना वाला  सीसा और एमएसजी एक खतरनाक बीमारी को जन्म देता है हाल ही में नेस्ले ने बताया कि तीन प्रयोगशालाओं में मैगी के सभी नमूने जांच में खरे पाए गए और नूडल सुरक्षित है।एक बयान में कहा कि हाल ही में बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक, सभी तीन प्रयोगशालाओं से परिणाम मिल चुके हैं। कंपनी के बयान में कहा गया है, "छह किस्मों के सभी 90 नमूने तीन प्रयोगशालाओं की जांच में सही पाए गए। इनमें सीसे की मात्रा सीमा से काफी कम है।"कंपनी ने यह वादा किया कि वह भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण तथा अन्य योग्य एजेंसियों के साथ सहयोग करती रहेगी।
इस रिपोर्ट के बाद कंपनी जल्द ही मैगी का उत्पादन फिर से शुरू कर देने की तैयारी करना चाहती है, जिसे सीसा और एमएसजी की अधिक मात्रा की रपट के बाद लगाए गए रोक के बाद बंद करना पड़ा था।


Monday, October 12, 2015

The World news: एड्स से बचाएगा गाय का दूध

The World news: एड्स से बचाएगा गाय का दूध: जिस गाय के मांस खाने के ऊपर हिंदुस्तान में बहस छिड़ी हुई है  उसी गाय के दूध से इंसान को एक नया जीवनदान मिल सकता है  वाशिंगटन में हुए शोध के ...

एड्स से बचाएगा गाय का दूध

जिस गाय के मांस खाने के ऊपर हिंदुस्तान में बहस छिड़ी हुई है  उसी गाय के दूध से इंसान को एक नया जीवनदान मिल सकता है  वाशिंगटन में हुए शोध के अनुसार गाय का दूध नवजात शिशुओ को एड्स से बचाएगा  गाय के दूध में पाया जाने वाला एक प्रकार का प्रोटीन एड्स जैसे घातक रोग से लड़ने में सक्षम है पेसिल्वेनिआ विश्वविधायल में किये गए परिक्षण के अनुसार एड्स के लिए मौजूदा समय में इस्तेमाल किये जाने वाली दवाइयों में कई प्रकार के साइड इफ़ेक्ट सामने आये है पानी में कम घुलनशील और इसमें पाये जाने वाले गैस्ट्रोइंटेस्टीनल द्रव के कारण यह कई प्रकार की परेशानियों का कारण बन रही है इससे होने वाली परेशानी को गाय के दूध में पाये जाने वाले एक प्रकार  के प्रोटीन के जरिये हल किया जा सकता है

Friday, October 9, 2015

The World news: हिन्दु - स्तानी है हम

The World news: हिन्दु - स्तानी है हम: हिंदुस्तानी यानि हिंदुत्व की रक्षा करने वाला नागरिक जो अपने हिंदुस्तान के लिए, उसकी सुरक्षा लिए अंग्रेजो तक से  युद्ध कर चुका हो या कहे की...

हिन्दु - स्तानी है हम

हिंदुस्तानी यानि हिंदुत्व की रक्षा करने वाला नागरिक जो अपने हिंदुस्तान के लिए, उसकी सुरक्षा लिए अंग्रेजो तक से  युद्ध कर चुका हो या कहे की क र चुका है क्या हिन्दु क्या मुस्लिम सभी ने देश को स्वत्रंत कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया  लेकिन आज उस एकता को ना जाने हमने कहा खो दिया आजकल एकता शब्द कही दिखता है तो बस लड़ाई झगडे में कुछ दिन पहले एक हत्या कांड ने हिन्दू मुस्लिम में फिर कही न कही एक लो सी जला दी है जिसमे हर इंसान अपनी इंसानियत छोड़ मजहब के साथ चलना चाहता है 

दादरी के बिसहाड़ा गाव का पूरा मामला कुछ न्यूज़ चैनल्स और अखबारों के अनुसार इस प्रकार  है जिसकी वजह से हिंदुस्तानी शब्द कही खो सा गया है 

दादरी के बिसहाड़ा गाव का निवासी इखलाक  वेल्डिंग का काम करता है उसने रात पौने 10 बजे एक काली पिन्नी गाँव के बाहर कूड़े पर फेंक दी ।।
वही दूसरी और कुछ लड़के अपने एक मित्र महेंद्र फौजी जो ट्रेनिंग की छुट्टी काटकर फ़ौज़ में वापिस जाने वाला था उसकी ख़ुशी के शराब पी रहे थे ।।
अचानक से एक कुतिया उस पिन्नी को उठा लायी और उसमे से हड्डियां बाहर आ गयी ।उन लड़को ने देखा तो लंबी हड्डिया देखकर अचरज हुआ । और पूरी पिन्नी को उठाकर डॉक्टर के पास ले गए । उसने कटा हुआ कान देखकर बताया की ये गाय की बछिया है ।
बस गुस्से का
पारा  न रहा अपना आपा खो चुके वो लड़के चुपचाप  हर मुसलमान के घर में तलाशी लेने चले गए । जब इखलाक के घर में गए तो उसने मना किया और कहा की ईद वाला सब सामान ख़त्म कल आना ।लेकिन फिर भी जबरदस्ती करके लड़के अंदर घुस गए ।और फ्रिज खोल दिया जिसमे कुछ खाल और 3 भगोना भरके मांस मिला । बस तभी उस फौजी ने बाप बेटे को गाँव बीच में ले जाकर बाँध मानवता की सारी हदें पार कर बाप बेटे को ऐसे मारा जैसे धोबी कपडे पीटता है । जिससे उनकी हालत गंभीर हो गयी ।और नॉएडा कैलाश हॉस्पिटल में मौत भी। ये तो था एक पक्ष जिसमे ये सामने आया की किस तरह कुछ लड़के कानून को अपने हाथ में लेते है 
दादरी घटना का एक और पक्ष है जिसे शायद अभी तक दिखाया नहीं गया 
दादरी घटना में  एक लड़का  जिसका नाम राहुल यादव है उसको गोली भी लगी है राहुल यादव ही वह इंसान है जिसका बछड़ा चुरा कर काटा गया है,,


जिस लड़के को गोली लगी उसका कही भी जिकर तक नहीं किया गया कि उसको अख़लाक़ के लड़के दानिश ने गोली क्यों मारी और गोली अख़लाक़ के मरने से पहले लगी या बाद मैं? और सबसे बड़ी बात अख़लाक़ के घर हथियार कहा से आये?
क्या इस कहानी को सांप्रदायिक बनाने के लिए सही कहानी को छुपाया गया ताकि धर्म जाति के नाम पर सांप्रदायिक दंगे फैलाये जा सके 
अब तो साफ़ साफ़ पता चल रहा है इस कहानी को जान बूझ कर साम्प्रदायिक बनाया गया है मीडिया और कुछ सेक्युलर पार्टियो के द्वारा।
ऐसे घटनाक्रमों को देखकर लगता है जैसे हिंदुस्तानी कही खो सा गया है हिंदुस्तान में रहने वाला हर शख्स हिंदुस्तानी सब को एक जैसे अधिकार दिए गए है तो हिंदुस्तान की मान मर्यादा का दायित्व भी सब के लिए एक सामान है पर न जाने क्यों कुछ धर्म के ठेकेदार अपना कारोबार चलाने के लिए हिंदु स्तानी को दो भागो में बाट देते है जिसका प्रभाव न सिर्फ देश की एकता पर पड़ता है बल्कि बहर के वो दुश्मन देश जो हमेशा हिंदुस्तान को नुकसान पहुचाने में लगे रहते है सक्रिय हो जाते है