देश में अब तक का सबसे महंगा ऑफिस का रिकोर्ड अब सिटी बैंक के नाम हो गया है। बैंक ने हाल ही में 950 करोड़ रूपये खर्च करके बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 3 लाख वर्गफुट स्पेस खरीदा है।क्यों कोई इतना महंगा ऑफिस बनाएगा और कितनी लगत होगी इसकी बताते है ये सौदा 30,000 रुपये प्रति वर्गफुट के भाव पर हुआ है। सिटी बैंक ने बीकेसी में 12 मंजिली इमारत फर्स्ट इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर में 6 फ्लोर खरीदे हैं।
इस सौदे की अहमियत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि मंदी की गहराती आशंका के बीच बड़ी से बड़ी कंपनियां अपने खर्चों में कटौती कर रही हैं और सीमित संसाधनों में काम चलाने की कोशिश कर रही हैं।इस बिल्डिंग को टीसीजी अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर और अमेरिका की रियल्टी कंपनी वोरनाडो रियल्टी ट्रस्ट ने मिलकर बनाया है।

No comments:
Post a Comment