Expedia

click here

Sunday, April 15, 2012

मैच के बीच फुटबालर की दिल के दोरे से मौत

 लिवोर्नो के मिडफील्डर पीयरमारियो मोरोसिनी का दिल का दौरा पडने से निधन हो गया| इटली में पेसकारा के खिलाफ मैच के दौरान मोरोसिनी को मैच के 31वें मिनट में दर्द की शिकायत हुई और फिर वह मैदान पर गिर पडे। कार्डियोलाजिस्ट इडोयार्डो डीब्लासियो ने जब 25 वर्षीय मोरोसिनी के निधन की पुष्टि की तो यहां अस्पताल के बाहर खडे खिलाडियों और दर्शकों की भीड अपने आंसुओं को रोक नहीं पाई।इस खबर से देश और पुटबाल जगत शोक में डूब गया है। जिसके कारण देश में सप्ताह के अंत में होने वाले सभी मैचों को रद्द कर दिया गया है। एंबुलैंस के सामने कार खडी होने के कारण वह कुछ मिनट देरी से पहुंची जिससे खिलाडी को अस्पताल ले जाने में देर हो गई।

No comments:

Post a Comment