Expedia

click here

Sunday, April 29, 2012

आज करेंगी नूपुर तलवार सरेंडर

 सोमवार को नूपुर तलवार गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट में आरुषि हत्याकांड केस में सरेंडर करेंगी। सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर की याचिका रद्द करते हुए उन्हें ये आदेश दिया था कि वे गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट में आज हाजिर होने का आदेश दिया है।

 नूपुर की गिरफ्तारी का रास्ता अब साफ हो गया है। नूपुर जब सीबीआई कोर्ट में पेश होंगी तो उन्हें वहां से जमानत नहीं दी जा सकती और ऐसे में न्यायिक हिरासत में ही भेजा जा सकता है। आशा की जा रही है की इस बार इस केस का कोई फैसला हो पायेगा.

No comments:

Post a Comment