काबुल में बड़ा आतंकी हमला हुआ है।अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जगह-जगह कम से कम 12 बड़े धमाके हुए हैं। आतंकवादियों ने एक होटल पर कब्जा कर लिया। आत्मघाती हमलावरों ने डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में विस्फोट और गोलीबारी की।देश की संसद में भी आतंकी हमलावर घुस गए हैं।हालांकि अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों ने संसद में घुसने की कोशिश जरूर की, पर उन्हें सुरक्षा बलों ने रोक लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आतंवादी घातक हथियारों से लैस थे और उन्होंने विभिन्न इलाकों में गोलीबारी की।आतंकवादियों ने वजीर अकबर खान इलाके में स्थित 'काबुल स्टार होटल' पर हमला किया। यह पंचसितारा होटल अमेरिकी दूतावास, आईएसएफ के मुख्यालय, तुर्की के दूतावास, राष्ट्रपति आवास, ईरानी दूतावास और कई अन्य राजनयिक कार्यालयों के निकट है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आत्मघाती हमलावरों ने 'काबुल स्टार होटल' को अपने कब्जे में ले लिया है। इसमें गोलीबारी की खबर भी है। पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है।

No comments:
Post a Comment