पूरी दुनिया से अलग हटकर अपने बच्चों को किसी औरत की तरह जन्म देने के कारण 'द प्रेगनेंट मैन' के नाम से मशहूर थॉमस बिएटी की फैमिली लाइफ काफी डिस्टर्ब हो गई है। उन्हें इसी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।कि अब अपनी वाइफ नैन्सी से अलग हो रहे हैं।दरअसल थॉमस जन्म से लड़की था। 20 साल की होते-होते उसे लगने लगा कि वह लड़की के शरीर में लड़का है और उसने पुरुष बनने का फैसला किया। इसी दौर में उसकी मुलाकात बॉडी बिल्डर नैन्सी से हुई थी।11 साल बड़ी नैन्सी से नौ साल पहले उसने शादी की थी। उसके इस फैसले की वजह से कई बार दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुरुष बनने के बाद भी अपने गर्भाशय को उसने नहीं हटवाया था।पत्नी के बच्चा न होने पर बाद में थॉमस बिएटी ने तीन बच्चों सुसान, ऑस्टिन और जेनसन को जन्म दिया। बिएटी के मुताबिक जेंडर बदलवाने में हजारों डॉलर खर्च हुआ। बच्चे पैदा करने पर उससे भी ज्यादा। मुझे अपने बच्चों के नाम के आगे पिता के रूप में अपना नाम दर्ज कराने के लिए वकील रखना पड़ा। अथॉरिटी का कहना था कि मैं मां हूं, क्योंकि मैंने बच्चों को जन्म दिया है। वे इतने कन्फ्यूज थे कि मेरी पत्नी नैन्सी को पिता बनाने पर आमादा हो गए थे। इन्हीं सब बातों का असर हमारी लाइफ पर पड़ा है और अब हम अलग हो रहे हैं। यह सच उसने टीवी शो 'द डॉक्टर्स' में बताया है।
बिएटी का कहना है कि कुछ लोग उन्हें हैरत से देखते थे लोगों ने तो ये आरोप भी लगा दिए कि वह पैसा बनाने के लिए यह सब कर रहा हैबिएटी का कहना है कि मैंने इससे पैसा तो बनाया, लेकिन इस 'तमाशे' में मेरी प्रिंटिंग प्रेस बंद हो गई।
No comments:
Post a Comment