नाइजीरिया की पुलिस ने एक गैरकानूनी अनाथाश्रम में छापेमारी की । वहां कथित तौर पर जबरदस्ती रखी गयीं लडकियों को छुडाया. वहा इन लडकियों को यहां बच्चों को जन्म देने के लिए रखा गया था, बाद में उनके बच्चों को बेच दिया जाता था.चार अप्रैल को हुए छापेमारी अभियान में सात लडकियों को छुडाया गया. यहां कोई बच्चा बरामद नहीं हुआ.
सहायक पुलिस अधीक्षक ओएकाची ओरजी ने कहा कि मामले के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. इनमें अनाथाश्रम का मालिक, उसकी पत्नी और उसका एक सहयोगी शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग लडकियों को 445 अमेरिकी डॉलर की राशि देने का वादा कर उन्हें गर्भवती होने के लिए कहते थे. यह राशि उन्हें बच्चे के जन्म के बाद दी जाती थी. यह बच्चे कर्मकांडियों और नि:संतान दंपतियों को बेच दिए जाते थे.
उन्होंने कहा, हमने उरुआह इलाके में सूचना मिलने के बाद यह छापेमारी की. ओरजी ने कहा कि 18 से 20 साल के उम्र की सात लडकियों को छुडाया गया, इनमें से तीन लडकियां गर्भवती थीं.
पश्चिमी अफ्रीका में बच्चों को उनके परिवार से आलग कर खदानों, फैक्ट्रियों और घरों में नौकर की तरह काम करने के लिए ले जाया जाता है. बाकियों को देह व्यापार में झोंक दिया जाता है, कुछ को प्रताडित किया जाता है या काला जादू के कर्मकांडों के नाम पर उनकी बलि दे दी जाती है.मानव तस्करी का कारोबार तेजी से फैल रहा है
कई महीने पहले भी 32 गर्भवती किशोर लडकियों को दक्षिणी नाइजीरिया के एक संगठन के स्थलों से छुडाया था. संगठन पर इन लडकियों पर अपना बच्चा बेचने के लिए दबाव डालने का आरोप लगा था.नाइजीरिया में ऐसे कई बेबी फैक्टरी पाए गए हैं जहां बच्चों को अकसर नि:संतान दंपतियों को बेच दिया जाता है. बच्चे को जन्म दे चुकी एक लडकी ने कहा, डॉक्टर ने मुझे 445 अमेरिकी डॉलर दिए. बच्चे के जन्म के तुरंत बाद बच्चा मुझसे ले लिया गया. इससे पहले भी पिछले साल अक्टूबर में पुलिस ने दक्षिणी राज्य अनामबरा में एक घर में किशोर उम्र की 17 गर्भवती लडकियां पायी थीं.

nice one accha hua pakdi gyi vrna pta nhi or kitni ladkiya fasti
ReplyDeletethis was so bad for girls kyu karte h ye esa
ReplyDeletethis really a bad news
ReplyDelete