Expedia

click here

Monday, April 23, 2012

राजकुमार की बेटी वास्तविकता के खिलाफ की गयी शिकायत

प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार की बेटी वास्तविकता के खिलाफ मुंबई स्थित वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शाहिद कपूर ने शिकायत दर्ज कराई|वे नहीं चाहते थे की वास्तविकता ‍के खिलाफ पुलिस में जाए, लेकिन जब वास्तविकता की हरकतें बढ़ने लगी तो उन्हें न चाहते हुए भी यह कदम 
उठाना पड़ा।
क्यूंकि कि वास्तविकता हर जगह उनका पीछा करने के अलावा उनकी बीवी होने का दावा भी करती है।  वास्तविकता के  पास न्यूयॉर्क से आर्टस में डिग्री हासिल है, लेकिन वह शाहिद के प्रति क्रेजी है।बात तब और बढ़ गई जब वास्तविकता ने शाहिद के यारी रोड स्थित बिल्डिंग राज क्लासिक के निकट घर ले लिया।वास्तविकता ‘एट’ नामक फिल्म में बतौर हीरोइन काम भी कर चुकी हैं।इसके बाद वे शाहिद की बिल्डिंग के आसपास मंडराने लगी। शाहिद जहां शूटिंग करते वह वहां पहुंच जाती। यह बात वास्तविकता के घर वालों को भी पता चली तो उसकी मां ने शाहिद 
से माफी भी मांगी। 

No comments:

Post a Comment