चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने बताया की चुनाव आयोग ने यूपी सहित पांच राज्यों में चुनाव की तारीख घोषित कर दी है उत्तर प्रदेश में 403 विधान सभा सीटो पर विधान सभा चुनाव होने है.एससी उम्मीदवारो के लिए यूपी में 85 सीटे आरक्षित की गयी है.चुनाव 4 फरवरी, 8 फरवरी, 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी, 28 फरवरी को होंगे। उत्तर प्रदेश में चुनाव सात चरणों में होंगे. कुल 128112 बूथों पर सात चरणों में मतदान होंगे.चुनाव के नातिजो की घोषणा 4 मार्च को कर दी जाएगी.सभी जगह चुनावों इवीएम मशीन के जरिए होंगे।


No comments:
Post a Comment