Expedia

click here

Thursday, December 15, 2011

जेल भरो आन्दोलन में अन्ना देंगे अपनी गिरफ़्तारी

अन्ना ने कहा की अगर लोकपाल बिल पेश नही किया गया तो वो फिर अनशन पर बैठेंगे .उनका अनशन २७ दिसम्बर से ही शुरू होगा और अनिश्चितकालीन होगा. और यदि इससे भी सरकार नही मानी तो १ जनवरी से विरोधी सांसदों के घर के बाहर प्रदर्शन कर समर्थक अपनी गिरफ़्तारी कराएँगे.जेल आन्दोलन शुरू करते हुए वह खुद अपनी गिरफ़्तारी कांग्रेस प्रमुख सोनिया गाँधी और कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी के घर के सामने देंगे. अन्ना ने यह अपील की है कि यदि समय कि कमी क़ी वजह से संसद में लोकपाल बिल पास नही हो पा रहा है. तो सरकार शीतकालीन सत्र क़ी अवधि बढाये और लोकपाल बिल आवश्य पास करे.
पूरे देश में १ जनवरी से जेल भरो आन्दोलन शुरू होगा और लोग विरोधी सांसदों के घरो के बाहर प्रदर्शन कर अपनी गिरफ़्तारी देंगे.अब देखना यह होगा क़ी अन्ना के  अनशन और जेल भरो आन्दोलन से सरकार डरती है या नही.क्या अन्ना लोकपाल बिल पास करा पायेंगे. 
आपका क्या विचार है अपने विचार हमे लिख कर भेजिये. आप अपने विचार हमे कमेन्ट बॉक्स के द्वारा भेज सकते है .    

जागो इंडिया जागो 

No comments:

Post a Comment