
आज ४५ शहरों में अन्ना के समर्थको द्वारा अनशन किया जायेगा. दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना देंगे अन्ना. लोकपाल बिल लाने के लिए एक बार फिर अन्ना अनशन पर बैठेंगे. अन्ना के साथ उनके समर्थक भी है जो विभिन्न शहरों में सांकेतिक अनशन पर बैठेंगे.अपनी टीम के सदस्यों के साथ अन्ना ने आज सुबह ही राजघाट पर महात्मा गाँधी की समाधि पर श्रदांजलि दी. आज देश का हर वो इंसान जो देश से प्यार करता है अन्ना के साथ है चाहे वह ओटो चलने वाला हो या सब्जी बेचने वाला या फिर कॉलेज का छात्र. आज हम भी अन्ना के साथ है
अन्ना तुम संघर्ष करो हम भी तुम्हारे साथ है
No comments:
Post a Comment