मुंबई के एमएमआरडीए मैदान से एक बार फिर अन्ना ने हुंकार भरी और कहा कि एक सशक्त लोकपाल विधेयक पर सरकार हम लोगों से धोखाधड़ी कर रही है। अन्ना ने कहा की धोखा सिर्फ मेरे साथ ही नही देश की जनता के साथ भी किया जा रहा है इसके खिलाफ जंग जारी रहेगी.
आंदोलन के मंच से देश की जनता को संबोधित करते हुए अन्ना ने कहा कि दिल्ली की संसद से देश की जनता (जन संसद) बड़ी है। एक मजबूत लोकपाल देश को हर हाल में चाहिए। अगर सरकारी लोकपाल आया तो यह सिर्फ कोर्ट में केसों की संख्या ही बढ़ाएगा। अन्ना ने कहा कि जनलोकपाल के बाद राइट टू रिजेक्ट के लिए लड़ना है। राइट टू रिजेक्ट कानून बना तो गुंडे लोग चुनकर संसद नहीं पहुंचेंगे। अन्ना ने कहा कि हम किसी कीमत पर नहीं झुकेंगे, चाहे जेल क्यों न जाना पड़े।
अन्ना ने कहा की हमारी सरकार से मांग है कि सीबीआई को स्वतंत्र करो और नया लोकपाल बिल लेकर आओ।अन्ना ने कहा कि मुझे मौत से डर नहीं लगता। मेरा जीवन देश को समर्पित है। भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी और देश की यह जंग जारी रहेगी।
अन्ना ने कहा कि मै मरते दम तक देश की भलाई के लिए काम करूँगा और इस लक्ष्य को पाने के लिए उन्हें जान जाने की परवाह भी नहीं है।
अन्ना ने कहा की जब भी मै मरूं तो देश के लिए मरूं। मरते दम तक मैं देश की भलाई के लिए काम करूंगा।
अन्ना ने कहा कि मैं इधर पांच साल से भ्रष्टाचार के लिखाफ लगातार लड़ता रहा हूं और किसी से कुछ लिया नहीं। मेरे पास एक थाली है, एक बिस्तर है और एक मंदिर के भीतर सोने के लिए थोड़ी जगह मिल जाती है। पिछले 35 वर्षों में मैं अपने परिवार के पास नहीं गया, अब तो समूचा देश ही मेरा परिवार है।
अनशन स्थान पर पुह्चने से पहले जुहू के समुद्र तट पर गए, जहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। जुहू समुद्र तट से शुरू हुई रैली में लोग जुड़ते गए और अन्ना हजारे बड़ी संख्या में आए लोगों के साथ अनशन स्थल पर पहुंचे।
अन्ना का अनशन जारी है और पूरा देश अन्ना के साथ है देखना होगा की क्या सरकार अन्ना के सामने झुकती है या नही?
क्या सरकार एकं बार फिर धोखा करेगी अन्ना और देश की जनता के साथ या फिर अन्ना का अनशन वाकई में एक फिर परिवर्तन ला पायेगा .

No comments:
Post a Comment