Expedia

click here

Monday, December 26, 2011

संसद में हो सकता है भारी हंगामा

संसद में लोकपाल बिल को लेकर भरी हंगामा होने की आशंका है जहा  सरकार लोकपाल बिल पास करना चाहती है वही विपक्ष इसमें संशोधन करना चाहता है.
विपक्ष के दावपेंच  
बीजेपी इसमें छह संशोधन पेश कार सकती है.जिसमे पार्टी की तीन प्रमुख मांगे है.

  1. सीबीआई सरकार के दायरे से बाहर हो.
  2. लोकपाल को चुनने का आधिकार सरकार के हाथ में नही होना चाहिए.
  3. वह उससे हठा भी ना सके
इनके अलावा, अल्पसंख्यक और धर्म आधारित आरक्षण हटाना, ग्रुप सी अफसरों को सीवीसी की बजाय लोकपाल के दायरे में लाने पर भी संशोधन पेश किए जा सकते हैं। 
4 मुद्दों पर है तकरार 
-लोकपाल बेंच में माइनॉरिटी कोटे को लेकर बीजेपी और एसपी-आरजेडी में ठनी हुई है। यूपीए जो भी फैसला ले, बात बिगड़ेगी। इस कोटे का कानूनी स्थिति पर भी सवाल। 

-बीजेपी और रीजनल पार्टियां राज्यों में लोकायुक्त मॉडल थोपने के सख्त खिलाफ। आर्टिकल 253 की बजाय 252 के तहत लाने की डिमांड। राज्यों के हक की दुहाई। 

-बीजेपी सीबीआई को सरकारी कंट्रोल से बाहर लाने पर अड़ी। अगर सरकार ने बदलाव नहीं किया तो सपोर्ट नहीं मिलेगा। बदलाव किया तो रीजनल पार्टियां भड़क जाएंगी। 

-लोकपाल की पावर को लेकर भारी मतभेद। कुछ पार्टियां इसे ज्यादा पावर देने के हक में, लेकिन एसपी-आरजेडी इतनी पावर भी नहीं चाहतीं। 

देखना होगा की क्या फैसला होता है सरकार का और क्या अन्ना पार्टी और देश की जनता को यह फैसला मंजूर होगा.

No comments:

Post a Comment