संसद में लोकपाल बिल को लेकर भरी हंगामा होने की आशंका है जहा सरकार लोकपाल बिल पास करना चाहती है वही विपक्ष इसमें संशोधन करना चाहता है.
विपक्ष के दावपेंच
बीजेपी इसमें छह संशोधन पेश कार सकती है.जिसमे पार्टी की तीन प्रमुख मांगे है.
4 मुद्दों पर है तकरार
-लोकपाल बेंच में माइनॉरिटी कोटे को लेकर बीजेपी और एसपी-आरजेडी में ठनी हुई है। यूपीए जो भी फैसला ले, बात बिगड़ेगी। इस कोटे का कानूनी स्थिति पर भी सवाल।
-बीजेपी और रीजनल पार्टियां राज्यों में लोकायुक्त मॉडल थोपने के सख्त खिलाफ। आर्टिकल 253 की बजाय 252 के तहत लाने की डिमांड। राज्यों के हक की दुहाई।
-बीजेपी सीबीआई को सरकारी कंट्रोल से बाहर लाने पर अड़ी। अगर सरकार ने बदलाव नहीं किया तो सपोर्ट नहीं मिलेगा। बदलाव किया तो रीजनल पार्टियां भड़क जाएंगी।
-लोकपाल की पावर को लेकर भारी मतभेद। कुछ पार्टियां इसे ज्यादा पावर देने के हक में, लेकिन एसपी-आरजेडी इतनी पावर भी नहीं चाहतीं।
देखना होगा की क्या फैसला होता है सरकार का और क्या अन्ना पार्टी और देश की जनता को यह फैसला मंजूर होगा.
विपक्ष के दावपेंच
बीजेपी इसमें छह संशोधन पेश कार सकती है.जिसमे पार्टी की तीन प्रमुख मांगे है.
- सीबीआई सरकार के दायरे से बाहर हो.
- लोकपाल को चुनने का आधिकार सरकार के हाथ में नही होना चाहिए.
- वह उससे हठा भी ना सके
4 मुद्दों पर है तकरार
-लोकपाल बेंच में माइनॉरिटी कोटे को लेकर बीजेपी और एसपी-आरजेडी में ठनी हुई है। यूपीए जो भी फैसला ले, बात बिगड़ेगी। इस कोटे का कानूनी स्थिति पर भी सवाल।
-बीजेपी और रीजनल पार्टियां राज्यों में लोकायुक्त मॉडल थोपने के सख्त खिलाफ। आर्टिकल 253 की बजाय 252 के तहत लाने की डिमांड। राज्यों के हक की दुहाई।
-बीजेपी सीबीआई को सरकारी कंट्रोल से बाहर लाने पर अड़ी। अगर सरकार ने बदलाव नहीं किया तो सपोर्ट नहीं मिलेगा। बदलाव किया तो रीजनल पार्टियां भड़क जाएंगी।
-लोकपाल की पावर को लेकर भारी मतभेद। कुछ पार्टियां इसे ज्यादा पावर देने के हक में, लेकिन एसपी-आरजेडी इतनी पावर भी नहीं चाहतीं।
देखना होगा की क्या फैसला होता है सरकार का और क्या अन्ना पार्टी और देश की जनता को यह फैसला मंजूर होगा.

No comments:
Post a Comment