अमेरिका से इलाज करा के लोटी सोनिया गाँधी ने पार्टी को संबोधित करते हुए कहा की अन्ना को प्रस्तावित बिल स्वीकार करना होगा .
अन्ना ने सोनिया गाँधी को मुहतोड़ जावाब देते देते कहा की प्रस्तावित विधेयक बेहद कमजोर है यह बिल जनता के साथ धौका है क्यूंकि इसमें ना तो सीबीआई है और ना ही ग्रुप सी के कर्मचारी.यदि जैसा हम चाहते है वैसा लोकपाल बिल बनता तो कई मंत्री जेल में होते अगर सीबीआई लोकपाल के दायरे में आती तो चिदंबरम जेल में होते.सरकार का लोकपाल बिल बेहद कमजोर है जनता इनको सबक जरूर सिखाएगी.
सोनिया गाँधी ने अन्ना की सेहत पर टिप्पड़ी की तो अन्ना ने ज़वाब में कहा की मेरी सेहत बिलकुल ठीक है मैं २७ दिसंबर से अनशन पर बैठूँगा और फिर जेल भरो आन्दोलन शुरू होगा.लोकसभा चुनाव के वकत भी हम देश भर में घूम घूम कर कांग्रेस का विरोध करेंगे . कांग्रेस ने हमारे साथ धोखा किया है इसका जवाब दिया जायेगा.
आपके विचार से
आपका समर्थन किसके साथ है टीम अन्ना के या सरकार के .आपके हिसाब से क्या लोकपाल बिल कमजोर है
या नही
पत्रकारों को संबोधित करते हुए सोनिया गाँधी ने कहा की यह आर-पार की लड़ाई है...मैं लड़ने के लिए हमेशा तैयार हु
अन्ना ने सोनिया गाँधी को मुहतोड़ जावाब देते देते कहा की प्रस्तावित विधेयक बेहद कमजोर है यह बिल जनता के साथ धौका है क्यूंकि इसमें ना तो सीबीआई है और ना ही ग्रुप सी के कर्मचारी.यदि जैसा हम चाहते है वैसा लोकपाल बिल बनता तो कई मंत्री जेल में होते अगर सीबीआई लोकपाल के दायरे में आती तो चिदंबरम जेल में होते.सरकार का लोकपाल बिल बेहद कमजोर है जनता इनको सबक जरूर सिखाएगी.
सोनिया गाँधी ने अन्ना की सेहत पर टिप्पड़ी की तो अन्ना ने ज़वाब में कहा की मेरी सेहत बिलकुल ठीक है मैं २७ दिसंबर से अनशन पर बैठूँगा और फिर जेल भरो आन्दोलन शुरू होगा.लोकसभा चुनाव के वकत भी हम देश भर में घूम घूम कर कांग्रेस का विरोध करेंगे . कांग्रेस ने हमारे साथ धोखा किया है इसका जवाब दिया जायेगा.
आपके विचार से
आपका समर्थन किसके साथ है टीम अन्ना के या सरकार के .आपके हिसाब से क्या लोकपाल बिल कमजोर है
या नही
अपने जवाब के लिए मेसेज बॉक्स में टाइप करे.

No comments:
Post a Comment