ऋतिक रोशन शूटिंग के दौरान जख्मी
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन क्रिश३ की शूटिंग के वक्त जख्मी हो गए है इस फिल्म में वह पापा राकेश रोशन को असिस्ट रहे थे. फिल्मीस्तान में हो रही शूटिंग में जब ऋतिक को चोट लगी तो फर्स्ट एड बॉक्स बॉक्स सेट पर ही मंगाया गया लेकिन चोट अधिक होने के कारण डॉक्टर को दिखाना पड़ा. चोट ऋतिक के हाथ में लगी जिससे उनका हाथ छिल गया.
No comments:
Post a Comment