Expedia

click here

Saturday, December 24, 2011

जेल भरो आन्दोलन में अब वेबसाइट के द्वारा पंजीकरण


 भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन चलाने अन्ना के साथ अब युवा भी जुड़ना चाहते है अन्ना के जेल भरो आन्दोलन को इन्टरनेट पर जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.युवा नववर्ष को  मोजमस्ती के बजाये अन्ना के साथ जेल में  मनाना चाहते है
जेल भरो आन्दोलन को सफल बनाने के लिए टीम अन्ना ने "जेलचलोडोटकॉम" नामक वेबसाइट बनायीं है.जिसमे टीम का उद्देश्य अधिक से अधिक युवा वर्ग को आकर्षित करना है २७ से ३०  दिसम्बर  तक अनशन चलेगा और उसके बाद जेल भरो आन्दोलन प्रारम्भ होगा जिसमे हजारो लोगो ने वेबसाइट के द्वारा पंजीकरण कराया है.वेबसाइट पर आन्दोलन की तारीख ३० दिसम्बर से १ जनवरी लिखी  हुई  जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने जेल जाने के लिए पंजीकरण कराया. हजारे ने 27 से 30 दिसम्बर तक अनशन के बाद जेल भरो आंदोलन चलाने की घोषणा की है। इस वेबसाइट लांच होने की सूचना मिलते ही लोग इस वेबसाइट पर टूट पड़े। इस वेबसाइट पर जेल भरो आंदोलन की तारीख 30 दिसम्बर से 1 जनवरी लिखी गई है।इस प्रकार हजारो युवाओ ने अपना नए साल का पहला दिन देश के नाम कर अन्ना के साथ जेल जाना  स्वीकार किया है.
ऑनलाइन के आलावा सन्देश भेज कर और मिस कॉल सेवा के द्वारा लोग अपना समर्थन अन्ना के साथ बता रहे है.

No comments:

Post a Comment