Expedia

click here

Wednesday, December 28, 2011

Breaking news: अन्ना ने अनशन ख़त्म किया

अन्ना  की बिगड़ते  स्वास्थय के कारण आज अन्ना अनशन ख़त्म करेंगे.        
 जेल  भरो  आन्दोलन  भी रद्द किया गया.
आन्दोलन के रद्द  होने का कारण लोगो का अन्ना का सहयोग न मिलना है. क्या अन्ना कमजोर  पड़ गये .
 क्यों अन्ना बार-बार सिर्फ कोंग्रेस  पर ही निशाना साधते है.
क्यों दुसरे  दिन भी भीड़ नही जुटी .


अन्ना ने कहा   की कल  जो लोकसभा में  हुआ उसके  बाद  अनशन और जेल भरो आन्दोलन का कोई  मतलब नही है. 
अन्ना के अनशन की शुरुआत से ही अन्ना को बुखार था 
डोक्टर  के मुताबिक अन्ना को बुखार  जायदा  है  यदि  अभी अनशन ख़त्म नही किया गया तो पानी की कमी की वजह से किडनी फेल  हो सकती है.
अन्ना ने कहा की कोंग्रेस के खिलाफ पांच  राज्यों में प्रचार करेंगे की ऐसे नेताओ को वोट मत करो. .
अन्ना ने  अपील  की  हर  नागरिक  को देश के  बारे में  सोचना  है
अन्ना ने कहा  की अनशन  भले  ही ख़त्म हो रहा  हो मगर जंग ख़त्म नही होगी  



No comments:

Post a Comment