Expedia

click here

Sunday, April 29, 2012

आज करेंगी नूपुर तलवार सरेंडर

 सोमवार को नूपुर तलवार गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट में आरुषि हत्याकांड केस में सरेंडर करेंगी। सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर की याचिका रद्द करते हुए उन्हें ये आदेश दिया था कि वे गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट में आज हाजिर होने का आदेश दिया है।

 नूपुर की गिरफ्तारी का रास्ता अब साफ हो गया है। नूपुर जब सीबीआई कोर्ट में पेश होंगी तो उन्हें वहां से जमानत नहीं दी जा सकती और ऐसे में न्यायिक हिरासत में ही भेजा जा सकता है। आशा की जा रही है की इस बार इस केस का कोई फैसला हो पायेगा.

Wednesday, April 25, 2012

The World news: 950 करोड़ का सबसे महंगा ऑफिस

The World news: 950 करोड़ का सबसे महंगा ऑफिस: देश में अब तक का सबसे महंगा ऑफिस का रिकोर्ड  अब सिटी बैंक के नाम हो गया है। बैंक ने हाल ही में 950 करोड़ रूपये खर्च करके बांद्रा-कुर्ला कॉम...

950 करोड़ का सबसे महंगा ऑफिस


देश में अब तक का सबसे महंगा ऑफिस का रिकोर्ड  अब सिटी बैंक के नाम हो गया है। बैंक ने हाल ही में 950 करोड़ रूपये खर्च करके बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 3 लाख वर्गफुट स्पेस खरीदा है।क्यों कोई इतना महंगा ऑफिस बनाएगा  और कितनी लगत होगी इसकी  बताते है ये सौदा 30,000 रुपये प्रति वर्गफुट के भाव पर हुआ है। सिटी बैंक ने बीकेसी में 12 मंजिली इमारत फर्स्ट इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर में 6 फ्लोर खरीदे हैं।
इस सौदे की अहमियत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि मंदी की गहराती आशंका के बीच बड़ी से बड़ी कंपनियां अपने खर्चों में कटौती कर रही हैं और सीमित संसाधनों में काम चलाने की कोशिश कर रही हैं।इस बिल्डिंग को टीसीजी अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर और अमेरिका की रियल्टी कंपनी वोरनाडो रियल्टी ट्रस्ट ने मिलकर बनाया है। 






Monday, April 23, 2012

The World news: राजकुमार की बेटी वास्तविकता के खिलाफ की गयी शिकायत...

The World news: राजकुमार की बेटी वास्तविकता के खिलाफ की गयी शिकायत...: प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार की बेटी वास्तविकता के खिलाफ मुंबई स्थित वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शाहिद कपूर ने शिकायत दर्ज कराई|वे नहीं चाहते थे क...

राजकुमार की बेटी वास्तविकता के खिलाफ की गयी शिकायत

प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार की बेटी वास्तविकता के खिलाफ मुंबई स्थित वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शाहिद कपूर ने शिकायत दर्ज कराई|वे नहीं चाहते थे की वास्तविकता ‍के खिलाफ पुलिस में जाए, लेकिन जब वास्तविकता की हरकतें बढ़ने लगी तो उन्हें न चाहते हुए भी यह कदम 
उठाना पड़ा।
क्यूंकि कि वास्तविकता हर जगह उनका पीछा करने के अलावा उनकी बीवी होने का दावा भी करती है।  वास्तविकता के  पास न्यूयॉर्क से आर्टस में डिग्री हासिल है, लेकिन वह शाहिद के प्रति क्रेजी है।बात तब और बढ़ गई जब वास्तविकता ने शाहिद के यारी रोड स्थित बिल्डिंग राज क्लासिक के निकट घर ले लिया।वास्तविकता ‘एट’ नामक फिल्म में बतौर हीरोइन काम भी कर चुकी हैं।इसके बाद वे शाहिद की बिल्डिंग के आसपास मंडराने लगी। शाहिद जहां शूटिंग करते वह वहां पहुंच जाती। यह बात वास्तविकता के घर वालों को भी पता चली तो उसकी मां ने शाहिद 
से माफी भी मांगी। 

Sunday, April 22, 2012

The World news: शुरू हुई राष्ट्रपति की रेस

The World news: शुरू हुई राष्ट्रपति की रेस: नए राष्ट्रपति का चुनाव जून में होना है। कांग्रेस पार्टी ने अगले राष्ट्रपति बनाने के लिए नए चेहरे की तलाश तेज कर दी है। इसके लिए कांग्रेस...

शुरू हुई राष्ट्रपति की रेस





नए राष्ट्रपति का चुनाव जून में होना है। कांग्रेस पार्टी ने अगले राष्ट्रपति बनाने के लिए नए चेहरे की तलाश तेज कर दी है। इसके लिए कांग्रेस नेतृत्व संभावित नामों पर चर्चा कर किसी एक पर सहमति बनाने में जुटा है। खासतौर पर ऐसे नाम का चयन करने की कोशिश हो रही हैं जिस पर ज्यादा से ज्यादा सहयोगी दल सहमत हो सकें। देश के अगले राष्ट्रपति के लिए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और प्रणब मुखर्जी तगड़े उम्मीदवार के तौर पर उभर रहे हैं |राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सरकार के पास संख्या की कमी के बाद उभर रहे समीकरणों से ये तय लग रहा है कि इस बार कोई गैर राजनीतिक उम्मीदवार ही देश का अगला राष्ट्रपति होगा।। रेस में मुलायम, शिवराज पाटिल और हामिद अंसारी भी हैं।  शरद पवार ने कहा है कि देश के अगले राष्ट्रपति के तौर पर कोई गैर-राजनीतिक व्यक्ति ही एक आदर्श पसंद हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस समेत दूसरे दलों को मात दे चुके मुलायम अब राष्ट्रपति चुनाव में भी अपनी बड़ी भूमिका साबित करना चाहते हैं।  राष्ट्रपति चुनाव जून में है, लेकिन रणनीतिक लिहाज से पार्टी ने अभी से दूसरे दलों को टटोलना शुरू कर दिया है। खास तौर पर उन दलों से जिन्हें कांग्रेस से परहेज है।मालूम हो कि मंगलवार से संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा शुरू हो रहा है। उस दौरान सभी दलों के प्रमुख नेता दिल्ली में होंगे। ये मुहिम तब और रफ्तार पकड़ेगी। इस बीच,बीजेपी भी राष्ट्रपति चुनाव पर अपने पत्ते खोलने से बच रही है। इस पद के अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो कांग्रेस के पास 31%, जबकि बीजेपी के पास 24 % मत हैं। इसलिए इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, एआईडीएमके, बीएसपी और बीजेडी की भूमिका अहम हो जाती है।बीजेपी की तरफ से कोई चौंकाने वाला नाम सामने आ सकता है। राष्ट्रपति पद के लिए सैम पित्रोदा और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का नाम अटकलों में है।

अपनी पत्नी से अलग हो रहा 'द प्रेगनेंट मैन'


 पूरी दुनिया से अलग हटकर अपने बच्चों को किसी औरत की तरह जन्म देने के कारण 'द प्रेगनेंट मैन' के नाम से मशहूर थॉमस बिएटी की  फैमिली लाइफ काफी डिस्टर्ब हो गई है। उन्हें इसी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।कि अब अपनी वाइफ नैन्सी से अलग हो रहे हैं।दरअसल थॉमस जन्म से लड़की था। 20 साल की होते-होते उसे लगने लगा कि वह लड़की के शरीर में लड़का है और उसने पुरुष बनने का फैसला किया। इसी दौर में उसकी मुलाकात बॉडी बिल्डर नैन्सी से हुई थी।11 साल बड़ी नैन्सी से नौ साल पहले उसने शादी की थी। उसके इस फैसले की वजह से कई बार दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुरुष बनने के बाद भी अपने गर्भाशय को उसने नहीं हटवाया था।पत्नी के बच्चा न होने पर बाद में थॉमस बिएटी ने  तीन बच्चों सुसान, ऑस्टिन और जेनसन को जन्म दिया। बिएटी के मुताबिक जेंडर बदलवाने में हजारों डॉलर खर्च हुआ। बच्चे पैदा करने पर उससे भी ज्यादा। मुझे अपने बच्चों के नाम के आगे पिता के रूप में अपना नाम दर्ज कराने के लिए वकील रखना पड़ा। अथॉरिटी का कहना था कि मैं मां हूं, क्योंकि मैंने बच्चों को जन्म दिया है। वे इतने कन्फ्यूज थे कि मेरी पत्नी नैन्सी को पिता बनाने पर आमादा हो गए थे। इन्हीं सब बातों का असर हमारी लाइफ पर पड़ा है और अब हम अलग हो रहे हैं। यह सच उसने टीवी शो 'द डॉक्टर्स' में बताया है।
 बिएटी का कहना है कि कुछ लोग उन्हें हैरत से देखते थे लोगों ने तो ये आरोप भी लगा दिए कि वह पैसा बनाने के लिए यह सब कर रहा हैबिएटी का कहना है कि मैंने इससे पैसा तो बनाया, लेकिन इस 'तमाशे' में मेरी प्रिंटिंग प्रेस बंद हो गई।

Wednesday, April 18, 2012

ममता बनर्जी १०० प्रभावशाली लोगो में शामिल


 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम प्रसिद्ध टाइम पत्रिका ने 2012 के लिए दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया है।  लोगों की विशेषता बताते हुए पत्रिका ने लिखा है कि जो हमें प्रेरित करते हैं, हमारा मनोरंजन करते हैं, हमें चुनौती देते हैं और हमारी दुनिया को बदल रहे उन्हें इस सूचि में शामिल किया गया है.इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और अरबपति निवेशक वारेन बफेट भी शामिल हैं। ममता ने तीन दशकों से भी पुराने वामपंथी शासन को समाप्त कर पश्चिम बंगाल में तृणमूल की सरकार बनाई है। ममता की उपलब्धियों के बारे में पत्रिका में लिखा गया है मुख्यमंत्री के रूप में वह काम करने वाली एक लोकप्रिय महिला के रूप में उभरी हैं और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।सूची में पहला स्थान अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी शू-हॉ लिन को दिया गया है। कि सड़कों पर उन्होंने मार्क्स वादियों को पीछे छोड़ दिया। सूची में अन्य भारतीयों में नाज फाउंडेशन (इंडिया) ट्रस्ट की संस्थापक और कार्यकारी निदेशक अंजलि गोपालन को भी शामिल किया गया है। ट्रस्ट देश में एचआईवी/एड्स की रोकथाम के लिए काम करता है।

Sunday, April 15, 2012

मैच के बीच फुटबालर की दिल के दोरे से मौत

 लिवोर्नो के मिडफील्डर पीयरमारियो मोरोसिनी का दिल का दौरा पडने से निधन हो गया| इटली में पेसकारा के खिलाफ मैच के दौरान मोरोसिनी को मैच के 31वें मिनट में दर्द की शिकायत हुई और फिर वह मैदान पर गिर पडे। कार्डियोलाजिस्ट इडोयार्डो डीब्लासियो ने जब 25 वर्षीय मोरोसिनी के निधन की पुष्टि की तो यहां अस्पताल के बाहर खडे खिलाडियों और दर्शकों की भीड अपने आंसुओं को रोक नहीं पाई।इस खबर से देश और पुटबाल जगत शोक में डूब गया है। जिसके कारण देश में सप्ताह के अंत में होने वाले सभी मैचों को रद्द कर दिया गया है। एंबुलैंस के सामने कार खडी होने के कारण वह कुछ मिनट देरी से पहुंची जिससे खिलाडी को अस्पताल ले जाने में देर हो गई।

तालिबानी हमले से दहला अफगानिस्तान


  काबुल में बड़ा आतंकी हमला हुआ है।अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जगह-जगह कम से कम 12 बड़े धमाके हुए हैं। आतंकवादियों ने एक होटल पर कब्जा कर लिया। आत्मघाती हमलावरों ने डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में विस्फोट और गोलीबारी की।देश की संसद में भी आतंकी हमलावर घुस गए हैं।हालांकि अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों ने संसद में घुसने की कोशिश जरूर की, पर उन्हें सुरक्षा बलों ने रोक लिया। 


प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आतंवादी घातक हथियारों से लैस थे और उन्होंने विभिन्न इलाकों में गोलीबारी की।आतंकवादियों ने वजीर अकबर खान इलाके में स्थित 'काबुल स्टार होटल' पर हमला किया। यह पंचसितारा होटल अमेरिकी दूतावास, आईएसएफ के मुख्यालय, तुर्की के दूतावास, राष्ट्रपति आवास, ईरानी दूतावास और कई अन्य राजनयिक कार्यालयों के निकट है। 

 प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आत्मघाती हमलावरों ने 'काबुल स्टार होटल' को अपने कब्जे में ले लिया है। इसमें गोलीबारी की खबर भी है। पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है।


Saturday, April 14, 2012

गुजरात, महाराष्ट्र में महसूस किये गए भूकंप के झटके



गुजरात के कच्छ जिले में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए । इनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 आंकी गई । भूगर्भ अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने बताया कि भूकंप कच्छ के वमका तालुक में केंद्रित था ।शुरूआती झटकों के बाद रिक्टर पैमाने पर 2. 9 तीव्रता वाले कुछ और झटके भी महसूस किए गए । भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है ।
मौसम विभाग के अनुसार भूकंप के झटके राज्य के पुणे ,सतारा , सांगली , कोल्हापुर और रत्नागिरि जिलों में महसूस किए गए । सूत्रों के मुताबिक सतारा स्थित कोयना बांध पूरी तरह सुरक्षित है मुंबई और महाराष्ट्र के पश्चिमी हिस्सों और कोंकण में आज भूकंप के हल्के झटके आए । रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता वाले भूकंप से जानमाल की हानि की फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं है ।देश में आज दो जगहों पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। पहले ये झटका गुजरात में आया और उसके बाद महाराष्ट्र में ये झटके महसूस किए गए। 


  


बच्चा फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़


 नाइजीरिया की पुलिस ने एक गैरकानूनी अनाथाश्रम में छापेमारी की । वहां कथित तौर पर जबरदस्ती रखी गयीं लडकियों को छुडाया. वहा इन लडकियों को यहां बच्चों को जन्म देने के लिए रखा गया था, बाद में उनके बच्चों को बेच दिया जाता था.चार अप्रैल को हुए छापेमारी अभियान में सात लडकियों को छुडाया गया. यहां कोई बच्चा बरामद नहीं हुआ.
सहायक पुलिस अधीक्षक ओएकाची ओरजी ने कहा कि मामले के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. इनमें अनाथाश्रम का मालिक, उसकी पत्नी और उसका एक सहयोगी शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग लडकियों को 445 अमेरिकी डॉलर की राशि देने का वादा कर उन्हें गर्भवती होने के लिए कहते थे. यह राशि उन्हें बच्चे के जन्म के बाद दी जाती थी. यह बच्चे कर्मकांडियों और नि:संतान दंपतियों को बेच दिए जाते थे.
उन्होंने कहा, हमने उरुआह इलाके में सूचना मिलने के बाद यह छापेमारी की. ओरजी ने कहा कि 18 से 20 साल के उम्र की सात लडकियों को छुडाया गया, इनमें से तीन लडकियां गर्भवती थीं. 
पश्चिमी अफ्रीका में बच्चों को उनके परिवार से आलग कर खदानों, फैक्ट्रियों और घरों में नौकर की तरह काम करने के लिए ले जाया जाता है. बाकियों को देह व्यापार में झोंक दिया जाता है, कुछ को प्रताडित किया जाता है या काला जादू के कर्मकांडों के नाम पर उनकी बलि दे दी जाती है.मानव तस्करी का कारोबार तेजी से फैल रहा है
कई महीने पहले भी 32 गर्भवती किशोर लडकियों को दक्षिणी नाइजीरिया के एक संगठन के स्थलों से छुडाया था. संगठन पर इन लडकियों पर अपना बच्चा बेचने के लिए दबाव डालने का आरोप लगा था.नाइजीरिया में ऐसे कई बेबी फैक्टरी पाए गए हैं जहां बच्चों को अकसर नि:संतान दंपतियों को बेच दिया जाता है. बच्चे को जन्म दे चुकी एक लडकी ने कहा, डॉक्टर ने मुझे 445 अमेरिकी डॉलर दिए. बच्चे के जन्म के तुरंत बाद बच्चा मुझसे ले लिया गया. इससे पहले भी पिछले साल अक्टूबर में पुलिस ने दक्षिणी राज्य अनामबरा में एक घर में किशोर उम्र की 17 गर्भवती लडकियां पायी थीं. 

Friday, April 13, 2012

निर्मल बाबा ने किया अपने जीवन का खुलासा


निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा खुद पर लग रहे आरोपों के बाद निजी टीवी चैनल आज तक को दिए गए इंटरव्यू में सनसनीखेज खुलासे किए हैं।  वित्तीय अनियमितताओं के आरोप पर निर्मल बाबा ने इंटरव्यू में कहा, 'मेरे यहां किसी तरह की गड़बड़ नहीं है।' मैं चुनौती देता हूं कि किसी अंतरराष्ट्रीय संस्था से मेरे दावों की जांच करवाई जाए। निर्मल बाबा ने कहा कि मेरा टर्न ओवर 85 करोड़ नहीं बल्कि 235-238 करोड़ का टर्नओवर है, जिसका मैं टैक्स चुकाता हूं। मैंने कोई ट्रस्ट नहीं बनाया है। फर्जीवाड़े से बचने के लिए मैं दो अकाउंट रखता हूं। दोनों ही मेरे खाते हैं।
     निर्मल बाबा ने आरोपों के जवाब में कहा, ' मैंने कभी चमत्कार का दावा नहीं किया। मैं इसे कृपा कहता हूं। मैं अंधविश्वसा को तोड़ने वाला माना जाता हूं। यंत्र मंत्र तंत्र के पाखंड में फंसने वालों के खिलाफ हूं। ये कृपा पैसे से खरीदी नहीं जा सकती है। मेरे साथ लोग जुड़ते चले जा रहे हैं। मेरे ऊपर पहली कृपा पटियाला के समाना मंडी में हुई थी। मैं अपनी मां के साथ था। घर की छत गिर गई और मेरी बहने उसमें दब गईं।' शक्तियां आप पर मेहरबान क्यों हैं? इसके जवाब में निर्मल बाबा ने कहा कि ये तो आपको शक्तियों से पूछना पड़ेगा।
  अपने इतिहास पर सफाई देते हुए कहा, 'मेरे दादा हिंदू थे, लेकिन उनके बच्चे नहीं हो रहे थे, इसलिए उन्होंने सिख धर्म अपना लिया। मैं किसी एक धर्म को नहीं बल्कि सभी धर्मों को मानता हूं। मेरा जन्म पटियाला के समाना मंडी में 1952 में हुआ था। मैंने बीए की पढ़ाई के बाद एमए में प्रवेश लिया था। लेकिन एक-दो महीने पढ़ने के बाद मैं मैं 90 हजार रुपये लेकर डाल्टनगंज चला गया, जहां मेरे जीजा इंदर सिंह नामधारी और मेरी बहन रहती थी। वहां मैंने ईंट भट्ठे का कारोबार शुरू किया। शुरू में उन लोगों ने मेरी मदद की। लेकिन बाद में उन्होंने मदद नहीं की।'
 इन शक्तियों का समावेश आप कैसे करते हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'जो शक्तिया हैं वे ईश्वर का उपहार है। कुछ शक्तियां ऐसी है जो दुनिया ने सिर्फ सुनी है देखी नहीं हैं। जो हम बताते हैं वे विज्ञान की कसौटी पर भी खरी उतरती हैं। भले ही कोई अमेरिका में बैठा हो वह भी शक्तियों की कृपा को महसूस करता है। शक्तियों को सिर्फ भावना चाहिए होती है। हमने सिर्फ शक्तियों की भावना का अहसास कराया है।' 
  निर्मल बाबा बनने के सवाल पर निर्मल बाबा ने कहा, 'मुझे निर्मलजीत सिंह नरूला से निर्मल बाबा बनाने में इंदर सिंह नामधारी का हाथ है। उन्होंने मेरी शुरू में मदद की थी। लेकिन बाद में झारखंड में मैं जिस मानसिक उत्पीड़न से गुजरा उसके बाद ही मैं निर्मल बाबा बन गया।' अपने रिश्तेदार और चतरा से सांसद इंदर सिंह नामधारी पर निशाना साधते हुए निर्मल बाबा ने कहा कि हम उनका सम्मान जरूर करते हैं लेकिन उनके कुछ दावे गलत हैं। 
 निर्मल बाबा ने अपना बचाव करते हुए कहा, 'टीवी पर पांच साल हुए होंगे लेकिन दरबार  15 सालों से चल रहा है। ये ऐसी चीज हुई है कि देखकर लोगों को अचंभा होता है कि इतने लोग हमारे साथ कैसे जुड़ गए हैं। जो लोग हमारे साथ जुड़े हैं वो लोग अंधविश्वासी नहीं है। हम तो खुद अंधविश्वास को तोड़ रहे हैं। हमारा समागम किसी धर्म विशेष के लिए नहीं है। हम किसी से ये नहीं कहते कि हमारे पास आकर पूजा कीजिए। हम कहते हैं कि जहां आपकी इच्छा हो वहां जाकर पूजा कीजिए। कोई माता के यहां जाकर आया अगर उसने वहां चुन्नी नहीं चढ़ाई या गोलक में प्रसाद नहीं चढ़ाया तो वे मेरे दरबार में क्यों पकड़ा जाता है। उस शक्ति की कृपा मेरे पास है। न हम कोई सामान बेचते  हैं और न ही कोई आश्वासन देते हैं। हमारे सामने सिर्फ लोगों की कमियां आती हैं और हम समाधान बता देते हैं और फिर शक्तियां सही भावना से उनकी मदद करती हैं।'
  समागम में शामिल होने के लिए दो हजार रुपये लिए जाने पर सफाई देते हुए निर्मल बाबा ने कहा कि ऑडीटोरियम बुक करने, सुरक्षा और टीवी चैनल पर प्रचार पर बहुत खर्च होता है। इसलिए मैं ये पैसे लेता हूं। मैं चाहूं तो कुछ लोगों को अप्वॉइंटमेंट देकर लाखों रुपये ले सकता हूं। लेकिन मैं यह नहीं करता हूं।
 क्या आपके पास ईश्वरीय शक्तियां हैं? इसके जवाब में निर्मल बाबा ने कहा कि मैं ईश्वर नहीं हूं, लेकिन मेरे ऊपर भगवान की कृपा है। मेरे ऊपर पहली कृपा पटियाला के समाना मंडी में हुई थी। मैं अपनी मां के साथ था। घर की छत गिर गई और मेरी बहने उसमें दब गईं।
 आप पर यह आरोप है कि आप उल्टे सीधे उपाय बताते हैं और लोगों को धोखा देते हैं। इसके जवाब में निर्मल बाबा ने कहा, 'आप उन लोगों से पूछिए जो हमारे समागम में आते हैं। इसका जवाब वे देंगे। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि लाखों लोगों के अनुभव है। हमने लोगों के सामने सच्चाई लाई है। अगर फिक्सिंग की बात साबित हुई तो आप जो कहेंगे मैं करने के लिए तैयार हूं।' खुद पर लग रहे आरोपों पर निर्मल बाबा ने कहा कि मैं लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए तैयार हूं। 
 गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में चतरा (झारखंड) से लोकसभा सांसद इंदर सिंह नामधारी ने शुक्रवार को कहा था, 'मैं निर्मल से हमेशा कहता हूं कि जब तुम हजारों लोगों पर कृपा करते हो तो मीडिया से क्यों छुपते हो? तुम लोगों की भलाई में पैसे लगाओ।' कुछ दिनों पहले एक निजी चैनल से बातचीत में नामधारी ने कहा था कि वे अपने रिश्तेदार निर्मल बाबा को हमेशा यही कहते हैं कि टीवी पर मत आया करो। अगर तुम्हारे पास शक्तियां हैं तो लोग तुम्हारे पास खुद ब खुद जंगल में भी आ जाएंगे। 

नहीं हुई नूपुर गिरफ्तार फ़िलहाल राहत


 नूपुर तलवार आज दोपहर बाद तक़रीबन 1 बजकर 40 मिनट पर सुप्रीम कोर्ट में पेश हुईं। गुरुवार को अदालत ने उन्हें वारंट पर स्टे देने से इनकार कर दिया था ग़ाज़ियाबाद कोर्ट से ग़ैर ज़मानती वारंट जारी होने के बाद से ग़ायब रहीं लेकिन शुक्रवार को अदालत ने नूपुर की फ़रियाद सुन ही ली।
 उनके वकील की इस दलील को अदालत ने मंज़ूर कर लिया कि उनकी ज़मानत पर सुनवाई पूरी होने तक उन्हें गिरफ़्तार न किया जाए।इस मामले में अगली तारीख़ सोमवार को तय हो सकती है, जब चीफ़ जस्टिस नूपुर तलवार की ज़मानत याचिका को किसी दूसरी बेंच को सौंपेगे। वहीं आरुषि हत्याकांड में ग़ाज़ियाबाद कोर्ट में अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होनी है और अदालत ने इस तारीख़ को नूपुर तलवार को पेश होने को कहा है। अदालत ने नूपुर तलवार की ज़मानत याचिका चीफ़ जस्टिस को रेफ़र कर दिया है।
 सीबीआई के वकील ने अदालत को बताया कि सीबीआई को नूपुर के ठिकानों का पता मालूम था, लेकिन उसने जानबूझकर उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया था।