Expedia

click here

Friday, April 13, 2012

नहीं हुई नूपुर गिरफ्तार फ़िलहाल राहत


 नूपुर तलवार आज दोपहर बाद तक़रीबन 1 बजकर 40 मिनट पर सुप्रीम कोर्ट में पेश हुईं। गुरुवार को अदालत ने उन्हें वारंट पर स्टे देने से इनकार कर दिया था ग़ाज़ियाबाद कोर्ट से ग़ैर ज़मानती वारंट जारी होने के बाद से ग़ायब रहीं लेकिन शुक्रवार को अदालत ने नूपुर की फ़रियाद सुन ही ली।
 उनके वकील की इस दलील को अदालत ने मंज़ूर कर लिया कि उनकी ज़मानत पर सुनवाई पूरी होने तक उन्हें गिरफ़्तार न किया जाए।इस मामले में अगली तारीख़ सोमवार को तय हो सकती है, जब चीफ़ जस्टिस नूपुर तलवार की ज़मानत याचिका को किसी दूसरी बेंच को सौंपेगे। वहीं आरुषि हत्याकांड में ग़ाज़ियाबाद कोर्ट में अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होनी है और अदालत ने इस तारीख़ को नूपुर तलवार को पेश होने को कहा है। अदालत ने नूपुर तलवार की ज़मानत याचिका चीफ़ जस्टिस को रेफ़र कर दिया है।
 सीबीआई के वकील ने अदालत को बताया कि सीबीआई को नूपुर के ठिकानों का पता मालूम था, लेकिन उसने जानबूझकर उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया था।

2 comments:

  1. oh yar kab hoga is case ka faisla or mujhe to aarushi ke parents hi katil lagte h

    ReplyDelete
  2. oh i also think that her parents r responsible for her daughter death

    ReplyDelete