गुजरात के कच्छ जिले में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए । इनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 आंकी गई । भूगर्भ अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने बताया कि भूकंप कच्छ के वमका तालुक में केंद्रित था ।शुरूआती झटकों के बाद रिक्टर पैमाने पर 2. 9 तीव्रता वाले कुछ और झटके भी महसूस किए गए । भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है ।
मौसम विभाग के अनुसार भूकंप के झटके राज्य के पुणे ,सतारा , सांगली , कोल्हापुर और रत्नागिरि जिलों में महसूस किए गए । सूत्रों के मुताबिक सतारा स्थित कोयना बांध पूरी तरह सुरक्षित है मुंबई और महाराष्ट्र के पश्चिमी हिस्सों और कोंकण में आज भूकंप के हल्के झटके आए । रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता वाले भूकंप से जानमाल की हानि की फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं है ।देश में आज दो जगहों पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। पहले ये झटका गुजरात में आया और उसके बाद महाराष्ट्र में ये झटके महसूस किए गए।
kuch bhi ho sakta h 2012 chal rha h
ReplyDeletethis was rare ab kha kha aate h ye dekhna hoga bcoz cheen to prhle hi barbaad ho chuka h
ReplyDelete