Thursday, May 10, 2012
The World news: किराये के बंगलो की महारानी बन बैठी मायावती
The World news: किराये के बंगलो की महारानी बन बैठी मायावती: .मायावती की माया अभी भी बरकरार । केंद्र सरकार बरसा रही मायावती पर कृपा ।केंद्रसरकार ने नयी दिल्ली के सबसे सुरक्षित और पॉश माने जाने वाले ...
किराये के बंगलो की महारानी बन बैठी मायावती
.मायावती की माया अभी भी बरकरार । केंद्र सरकार बरसा रही मायावती पर कृपा ।केंद्रसरकार ने नयी दिल्ली के सबसे सुरक्षित और पॉश माने जाने वाले इलाके में चार बंगले बसपा अध्यक्ष मायावती को आवंटित किए हैं। ये चारों बंगले काफी विस्तृत भूभाग में फैले हुए हैं। इनमें अवैध निर्माण भी कराया गया है। गुरूद्वारा रकाबगंज के निकट बने इन बंगलों में अवैध निर्माण को रूकवाने के लिए सीपीडब्लूयडी की कार्रवाई सफल नहीं हो पाई। इस रोड पर बंगला संख्या 4, 12, 14 और 16 मायावती के नाम पर आवंटित हैं। इनमें से तीन बीएसपी के अध्यक्ष और चौथा बहुजन प्रेरणा ट्रस्ट के नाम पर है।सरकार प्रत्येक बंगले का किराया 1320 रुपये प्रतिमाह वसूल करती है लेकिन नाममात्र का यह किराया भी काफी दिनों से वसूला नहीं गया है।मायावती के उपर मेहरबान सरकार कहा से ये पैसा ला रही है जो अपना समझकर मायावती के उपर लूटा रही है मायावती के उपर बरसता यह धन नोर किसी का नही बल्कि जनता का ही अहै जिसे मायावती के बंगलो पर खर्च किया गया ।आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष चंद्र अग्रवाल को सीपीडब्ल्यूडी ने यह जानकारी दी है। यदि आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष चंद्र अग्रवाल ने कुछ साल पहले आरटीआई नही मांगी होती तो मायावती के धनवान होने का राज शायद ही पता चल पता ।मायावती सत्ता में हो न हो अपनी माया चलने से बाज नही आ रही ।
The World news: पाकिस्तानी जबरन हिन्दू लडकियों को मुसलमानी बना रहे...
The World news: पाकिस्तानी जबरन हिन्दू लडकियों को मुसलमानी बना रहे...: लडकियों पर फिर धाये जा रहे जुल्म । पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू लड़कियों की शादी जबरन मुस्लिम लड़कों से करायी जा रही है ।हिन्दू लड...
पाकिस्तानी जबरन हिन्दू लडकियों को मुसलमानी बना रहे
लडकियों पर फिर धाये जा रहे जुल्म । पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू लड़कियों की शादी जबरन मुस्लिम लड़कों से करायी जा रही है ।हिन्दू लडकियों का अपहरण कर उनकी इच्छा के विरुद्ध मुस्लिम लडको से शादी और मंदिर व गुरुद्वारों को अपवित्र करने की खबरों पर भारत ने चिंता जताई है। भारत ने कहा है कि यह जिम्मेदारी पड़ोसी देशों की सरकारों की है कि वे अल्पसंख्यकों और उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की संवैधानिक जिम्मेदारी निभाएं।
विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा कि इस विषय को पड़ोसी देश की सरकारों के साथ पुरजोर तरीके से उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में, खासतौर पर सिंध प्रांत में अल्पसंख्यक समुदायों के उत्पीडऩ और उन्हें धमकाए जाने की घटनाओं की जानकारी मिली है।' कृष्णा ने पाकिस्तानी लोगों और वहां की सरकार से अपील की कि वे अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करते हुए उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएं। विदेश राज्य मंत्री ने कहा, की सरकार ने बांग्लादेश में मंदिरों और पाकिस्तान में भी मंदिरों व गुरुद्वारों को अपवित्र करने व विध्वंस की घटनाओं से संबंधित रिपोर्ट देखी हैं। राज्ये मंत्री ने कहा "बांग्लादेश की संसद ने अल्पसंख्यकों से जब्त संपत्तियों को बहाल करने के लिए वेस्टेड प्रापर्टी रिटर्न संशोधन विधेयक पारित किया है। बांग्लादेश सरकार इस कानून के कार्यान्वयन के नियम तैयार कर रही है।"
उन्होंने कहा कि पहले भी अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की अपहरण व हत्या और पाकिस्तान में उनके धार्मिक स्थलों को अपवित्र करने या उनमें अनधिकृत रूप से प्रवेश करने की खबरें मिली हैं। कृष्णा ने कहा कि यह पाकिस्तान सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने नागरिकों के प्रति अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करे।
Wednesday, May 9, 2012
86 करोड़ मे मायावती का एक बंगला बना न्यारा
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लखनऊ को हाथियों से भर दिया ।जगह जगह अपनी मुर्तिया बना दी ।जनता के पैसो को पानी की तरह बहा देने वाली मायावती ने केवल दलित स्मारकों और मूर्तियों पर पैसा पानी की तरह बहाया, बल्कि उन्होंने जनता के 86 करोड़ रुपए लखनऊ में अपने 13, मॉल अवेन्यू के बंगले के रेनोवेशन पर भी खर्च किए। जब वह 1995 में पहली बार मुख्यमंत्री बनी थीं। तब मायावती को यह बंगला तब मिला था 2007 में जब मायावती मुख्यमंत्री बनीं, तब इसका रेनोवेशन शुरू हुआ, लेकिन काफी काम उनके मुख्यमंत्रित्व काल के खत्म होने पर हुआ।एक अधिकारी के मुताबिक यदि कुल खर्च जोड़ा जाये तो यह 100 करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच सकता है।बंगले की 20 फीट ऊंची चारदीवारी राजस्थान सैंडस्टोन से बनी है। यह बंगला 5 एकड़ में बना है पहले यह केवल 2.5 एकड़ का प्लॉट था। मायावती ने मुख्यमंत्री रहते हुए बगल के प्लॉट पर बने गन्ना कमिश्नर ऑफिस को ढहा कर इसमें जोड़ दिया। मायावती का बाथरूम दर्जनों बार दोबारा बनाया गया।इस बंगले में एक-दूसरे से जुड़े हुए 6 कमरे हैं। ये एक बड़े से कॉरिडोर में खुलते हैं, जहां पर लॉकर्स की कतार है। इस कॉरि़डोर की एक दीवार पर 1995 में मुख्यमंत्री बनने के वक्त की मायावती की बड़ी-सी तस्वीर टंगी हुई है। कॉरिडोर के बाहर एक बरामद है, जिसमें बुलेटप्रूफ ग्लास वाली 2 खिड़कियां हैं। हर खिड़की की कीमत 15 लाख रुपए है।बिल्डिंग में एक कॉन्फ्रेंस हॉल, एक सिक्युरिटी रूम, गैरेज और ड्राइवरों के कमरे हैं। बाहर 20 फीट ऊंची 2 मूर्तियां हैं, एक मायावती की और दूसरी कांशीराम की। इसके बगल में संगमरमर से बनी हाथियों की 5 मूर्तियां हैं।एक अधिकारी ने बताया, 'मेन बिल्डिंग में एक बाथरूम दर्जनों बार दोबारा बनाया गया क्योंकि बहनजी को वह पसंद नहीं आ रहा था।'
इस बात का खुलासा एक आरटीआई के तहत हुआ ।समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता शिवपाल यादव की एक आरटीआई में उन्होंने मायावती के मुख्यमंत्री रहते हुए यह जानकारी मांगी थी। इस जानकारी का जवाब हाल ही में मिला है। एस्टेट डिपार्टमेंट के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'हम अभी कुल लागत जोड़ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि कुछ खर्च की गई रकम 100 करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकती है।'
जहा एक और प्रतिभा पाटिल के पास जुलाई में सेवानिर्व्त हो जाने के बाद रहने का कोई ठिकाना नही है वाही मायावती सिर्फ एक बंगले पर ही 86 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है अपने कार्येकाल में जनता को लूटकर अपना घर भरने वाली मायावती अब शायद ही सत्ता में कभी वो मुकाम पा सके जो अभी तक उनके पास था।अजीब माया है मायावती की,जनता को लूटती गयी और जनता मायावती के गुडगान गाते हुए लूटती रही । जहा एक और बड़े पद पर होते हुए भी एक इंसान के पास रहने के लिए घर तक नही व्ही दूसरी और मायावती माया माया में खेलती रही ।
Monday, May 7, 2012
The World news: सत्यमेव जयते ने उठाया सत्य से पर्दा
The World news: सत्यमेव जयते ने उठाया सत्य से पर्दा: कन्या भ्रूण हत्या के मामलों में राजस्थान की चिंताजनक स्थिति दिखाए जाने के पर महापौर डॉ. रत्ना जैन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है...
The World news: शत्रुता की भावना भड़काने को लेकर फंसे मोदी
The World news: शत्रुता की भावना भड़काने को लेकर फंसे मोदी: नरेंद्र मोदी को उच्चतम न्यायालय ने दिया करारा झटका। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त न्याय मित्र (एमिकस क्यूरी) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है शत...
शत्रुता की भावना भड़काने को लेकर फंसे मोदी
भाजपा के अनुसार ये कानून की प्रक्रियाएं हैं जिसमे साक्ष्य की जरूरत होती है न कि इसमें किसी एमीकस क्यूरी या वकील के विचार से कानून चलता है।एसआईटी ने इससे पहले मोदी और अन्य को क्लीन चिट दी थीअब मोदी के उपर क्या फैसला आता है ये तो आने वाले समय के साथ पता चल ही जायेगा ।
सत्यमेव जयते ने उठाया सत्य से पर्दा
महापौर डॉ. जैन ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय सुपरवाइजरी बोर्ड की सदस्य होने के नाते पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने लिखा कि सत्यमेव जयते की तारीफ़ करते हुए कहा की इस शो ने समाज की सबसे बड़ी कुरीति कन्या भ्रूण हत्या पर प्रहार करते हुए जन सामान्य को इसके खिलाफ आंदोलित करने का प्रयास किया है। बिहार व उड़ीसा से लाकर अलवर जिले में प्रतिवर्ष 15 हजार बालिकाओं व महिलाओं को बेचा जा रहा है। सत्यमेव जयते के इस सत्य से अब समाज हो रही हत्याओ और अपराधो से न सिर्फ मुक्ति मिलेगी बल्कि उन लोगो को भी इन्साफ मिल पायेगा जिनके साथ कही न कही कोई न कोई इसी दुर्घटना हुई है ।
।
Sunday, May 6, 2012
The World news: माँ के बाद पिता पर लटकी हत्या की तलवार
The World news: माँ के बाद पिता पर लटकी हत्या की तलवार: चार साल पुराने आरुषि-हेमराज हत्याकांड के आरोपी डॉक्टर राजेश तलवार की जमानत की मियाद सोमवार को खत्म हो रही है। हत्या के आरोपी राजेश तलवार...
माँ के बाद पिता पर लटकी हत्या की तलवार
चार साल पुराने आरुषि-हेमराज हत्याकांड के आरोपी डॉक्टर राजेश तलवार की जमानत की मियाद सोमवार को खत्म हो रही है। हत्या के आरोपी राजेश तलवार को दी गयी जमानत का विरोध कर रही सीबीआई की याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी, जिसमे अदालत राजेश तलवार का पक्ष सुनेगी। अगर फैसला सीबीआई के पक्ष में होता है राजेश तलवार की मुश्किलें और अधिक बढ़ सकती हैं और नुपुर के बाद राजेश तलवार को भी जेल जाना पद सकता है । इससे पहले भी राजेश तलवार गिरफ्तार हो चुके है लेकिन प्रयाप्त सुबूत न होने की वजह से 11 जुलाई 2008 को गाजियाबाद की स्पेशल सीबीआई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहा हो गये थे।
इस मामले में स्पेशल कोर्ट ने सख्त तरीका इस्तेमाल करते हुए नौ फरवरी 2011 को सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को ठुकराते हुए न सिर्फ तलवार दंपति के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया था, बल्कि आरुषि के पिता डॉ राजेश तलवार के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट भी जारी किया था।हालांकि बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद राजेश सुप्रीम कोर्ट से अपनी जमानत को मंजूरी दिलाने में कामयाब रहे थे।आरुषि-हेमराज हत्याकांड में स्पेशल कोर्ट के सख्त रवये को देखते हुए आशा की जा रही है की जल्द ही ये हत्याकांड सुलझ जायेगा । और कातिल बेनकाब हो पायेगा।
The World news: चोरो ने डाला अन्ना के कार्यालय में डाका
The World news: चोरो ने डाला अन्ना के कार्यालय में डाका: समाजसेवी अन्ना हजारे के कार्यालय में चोरो ने डाला डाका । देश को सत्य,आहिंसा की सीख देने वाले अन्ना हजारे के कार्यालय में हुई चोरी । नोएड...
The World news: अनोखी शादी का अनोखा जोड़ा
The World news: अनोखी शादी का अनोखा जोड़ा: जीवन की अनोखी माया के खिलाफ जीते दो दिल।दोनों ने की शादी। वे दोनों बोल और सुन नहीं सकते हैं। बचपन में साथ पढ़ते थे, तीन साल की उम्र में अभि...
अनोखी शादी का अनोखा जोड़ा
जीवन की अनोखी माया के खिलाफ जीते दो दिल।दोनों ने की शादी। वे दोनों बोल और सुन नहीं सकते हैं।बचपन में साथ पढ़ते थे,तीन साल की उम्र में अभिभावकों की ओर से बनाए गए विशेष हेल्प स्कूल में एक दूसरे के सहपाठी थे। फिर व्यवसाय की परिस्थितियों के कारण परिवार अलग-अलग हो गए। शहर भी अलग-अलग हो गये । ऐसे में दोनों के लिए वरदान साबित हुई सोशल साइट ।कंप्यूटर का नॉलेज और सोशल साइट फेसबुक ही उनके लिए वरदान साबित हुई। 18 साल बाद फिर फेसबुक ने दोनों को मिलाया। अब वे कैसे दिखते हैं, वे अपने भविष्य को लेकर क्या सोचते हैं? उनके मन में एक-दूसरे के प्रति क्या भावनाएं है, इन सभी सवालों का जवाब उन्होंने चैटिंग से जाना। मन व विचार मिले तो बन गए जीवनसाथी। शनिवार को रावतभाटा के बूंदी रोड स्थित एक रिसोर्ट में दोनों की सगाई हुई और रविवार को शादी के बंधन में बंध गए।रावतभाटा निवासी तेजेंद्रसिंह गोल्डी और दुल्हन सूरत निवासी सिमरप्रीत कौर इस शादी के अनोखे दूल्हा और दुल्हन थे। शादी की उम्र में दोनों फिर फेसबुक पर मिले। दोनों परिवार भी मिल गए। दोनों ने एक-दूसरे की भावनाएं चैटिंग के जरिये शेयर की और परिजनों को रजामंदी दे दी।
परमाणु बिजलीघर के कर्मचारी एवं तेजेंद्र के पिता पपींदर सिंह ने बताया कि दो साल की उम्र में जब पता लगा कि उनका इकलौता बेटा तेजेंद्र बोल और सुन नहीं सकता तो, उन्होंने डॉक्टरों से सलाह ली। मुंबई में राष्ट्रीय श्रवण विकलांग संस्था में जांच कराई। वहां कुछ विशेष प्रकार की ट्रेनिंग लेकर बेटे को ट्रेंड किया। वहां पर ऐसे ही बीमारी से ग्रस्त कोटा के कुछ बच्चों के अभिभावकों से मुलाकात हुई।जिनकी मदद से सब ने मिलकर कोटा में हेल्प स्कूल खोला जिसमे सुनने के लिए मशीनें बनाई,ऐसे बच्चों की पढ़ाई कराई गई जो सुन और बोल नही सकते।दुल्हन सिमरप्रीत कौर को भी यही समस्या थी।हेल्प स्कूल के दौरान एवं मुंबई में जांच के दौरान पिता बलजीतसिंह के परिवारजनों से भी मुलाकात हुई थी।दोनों परिवारों को ही इनकी शादी की चिंता भी थी। पारिवारिक रजामंदी के बाद दोनों को अपना फैसला लेने के लिए फ्री छोड़ दिया। दोनों कंप्यूटर में दक्ष थे इसलिए चैटिंग के जरिये भावनाएं एक-दूसरे को बताई। इन दोनों को देखकर यह तो तय हो गया कि जोड़ियां रब बनाता है। सिमरप्रीत कौर ने फैशन डिजाइनर का कोर्स किया है। बाजार से खरीदारी कर लेती है, स्कूटी चलाती है। वहीं तेजेंद्रसिंह अच्छे फोटोग्राफर हैं। प्रोफेशनल फोटोग्राफी भी करते हैं। कार ड्राइविंग और स्वीमिंग में दक्ष हैं।परिस्थितियां कैसी भी हो, खुदा कोई न कोई हुनर देकर उस एपुरा कर ही देता है
चोरो ने डाला अन्ना के कार्यालय में डाका
समाजसेवी अन्ना हजारे के कार्यालय में चोरो ने डाला डाका । देश को सत्य,आहिंसा की सीख देने वाले अन्ना हजारे के कार्यालय में हुई चोरी । नोएडा स्थित कैंप कार्यालय में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। चोरों ने खिड़की की जाली काटकर वहां रखे सामान के साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेज व कम्प्यूटर भी उड़ा लिए।
शनिवार को मकान के केयरटेकर ने इसकी शिकायत सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस से की है। अन्ना हजारे इस मकान का प्रयोग अपने कार्यालय के तौर पर कर रहे हैं।इसके अलावा, कोर कमेटी की यहां कई बैठकेंभी हो चुकी हैं अन्ना नोएडा आने पर वह यहां रुकते भी हैं।लेकिन पिछले कुछ समय से यह मकान बन्द था। जानकारी के अनुसार टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य व सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण का सेक्टर-43 में मकान (ए-189) है।
केयरटेकर राम कुमार झा को मकान के पीछे की खिड़की टूटी हुई मिली।जांच करने के बाद पता चला कि गैस सिलेंडर, इनवर्टर, बटरी सहित कुछ सामान गायब है। केयर टेकर रामकुमार ने कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी। एसपी सिटी योगेश सिंह ने चोरी की सूचना मिलने की बात मानते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जांच में पाया कि आंदोलन से जुड़े दस्तावेज व एक कम्प्यूटर भी चोरी हो गए हैं।
Saturday, May 5, 2012
The World news: आज से होगा सत्यमेव जयते का आगाज
The World news: आज से होगा सत्यमेव जयते का आगाज: आज से होगा आमिर खान के पहले टीवी शो का उद्धोष । सत्यमेव जयते की स्क्रीनिंग रविवार सुबह 11 बजे से होगी। शो के पहले एपीसोड की स्क्रीनिंग के ल...
आज से होगा सत्यमेव जयते का आगाज
आज से होगा आमिर खान के पहले टीवी शो का उद्धोष । सत्यमेव जयते की स्क्रीनिंग रविवार सुबह 11 बजे से होगी। शो के पहले एपीसोड की स्क्रीनिंग के लिए उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ गांवों का चयन किया गया है जिनकी आबादी एक हजार से भी कम है। यहां महज 12 फीसद घरों में टीवी सेट हैं। उत्तर प्रदेश के तीनों चयनित गांवों की आबादी तो एक हजार से भी कम है इस यह शो हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी दिखाया जाएगा। स्टार इंडिया की मार्केटिंग और संचार प्रमुख गायत्री यादव ने बताया कि इस शो से देश के आम लोगों का सरोकार है। आमिर की नजरे पहली स्क्रिनिंग पर मिलने वाली प्रतिक्रियाओं पर गड़ी हुई हैं स्क्रीनिंग के लिए उन्नाव जिले के खन्नापुरवा-टिकरी गांव के अलावा लखनऊ के लालपुर सरौता और गोरखपुर के मानीराम गांव को भी चुना गया है। इसी तरह गुजरात के चेपा, मध्य प्रदेश के झुंकर और महाराष्ट्र के भिंगाड़ा और काहुपट्टा गांव का चयन भी शो के लिए किया गया है आमिर शो को ज्यादा से ज्यादा गांव के लोगों को दिखाना चाहते हैं। अगर पहली स्क्रीनिंग के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया अच्छी रही, तो अगला एपीसोड भी उन्हें दिखाएंगे यह शो हर रविवार सुबह 11 बजे स्टार प्लस और दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाएगा ।आमिर खान और चैनल का उद्देश्य सुदूरवर्ती गांवों के लोगों को इस कार्यक्रम से रू-ब-रू कराना है। इसीलिए उन्होंने गांवों में शो की स्क्रीनिंग की योजना बनाई है।The World news: नहीं चला प्रिंस ऑफ़ कोलकाता गांगुली का जादू
The World news: नहीं चला प्रिंस ऑफ़ कोलकाता गांगुली का जादू: अपने ही मैदान में हारे प्रिंस ऑफ़ कोलकाता । पुणे वॉरियर्स की जर्सी में गांगुली अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स से रोमांचक मुकाबल...
नहीं चला प्रिंस ऑफ़ कोलकाता गांगुली का जादू
अपने ही मैदान में हारे प्रिंस ऑफ़ कोलकाता । पुणे वॉरियर्स की जर्सी में गांगुली अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स से रोमांचक मुकाबले में 7 रन से पराजित हो गए। साथ ही पुणे का प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता कठिन हो गया है।
गंभीर (56) की अर्धशतकीय और ब्रेंडन मैक्कुलम (42) के साथ 113 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की बदौलत कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाए।बाद का कोई भी बल्लेबाज कोई कमाल नही दिखा पाया । जवाब में उतरी पुणे वॉरियर्स की टीम खराब शुरुआत के बाद कोलकाता की कसी हुई गेंदबाजी की वजह से 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। गार्डन्स का मैदान सौरव गांगुली के लिए बेवफा निकला ।गांगुली ने 4 चौके और एक छक्का जमाकर घरेलू दर्शकों में जोश भर दिया था। मैथ्यूज के क्रीज पर जमे रहने तक बाद पुणे की उम्मीदें कायम थीं। इस बार सुनील नरेन ने 19वें ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 4 रन देकर पुणे पर दबाव बना दिया। सुनील ने अपने चार ओवर के स्पेल में बेहद कंजूसी से गेंदबाजी की और 1 मेडन रखते हुए 13 रन देकर 1 विकेट भी हासिल किया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।पुणे के 55 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद एंजेलो मैथ्यूज (35) ने सौरव गांगुली (36) के साथ छठे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन रजत भाटिया ने गांगुली को इकबाल के हाथों कैच कराकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। गांगुली एक बार फिर अपनी टीम के लिए अनलकी साबित हुए।
सिविल सेवा परीक्षा में लडकियों ने मारी बाजी
यूपीएससी द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार शेना अग्रवाल ने परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) की पढाई की है. वहीं, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से सामाजिक उद्यम में स्नातकोत्तर की पढाई करने वाली रुक्मिणी रायर ने दूसरा स्थान हासिल किया है.सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष दो स्थानों पर एकबार फिर महिला उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. यह लगातार दूसरा साल है जब इस परीक्षा में महिलाएं प्रथम और द्वितीय टॉपर रही है शीर्ष 25 उम्मीदवारों में से 13 दिल्ली में परीक्षा में बैठे थे जबकि जयपुर में तीन, मुंबई और चंडीगढ में दो-दो, हैदराबाद, चेन्नई, दिसपुर, पटना और जम्मू केंद्र पर एक-एक उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे. परीक्षा के नतीजे सफल उम्मीदवारों के वितरण में अखिल भारतीय तस्वीर पेश करते हैं. .सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा -2011 का आयोजन 12 जून को किया गया था. कुल चार लाख 72 हजार 290 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था जिसमें से दो लाख 43 हजार 03 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे. 11 हजार 984 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था. मुख्य परीक्षा का आयोजन अक्तूबर नवंबर 2011 में किया गया था जिसमें से 2417 उम्मीदवारों का साक्षात्कार के लिए चयन किया गया था. साक्षात्कार का आयोजन मार्च-अप्रैल 2012 में किया गया था.चेन्नई की रहने वाली विधि स्नातक एस दिव्यदर्शिनी ने साल 2010 की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया था जबकि हैदराबाद की कंप्यूटर इंजीनियर श्वेता मोहंती दूसरे स्थान पर रही थीं. वहीं आईआईटी दिल्ली से एमटेक की डिग्री हासिल करने वाले प्रिंस धवन ने साल 2011 की परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है.
आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी उम्मीदवारों ने शीर्ष 25 में स्थान हासिल किया है. लगातार लडकियों की इस कामयाबी से साफ़ जाहिर होता है की आने वाला भविष्य उज्जवल होगा।
The World news: कांग्रेस अटका रही प्रणव की राह में रोड़े
The World news: कांग्रेस अटका रही प्रणव की राह में रोड़े: कांग्रेस और सरकार के अन्दर एक बड़ा तबका ऐसा है जो प्रणव को राष्ट्रपति बनाए जाने के पक्ष में नहीं है राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए के...
कांग्रेस अटका रही प्रणव की राह में रोड़े
कांग्रेस और सरकार के अन्दर एक बड़ा तबका ऐसा है जो प्रणव को राष्ट्रपति बनाए जाने के पक्ष में नहीं है राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को व्यापक समर्थन मिल रहा है सपा और बसपा जैसे दलों को भी उनकी उम्मीदवारी पर एतराज नहीं हैं. इतना ही नहीं राजग के घटक जदयू और अन्नाद्रमुक तथा बीजद का भी उनको समर्थन मिल सकता है. इन सबके बावजूद सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कांग्रेस नेतृत्व उनकी उम्मीदवारी पर मुहर लगाएगा.. संप्रग के सभी घटक प्रणव मुखर्जी के पक्ष में हैं. द्रमुक से लेकर तृणमूल और राकांपा जैसे घटक चाहते हैं कि प्रणव दा राष्ट्रपति भवन की शोभा सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के अन्दर प्रणव की उम्मीदवारी को लेकर एक राय नहीं है. जहां कुछ लोगों की दिली इच्छा है कि पार्टी की लंबे समय तक सेवा के लिए यह सही समय है, जब उनकी वरिष्ठता को देखते हुए उन्हें राष्ट्रपति भवन में बैठाया जाए तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो उनके तेजतर्रार राजनीतिक कौशल के चलते नहीं चाहते हैं कि प्रणव दा राष्ट्रपति बने.इन सबसे अलग जो महत्वपूर्ण तथ्य है वह यह है कि कांग्रेस अकेले अपने दम पर अपने उम्मीदवार को राष्ट्रपति नहीं चुनवा सकती है. उसे घटक दलों और सपा-बसपा के समर्थन की जरूरत पड़ेगी ही. ऐसे में घटक दलों और सहयोगी दलों के प्रणव के पक्ष में आने के बाद कांग्रेस नेतृत्व के पास भी ज्यादा विकल्प नहीं हैं.
बाहर से जिस तरह का समर्थन प्रणव को मिल रहा उसमें यदि वह उम्मीदवार बनाए जाते हैं तो राष्ट्रपति बनना महज एक औपचारिकता रह जाएगी. राष्ट्रपति के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फैक्टर ‘थ्री-एम’ (मुलायम, ममता और मायावती) के उनके पक्ष में आने के बाद प्रणव की दावेदारी को और बल मिला है.
Subscribe to:
Comments (Atom)





