Expedia

click here

Wednesday, December 28, 2011

The World news: Breaking news: अन्ना ने अनशन ख़त्म किया

The World news: Breaking news: अन्ना ने अनशन ख़त्म किया: अन्ना की बिगड़ते स्वास्थय के कारण आज अन्ना अनशन ख़त्म करेंगे. जेल भरो आन्दोलन भी रद्द किया गया. आन्दोलन के रद्द होने का कार...

Breaking news: अन्ना ने अनशन ख़त्म किया

अन्ना  की बिगड़ते  स्वास्थय के कारण आज अन्ना अनशन ख़त्म करेंगे.        
 जेल  भरो  आन्दोलन  भी रद्द किया गया.
आन्दोलन के रद्द  होने का कारण लोगो का अन्ना का सहयोग न मिलना है. क्या अन्ना कमजोर  पड़ गये .
 क्यों अन्ना बार-बार सिर्फ कोंग्रेस  पर ही निशाना साधते है.
क्यों दुसरे  दिन भी भीड़ नही जुटी .


अन्ना ने कहा   की कल  जो लोकसभा में  हुआ उसके  बाद  अनशन और जेल भरो आन्दोलन का कोई  मतलब नही है. 
अन्ना के अनशन की शुरुआत से ही अन्ना को बुखार था 
डोक्टर  के मुताबिक अन्ना को बुखार  जायदा  है  यदि  अभी अनशन ख़त्म नही किया गया तो पानी की कमी की वजह से किडनी फेल  हो सकती है.
अन्ना ने कहा की कोंग्रेस के खिलाफ पांच  राज्यों में प्रचार करेंगे की ऐसे नेताओ को वोट मत करो. .
अन्ना ने  अपील  की  हर  नागरिक  को देश के  बारे में  सोचना  है
अन्ना ने कहा  की अनशन  भले  ही ख़त्म हो रहा  हो मगर जंग ख़त्म नही होगी  



Tuesday, December 27, 2011

The World news: लोकपाल बिल लोकसभा में पास कराया गया.

The World news: लोकपाल बिल लोकसभा में पास कराया गया.: लोकपाल बिल को लोकसभा में सरकार ने पास करा लिया है. लेफ्ट, बीएसपी और एसपी के सांसदों के वॉकआउट के बाद सरकार का लोकपाल बिल पास कराना तय मान...

लोकपाल बिल लोकसभा में पास कराया गया.

 लोकपाल बिल को लोकसभा में सरकार ने पास करा लिया है. लेफ्ट, बीएसपी और एसपी के सांसदों के वॉकआउट के बाद सरकार का लोकपाल बिल पास कराना तय माना जा रहा था।अब लोकपाल बिल राज्यसभा में बुधवार को पेश किया जायेगा.राज्यसभा में इसको पास करना आसान नही कहा जा सकता.
लोकसभा में पास करवाने के बावजूद सरकार लोकपाल को संवैधानिक दर्जा नहीं दिला पाई है। संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए कुल सांसदों के कम से कम 50 फीसदी और उपस्थित सांसदों के 2 /बहुमत की जरूरत थी। संवैधानिक दर्जे पर सरकार 2 वोट नहीं जुटा पाई। हालांकि पहले कहा गया कि संवैधानिक दर्जा मिल गया है लेकिन इस तरफ सरकार की हार के बारे में सुषमा स्वराज ने ध्यान दिलाया। बाद में प्रणब मुखर्जी ने इसे लोकतंत्र के लिए दुखद बताते हुए कहा कि उनके पास बहुमत नहीं था। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने की बात उठाई थी।    
संविधान संशोधन पर 394 सांसदों ने वोट दिया। 321 सांसदों ने संशोधन के पक्ष में जबकि 71 ने विरोध में वोट दिया। दो सांसद 2 गैरहाजिर रहे। दिन भर की बहस के बाद सरकार ने 10 संशोधन प्रस्ताव पास किए जिसमें विपक्ष के सारे प्रस्ताव गिर गए। 
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने लोकपाल बिल में कुछ बदलाव किये है..............

  1. पीएम पर केस चलाने के लिए अब लोकपाल बेंच का 2/3 बहुमत काफी होगा। इस पर बीजेपी की मांग मानी गई। 
  2. कॉर्पोरेट , मीडिया संबंधी लेफ्ट का संशोधन गिरा। 
  3. अल्पसंख्यक आरक्षण पर बीजेपी की मांग ठुकराई। अल्पसंख्यकों को आरक्षण जैसा का तैसा। 
  4. लोकपाल के दायरे से सेना बाहर। 
  5. -लोकपाल की नियुक्ति के लिए पैनल में अब राज्यसभा में विपक्ष का नेता शामिल होगा। 
मनमोहन सिंह ने कहा.....
मनमोहन सिंह ने बिल पर विपक्ष की तमाम आपत्तियों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार अपने वायदे के मुताबिक मजबूत लोकपाल बिल लेकर आई है। उन्होंने सभी पार्टियों से लोकपाल बिल को पास कराने के लिए सहयोग मांगा। 
मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार का लोकपाल बिल संसद की भावना के अनुरूप है और कानूनबनाने का अधिकार केवल संसद के पास है। बाकी लोग केवल अपनी राय दे सकते हैं। उन्होंनेकहा कि बिल को तैयार करने में हर वर्ग की राय ली गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार कामानना है कि सीबीआई को लोकपाल के तहत काम करने की अनुमति नहीं दी जा सकती ,क्योंकि यह संविधान के दायरे से बाहर होगा।
बहस की शुरुआत में विपक्ष की नेता सुषमा स्‍वराज ने अपनी पार्टी का पक्ष रखा। बीजेपी ने कहा कि यह बिल खामियों से भरा है। उन्होंने कहा कि सरकार इस बिल को स्टैंडिंग कमिटी को फिर से वापस भेजे और दो-तीन महीने बाद इसे दोबारा पेश किया जाए। दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि अगर लोकपाल बिल पास नहीं हुआ, तो देश बीजेपी को माफ नहीं करेगा
जेडीयू नेता शरद यादव और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने लोकपाल बिल को कमजोर बताया.

The World news: अन्ना की हुंकार:मरते दम तक लड़ेंगे जंग

The World news: अन्ना की हुंकार:मरते दम तक लड़ेंगे जंग: मुंबई के एमएमआरडीए मैदान से एक बार फिर अन्ना ने हुंकार भरी और कहा कि एक सशक्त लोकपाल विधेयक पर सरकार हम लोगों से धोखाधड़ी कर रही है। अन्ना न...

अन्ना की हुंकार:मरते दम तक लड़ेंगे जंग

मुंबई के एमएमआरडीए मैदान से एक बार फिर अन्ना ने हुंकार भरी और कहा कि एक सशक्त लोकपाल विधेयक पर सरकार हम लोगों से धोखाधड़ी कर रही है। अन्ना ने कहा की धोखा सिर्फ मेरे साथ ही नही देश की जनता के साथ भी किया जा रहा है इसके खिलाफ जंग जारी रहेगी.
आंदोलन के मंच से देश की जनता को संबोधित करते हुए अन्ना ने कहा कि दिल्ली की संसद से देश की जनता (जन संसद) बड़ी है। एक मजबूत लोकपाल देश को हर हाल में चाहिए। अगर सरकारी लोकपाल आया तो यह सिर्फ कोर्ट में केसों की संख्या ही बढ़ाएगा। अन्ना ने कहा कि जनलोकपाल के बाद राइट टू रिजेक्ट के लिए लड़ना है। राइट टू रिजेक्ट कानून बना तो गुंडे लोग चुनकर संसद नहीं पहुंचेंगे। अन्ना ने कहा कि हम किसी कीमत पर नहीं झुकेंगे, चाहे जेल क्यों न जाना पड़े।
अन्ना ने कहा की हमारी सरकार से मांग है कि सीबीआई को स्वतंत्र करो और नया लोकपाल बिल लेकर आओ।अन्ना ने कहा कि मुझे मौत से डर नहीं लगता। मेरा जीवन देश को समर्पित है। भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी और देश की यह जंग जारी रहेगी।
अन्‍ना ने कहा कि मै मरते दम तक देश की भलाई के लिए काम करूँगा और इस लक्ष्य को पाने के लिए उन्हें जान जाने की परवाह भी नहीं है।
अन्ना ने कहा की जब भी मै मरूं तो देश के लिए मरूं। मरते दम तक मैं देश की भलाई के लिए काम करूंगा।
अन्ना ने कहा कि मैं इधर पांच साल से भ्रष्टाचार के लिखाफ लगातार लड़ता रहा हूं और किसी से कुछ लिया नहीं। मेरे पास एक थाली है, एक बिस्तर है और एक मंदिर के भीतर सोने के लिए थोड़ी जगह मिल जाती है। पिछले 35 वर्षों में मैं अपने परिवार के पास नहीं गया, अब तो समूचा देश ही मेरा परिवार है। 
अनशन स्थान पर पुह्चने से पहले जुहू के समुद्र तट पर गए, जहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। जुहू समुद्र तट से शुरू हुई रैली में लोग जुड़ते गए और अन्ना हजारे बड़ी संख्या में आए लोगों के साथ अनशन स्थल पर पहुंचे।
अन्ना का अनशन जारी है और पूरा देश अन्ना के साथ है देखना होगा की क्या सरकार अन्ना के सामने झुकती है या नही?
क्या सरकार एकं बार फिर धोखा करेगी अन्ना और देश की जनता के साथ या फिर अन्ना का अनशन वाकई में एक फिर परिवर्तन ला पायेगा .

Monday, December 26, 2011

The World news: संसद में हो सकता है भारी हंगामा

The World news: संसद में हो सकता है भारी हंगामा: संसद में लोकपाल बिल को लेकर भरी हंगामा होने की आशंका है जहा सरकार लोकपाल बिल पास करना चाहती है वही विपक्ष इसमें संशोधन करना चाहता है. विपक...

संसद में हो सकता है भारी हंगामा

संसद में लोकपाल बिल को लेकर भरी हंगामा होने की आशंका है जहा  सरकार लोकपाल बिल पास करना चाहती है वही विपक्ष इसमें संशोधन करना चाहता है.
विपक्ष के दावपेंच  
बीजेपी इसमें छह संशोधन पेश कार सकती है.जिसमे पार्टी की तीन प्रमुख मांगे है.

  1. सीबीआई सरकार के दायरे से बाहर हो.
  2. लोकपाल को चुनने का आधिकार सरकार के हाथ में नही होना चाहिए.
  3. वह उससे हठा भी ना सके
इनके अलावा, अल्पसंख्यक और धर्म आधारित आरक्षण हटाना, ग्रुप सी अफसरों को सीवीसी की बजाय लोकपाल के दायरे में लाने पर भी संशोधन पेश किए जा सकते हैं। 
4 मुद्दों पर है तकरार 
-लोकपाल बेंच में माइनॉरिटी कोटे को लेकर बीजेपी और एसपी-आरजेडी में ठनी हुई है। यूपीए जो भी फैसला ले, बात बिगड़ेगी। इस कोटे का कानूनी स्थिति पर भी सवाल। 

-बीजेपी और रीजनल पार्टियां राज्यों में लोकायुक्त मॉडल थोपने के सख्त खिलाफ। आर्टिकल 253 की बजाय 252 के तहत लाने की डिमांड। राज्यों के हक की दुहाई। 

-बीजेपी सीबीआई को सरकारी कंट्रोल से बाहर लाने पर अड़ी। अगर सरकार ने बदलाव नहीं किया तो सपोर्ट नहीं मिलेगा। बदलाव किया तो रीजनल पार्टियां भड़क जाएंगी। 

-लोकपाल की पावर को लेकर भारी मतभेद। कुछ पार्टियां इसे ज्यादा पावर देने के हक में, लेकिन एसपी-आरजेडी इतनी पावर भी नहीं चाहतीं। 

देखना होगा की क्या फैसला होता है सरकार का और क्या अन्ना पार्टी और देश की जनता को यह फैसला मंजूर होगा.

Sunday, December 25, 2011

The World news: दिल्ली में टुटा सर्दी का रिकॉर्ड

The World news: दिल्ली में टुटा सर्दी का रिकॉर्ड: रविवार को दिल्ली की सबसे सर्द सुबह रही और तापमान लुढ़क कर 2.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी...

दिल्ली में टुटा सर्दी का रिकॉर्ड


 रविवार को दिल्ली की सबसे सर्द सुबह रही और तापमान लुढ़क कर 2.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी लोगों को कड़ाके की ठंड से दो चार होना पडे़गा।इस समय पूरा उत्तर भारत सर्दी की चपेट में है. दिल्ली में रविवार को सर्दी ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।दिल्ली का  न्यूनतम तापमान रविवार को 2.9 डिग्री दर्ज किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियेस कम रहा.दिल्ली की ठण्ड ने  पिछले कई सालो का रिकॉर्ड तोड़ दिया .जिससे लोगो का हाल बेहाल है. 

पाकिस्तान की सूचना मंत्री ने रोते- रोते दिया इस्तीफा

 संघीय कैबिनेट की बैठक के दौरान सीधे सरकारी टीवी चैनल पर पाकिस्तान की सूचना मंत्री फिरदौस आशिक अवान ने इसकी घोषणा की।  फिरदौस ने कहा, 'आपके नेतृत्व का समर्थन करते हुए मैं नहीं समझती कि मैं कैबिनेट की एक सदस्य बनी रह सकती हूं। आपकी इजाजत से मैं अपना इस्तीफा सौंपना चाहूंगी। 

इस्तीफा देते समय उन्होंने गिलानी से कहा, 'मेरा मानना है कि आपके नेतृत्व के अंतर्गत और राष्ट्रपति के दिशा निर्देशों पर हमें आगे बढ़ना होगा। 
रोते रोते फिरदौस ने इस्तीफा दिया और पूछने पर भी कारण नही बताया .

Saturday, December 24, 2011

The World news: चुनाव घोषणा: 4 फरवरी से शुरू चुनाव

The World news: चुनाव घोषणा: 4 फरवरी से शुरू चुनाव: चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने बताया की चुनाव आयोग ने यूपी सहित पांच राज्यों में चुनाव की तारीख घोषित कर दी है उत्तर प्रदेश में 403 विधान सभ...

चुनाव घोषणा: 4 फरवरी से शुरू चुनाव


चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने बताया की चुनाव आयोग ने यूपी सहित पांच राज्यों में चुनाव की तारीख घोषित कर दी है उत्तर प्रदेश में 403 विधान सभा सीटो पर विधान सभा चुनाव होने है.एससी उम्मीदवारो के लिए यूपी में 85 सीटे आरक्षित की गयी है.चुनाव 4 फरवरी, 8 फरवरी, 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी, 28 फरवरी को होंगे। उत्तर प्रदेश में चुनाव सात चरणों में होंगे. कुल 128112 बूथों पर सात चरणों में मतदान होंगे.चुनाव के नातिजो की घोषणा 4 मार्च को कर दी जाएगी.सभी  जगह चुनावों इवीएम मशीन के जरिए होंगे। 

The World news: जेल भरो आन्दोलन में अब वेबसाइट के द्वारा पंजीकरण

The World news: जेल भरो आन्दोलन में अब वेबसाइट के द्वारा पंजीकरण: भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन चलाने अन्ना के साथ अब युवा भी जुड़ना चाहते है अन्ना के जेल भरो आन्दोलन को इन्टरनेट पर जबरदस्त समर्थन मिल रहा ...

जेल भरो आन्दोलन में अब वेबसाइट के द्वारा पंजीकरण


 भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन चलाने अन्ना के साथ अब युवा भी जुड़ना चाहते है अन्ना के जेल भरो आन्दोलन को इन्टरनेट पर जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.युवा नववर्ष को  मोजमस्ती के बजाये अन्ना के साथ जेल में  मनाना चाहते है
जेल भरो आन्दोलन को सफल बनाने के लिए टीम अन्ना ने "जेलचलोडोटकॉम" नामक वेबसाइट बनायीं है.जिसमे टीम का उद्देश्य अधिक से अधिक युवा वर्ग को आकर्षित करना है २७ से ३०  दिसम्बर  तक अनशन चलेगा और उसके बाद जेल भरो आन्दोलन प्रारम्भ होगा जिसमे हजारो लोगो ने वेबसाइट के द्वारा पंजीकरण कराया है.वेबसाइट पर आन्दोलन की तारीख ३० दिसम्बर से १ जनवरी लिखी  हुई  जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने जेल जाने के लिए पंजीकरण कराया. हजारे ने 27 से 30 दिसम्बर तक अनशन के बाद जेल भरो आंदोलन चलाने की घोषणा की है। इस वेबसाइट लांच होने की सूचना मिलते ही लोग इस वेबसाइट पर टूट पड़े। इस वेबसाइट पर जेल भरो आंदोलन की तारीख 30 दिसम्बर से 1 जनवरी लिखी गई है।इस प्रकार हजारो युवाओ ने अपना नए साल का पहला दिन देश के नाम कर अन्ना के साथ जेल जाना  स्वीकार किया है.
ऑनलाइन के आलावा सन्देश भेज कर और मिस कॉल सेवा के द्वारा लोग अपना समर्थन अन्ना के साथ बता रहे है.

Wednesday, December 21, 2011

The World news: अन्ना ने सोनिया गाँधी को दिया करार जवाब

The World news: अन्ना ने सोनिया गाँधी को दिया करार जवाब: अमेरिका से इलाज करा के लोटी  सोनिया गाँधी ने पार्टी को संबोधित करते हुए कहा की अन्ना को प्रस्तावित बिल स्वीकार करना होगा . पत्रकारों को सं...

अन्ना ने सोनिया गाँधी को दिया करार जवाब

अमेरिका से इलाज करा के लोटी  सोनिया गाँधी ने पार्टी को संबोधित करते हुए कहा की अन्ना को प्रस्तावित बिल स्वीकार करना होगा .

पत्रकारों को संबोधित करते हुए सोनिया गाँधी ने कहा की यह आर-पार की लड़ाई है...मैं लड़ने के लिए हमेशा तैयार हु  
 
अन्ना ने सोनिया गाँधी को मुहतोड़ जावाब देते देते कहा की प्रस्तावित विधेयक बेहद कमजोर है यह बिल जनता के साथ धौका  है  क्यूंकि इसमें ना तो सीबीआई है और ना ही ग्रुप  सी के कर्मचारी.यदि जैसा हम चाहते है वैसा लोकपाल बिल बनता तो कई मंत्री जेल में होते अगर  सीबीआई लोकपाल के दायरे में आती तो  चिदंबरम जेल में होते.सरकार का लोकपाल बिल बेहद कमजोर है  जनता इनको सबक जरूर सिखाएगी.

सोनिया गाँधी ने अन्ना की सेहत पर टिप्पड़ी की तो अन्ना ने ज़वाब  में  कहा की मेरी सेहत बिलकुल ठीक  है मैं  २७ दिसंबर से अनशन पर बैठूँगा और फिर  जेल भरो आन्दोलन  शुरू  होगा.लोकसभा चुनाव के वकत भी हम देश   भर में घूम घूम कर कांग्रेस  का विरोध करेंगे . कांग्रेस ने हमारे साथ धोखा  किया है इसका जवाब दिया जायेगा.

आपके विचार से 
आपका  समर्थन किसके साथ  है टीम अन्ना के या सरकार के .आपके हिसाब से क्या लोकपाल बिल कमजोर है 
या नही 
अपने जवाब के लिए मेसेज बॉक्स में टाइप करे.

Thursday, December 15, 2011

The World news: जेल भरो आन्दोलन में अन्ना देंगे अपनी गिरफ़्तारी

The World news: जेल भरो आन्दोलन में अन्ना देंगे अपनी गिरफ़्तारी: अन्ना ने कहा की अगर लोकपाल बिल पेश नही किया गया तो वो फिर अनशन पर बैठेंगे .उनका अनशन २७ दिसम्बर से ही शुरू होगा और अनिश्चितकालीन होगा. और यद...

जेल भरो आन्दोलन में अन्ना देंगे अपनी गिरफ़्तारी

अन्ना ने कहा की अगर लोकपाल बिल पेश नही किया गया तो वो फिर अनशन पर बैठेंगे .उनका अनशन २७ दिसम्बर से ही शुरू होगा और अनिश्चितकालीन होगा. और यदि इससे भी सरकार नही मानी तो १ जनवरी से विरोधी सांसदों के घर के बाहर प्रदर्शन कर समर्थक अपनी गिरफ़्तारी कराएँगे.जेल आन्दोलन शुरू करते हुए वह खुद अपनी गिरफ़्तारी कांग्रेस प्रमुख सोनिया गाँधी और कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी के घर के सामने देंगे. अन्ना ने यह अपील की है कि यदि समय कि कमी क़ी वजह से संसद में लोकपाल बिल पास नही हो पा रहा है. तो सरकार शीतकालीन सत्र क़ी अवधि बढाये और लोकपाल बिल आवश्य पास करे.
पूरे देश में १ जनवरी से जेल भरो आन्दोलन शुरू होगा और लोग विरोधी सांसदों के घरो के बाहर प्रदर्शन कर अपनी गिरफ़्तारी देंगे.अब देखना यह होगा क़ी अन्ना के  अनशन और जेल भरो आन्दोलन से सरकार डरती है या नही.क्या अन्ना लोकपाल बिल पास करा पायेंगे. 
आपका क्या विचार है अपने विचार हमे लिख कर भेजिये. आप अपने विचार हमे कमेन्ट बॉक्स के द्वारा भेज सकते है .    

जागो इंडिया जागो 

Tuesday, December 13, 2011

ऋतिक रोशन शूटिंग के दौरान जख्मी

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन क्रिश३ की शूटिंग के वक्त जख्मी हो गए है इस फिल्म में वह पापा  राकेश  रोशन को असिस्ट रहे थे. फिल्मीस्तान में हो रही शूटिंग में जब ऋतिक को चोट लगी तो फर्स्ट एड बॉक्स बॉक्स सेट पर ही मंगाया गया लेकिन चोट अधिक होने के कारण डॉक्टर को दिखाना पड़ा. चोट ऋतिक के हाथ में लगी जिससे उनका हाथ छिल गया.

Saturday, December 10, 2011

समर्थको के साथ अनशन पर बैठेंगे अन्ना


आज ४५ शहरों में अन्ना के समर्थको द्वारा अनशन किया जायेगा. दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना देंगे अन्ना. लोकपाल बिल लाने  के लिए एक बार फिर अन्ना  अनशन पर बैठेंगे. अन्ना के साथ उनके समर्थक भी है जो विभिन्न  शहरों में सांकेतिक अनशन पर बैठेंगे.अपनी टीम के सदस्यों के साथ अन्ना ने आज सुबह ही राजघाट पर महात्मा गाँधी की समाधि पर श्रदांजलि दी.
  आज देश का हर वो इंसान जो देश से प्यार करता है अन्ना के साथ है चाहे वह ओटो चलने वाला हो या सब्जी बेचने वाला या फिर कॉलेज का छात्र. आज हम भी अन्ना के साथ है
  अन्ना तुम संघर्ष करो हम भी तुम्हारे साथ है