Expedia

click here

Sunday, December 25, 2011

पाकिस्तान की सूचना मंत्री ने रोते- रोते दिया इस्तीफा

 संघीय कैबिनेट की बैठक के दौरान सीधे सरकारी टीवी चैनल पर पाकिस्तान की सूचना मंत्री फिरदौस आशिक अवान ने इसकी घोषणा की।  फिरदौस ने कहा, 'आपके नेतृत्व का समर्थन करते हुए मैं नहीं समझती कि मैं कैबिनेट की एक सदस्य बनी रह सकती हूं। आपकी इजाजत से मैं अपना इस्तीफा सौंपना चाहूंगी। 

इस्तीफा देते समय उन्होंने गिलानी से कहा, 'मेरा मानना है कि आपके नेतृत्व के अंतर्गत और राष्ट्रपति के दिशा निर्देशों पर हमें आगे बढ़ना होगा। 
रोते रोते फिरदौस ने इस्तीफा दिया और पूछने पर भी कारण नही बताया .

1 comment:

  1. kiya bat aaj sab pakistan par likh rahe hai chalo sahi hai desh se nikal kar bahar walo ko bhi dekh rahe hai aap log

    ReplyDelete