Thursday, September 20, 2012
The World news: मुरादाबाद में भी दिखा बंद का असर
The World news: मुरादाबाद में भी दिखा बंद का असर: बंद का असर मुरादाबाद में भी दिखा। यहाँ सुबह से ही दुकाने बंद रही। बढती महंगाई का विरोध करते हुए पूरा मुरादाबाद बंद रहा। छोटी से लेकर ब...
मुरादाबाद में भी दिखा बंद का असर
बंद का असर मुरादाबाद में भी दिखा। यहाँ सुबह से ही दुकाने बंद रही। बढती महंगाई का विरोध करते हुए पूरा मुरादाबाद बंद रहा। छोटी से लेकर बड़ी दुकानों तक सभी पर ताले लगे रहे। मुरादाबाद की टाउन हाल मार्केट से लेकर बुध बाजार, पंजाबी मार्केट, स्टेशन रोड, कांठ रोड सभी जगह सन्नाटा चाय रहा । जगह जगह पुलिस कर्मी मोजूद रहे।इस भारत बंद सरकार पर कोई असर पड़े या न पड़े उन लोगो की जिंदगी पर असर जरुर पड़ेगा जिनके जीने का सहारा रोज की आमदनी होती है काश के सरकार ने इतने घोटाले न किये होते तो आज ये दिन न आता । घोटालो की पूर्ति करने के लिए सरकार ने महंगाई बड़ा दी जिस वजह से आम आदमी परेशान है कांग्रेस सरकार का ये कहना है की जहा कॉंग्रेस की सरकार होगी वहा एक साल में एक परिवार को 10 गैस सिलेंडर दिए जायेंगे । आज निकली सूचि में यूपी का नाम नही है क्यों सरकार को चलने वाले कांग्रेस है क्या? जनता के पैसे से सरकार चल रही है फिर कांग्रेस कौन होती फैसला करने वाली । जनता से वसूले जा रहे टैक्स से सरकार चलती है फिर भेदभाव करने वाली कांग्रेस कौन होती है। क्यों यूपी के साथ भेदभाव किया जा रहा है । कहा गया राहुल गाँधी का वो ढोंग जब वो दलित बस्तियों में जाकर गरीबो के घर भोजन करते थे खा गया राहुल गाँधी का वो भाषण जिसमे वो कहते थे की यूपी उनका दूसरा घर है।
यदि लगातार इसी तरह महगाई बढती रही तो वो दिन दूर नही जब इंसान बीमारी से न मरकर महंगाई से मारा जायेगा। खतरनाक बीमारी की तरह फैलती इस महंगाई को यदि जल्द नही रोका गया तो भारत की जनता भारत की सरकार का फैसला कर देगी।
Sunday, September 9, 2012
The World news: आरक्षण पर होता सियासी खेल
The World news: आरक्षण पर होता सियासी खेल: धर्म, भाषा, संस्कृति, नस्ल आधारित भेदभाव सदैव एक समस्या रहा है और यह भेदभाव कम या अधिक सभी समाजो में देखा जा सकता है। फिर भी भारतीय संवि...
आरक्षण पर होता सियासी खेल
धर्म, भाषा, संस्कृति, नस्ल आधारित भेदभाव सदैव एक समस्या रहा है और यह भेदभाव कम या अधिक सभी समाजो में देखा जा सकता है। फिर भी भारतीय संविधान में आरक्षण निति के माध्यम से महिलाओ और पिछड़े वर्गों को विशेष आधिकार दिए गये हैं प्रशन ये उठता है कि क्या आरक्षण निति वास्तव में इन वर्गों के लिए लाभकारी सिद्ध हुई है ये हमारे समाज की विडंबना ही है कि राजनितिक पार्टिया आरक्षण को एक हथियार के रूप इस्तेमाल कर रही हैं अनुसूचित जातियों और जनजातियो को पदोंन्नति में आरक्षण देने के पीछे यूपीए सर्कार 2014 के चुनाव के लिए निम्न जाति के वोट बैंक को अपनी तरफ करना चाहती है पदोंन्नति में आरक्षण बिलकुल गलत है इससे अयोग्य व्यक्ति योग्य व्यक्ति की जगह ले लेगा। जिससे योग्यता जैसे मानदंड मात्र शब्दों में ही दबकर रह जायेंगे ।
Friday, August 31, 2012
The World news: आतंकवादी बना दामाद
The World news: आतंकवादी बना दामाद: मुंबई यानि हिंदुस्तान की धड़कन, सपनो का शहर, जहा लोग छोटी सी जेब में बड़े बड़े सपने लेकर आते है। इसी सपनो की नगरी में 26 नवंबर 2008 को घटी ...
आतंकवादी बना दामाद
मुंबई यानि हिंदुस्तान की धड़कन, सपनो का शहर, जहा लोग छोटी सी जेब में बड़े बड़े सपने लेकर आते है। इसी सपनो की नगरी में 26 नवंबर 2008 को घटी एक ऐसी घटना जिसने पुरे भारत को हिलाकर रख दिया। पाकिस्तान से आये 10 आतंकवादियों ने मुंबई के विती स्टेशन से लेकर ऑबरोय होटल तक दहशत मचा दी।जिसमे डेढ़ सौ में अधिक लोगो की मौत हो गयी। चार दिन चले इस खुनी मंजर में नौ आतंकी मारे गये और एक जिन्दा पकड़ा गया। चार साल चली इस क़ानूनी लड़ाई में आतंकवादी कसाब कभी खुद को नाबालिग बताता तो कभी खुद अपने ही बयान से मुकर जाता। आखिरकार लम्बी चली इस क़ानूनी लड़ाई के बाद कसब को फांसी की सजा सुना दी गयी। हिन्दुस्तान की जेल में दामाद की तरह रह रहे इस आतंकवादी के ऊपर अब तक 26 करोड़ रुपए खर्च हो गये है और न जाने कितने खर्च होने बाकि है यहाँ एक आतंकवादी को इतने दिनों तक जिन्दा रखा गया यदि कोई और देश होता तो लादेन जैसे आतंकी की तरह उसी के घर में घुसकर उसको मारता । जहा न कोई केस हुआ और न ही सबूत की जरुरत पड़ी सीधे फैसला सुनाया गया ।जैसी हिम्मत अमेरिका ने दिखाई वैसी शायद ही कोई देश दिखा पाए। काश हमारे देश का संविधान इतना लचीला न होता। ये खातिरदारी नहीं तो और क्या है सुप्रीम कोर्ट ने अब तक 309 कैदियों को मौत की सजा सुना दी है लेकिन सजा मिली सिर्फ 51 को ही सजा दी गयी बाकि आपराधियो की क्यों खातिरदारी की जा रही है । कसाब जैसे आतंकवादी के उपर करोडो खर्च करने की क्या जरुरत है? जिसने कई घरो को उजाड़ दिया न जाने कितनी माँ से उनके बेटे छीन लिए उसके उपर इतना रुपया बर्बाद करना क्या सही है? एक आतंकी जो दामाद की तरह मेहमाननवाजी का आनन्द उठा रहा है उसे लम्बे समय तक हिन्दुस्तानी भूल नहीं पाएंगे। कसाब एक ऐसा नाम जो कभी भी कोई माँ अपने बेटे नहीं रखना चाहेगी। काश हमारे देश का संविधान इतना लचीला न होता ? काश ख़ुफ़िया एजेंसिया अपना काम ठीक ढंग से कर पाती तो 26/11 को एक काली तारीख के रूप में याद न किया जाता।
Thursday, May 10, 2012
The World news: किराये के बंगलो की महारानी बन बैठी मायावती
The World news: किराये के बंगलो की महारानी बन बैठी मायावती: .मायावती की माया अभी भी बरकरार । केंद्र सरकार बरसा रही मायावती पर कृपा ।केंद्रसरकार ने नयी दिल्ली के सबसे सुरक्षित और पॉश माने जाने वाले ...
किराये के बंगलो की महारानी बन बैठी मायावती
.मायावती की माया अभी भी बरकरार । केंद्र सरकार बरसा रही मायावती पर कृपा ।केंद्रसरकार ने नयी दिल्ली के सबसे सुरक्षित और पॉश माने जाने वाले इलाके में चार बंगले बसपा अध्यक्ष मायावती को आवंटित किए हैं। ये चारों बंगले काफी विस्तृत भूभाग में फैले हुए हैं। इनमें अवैध निर्माण भी कराया गया है। गुरूद्वारा रकाबगंज के निकट बने इन बंगलों में अवैध निर्माण को रूकवाने के लिए सीपीडब्लूयडी की कार्रवाई सफल नहीं हो पाई। इस रोड पर बंगला संख्या 4, 12, 14 और 16 मायावती के नाम पर आवंटित हैं। इनमें से तीन बीएसपी के अध्यक्ष और चौथा बहुजन प्रेरणा ट्रस्ट के नाम पर है।सरकार प्रत्येक बंगले का किराया 1320 रुपये प्रतिमाह वसूल करती है लेकिन नाममात्र का यह किराया भी काफी दिनों से वसूला नहीं गया है।मायावती के उपर मेहरबान सरकार कहा से ये पैसा ला रही है जो अपना समझकर मायावती के उपर लूटा रही है मायावती के उपर बरसता यह धन नोर किसी का नही बल्कि जनता का ही अहै जिसे मायावती के बंगलो पर खर्च किया गया ।आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष चंद्र अग्रवाल को सीपीडब्ल्यूडी ने यह जानकारी दी है। यदि आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष चंद्र अग्रवाल ने कुछ साल पहले आरटीआई नही मांगी होती तो मायावती के धनवान होने का राज शायद ही पता चल पता ।मायावती सत्ता में हो न हो अपनी माया चलने से बाज नही आ रही ।
The World news: पाकिस्तानी जबरन हिन्दू लडकियों को मुसलमानी बना रहे...
The World news: पाकिस्तानी जबरन हिन्दू लडकियों को मुसलमानी बना रहे...: लडकियों पर फिर धाये जा रहे जुल्म । पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू लड़कियों की शादी जबरन मुस्लिम लड़कों से करायी जा रही है ।हिन्दू लड...
पाकिस्तानी जबरन हिन्दू लडकियों को मुसलमानी बना रहे
लडकियों पर फिर धाये जा रहे जुल्म । पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू लड़कियों की शादी जबरन मुस्लिम लड़कों से करायी जा रही है ।हिन्दू लडकियों का अपहरण कर उनकी इच्छा के विरुद्ध मुस्लिम लडको से शादी और मंदिर व गुरुद्वारों को अपवित्र करने की खबरों पर भारत ने चिंता जताई है। भारत ने कहा है कि यह जिम्मेदारी पड़ोसी देशों की सरकारों की है कि वे अल्पसंख्यकों और उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की संवैधानिक जिम्मेदारी निभाएं।
विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा कि इस विषय को पड़ोसी देश की सरकारों के साथ पुरजोर तरीके से उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में, खासतौर पर सिंध प्रांत में अल्पसंख्यक समुदायों के उत्पीडऩ और उन्हें धमकाए जाने की घटनाओं की जानकारी मिली है।' कृष्णा ने पाकिस्तानी लोगों और वहां की सरकार से अपील की कि वे अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करते हुए उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएं। विदेश राज्य मंत्री ने कहा, की सरकार ने बांग्लादेश में मंदिरों और पाकिस्तान में भी मंदिरों व गुरुद्वारों को अपवित्र करने व विध्वंस की घटनाओं से संबंधित रिपोर्ट देखी हैं। राज्ये मंत्री ने कहा "बांग्लादेश की संसद ने अल्पसंख्यकों से जब्त संपत्तियों को बहाल करने के लिए वेस्टेड प्रापर्टी रिटर्न संशोधन विधेयक पारित किया है। बांग्लादेश सरकार इस कानून के कार्यान्वयन के नियम तैयार कर रही है।"
उन्होंने कहा कि पहले भी अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की अपहरण व हत्या और पाकिस्तान में उनके धार्मिक स्थलों को अपवित्र करने या उनमें अनधिकृत रूप से प्रवेश करने की खबरें मिली हैं। कृष्णा ने कहा कि यह पाकिस्तान सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने नागरिकों के प्रति अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करे।
Wednesday, May 9, 2012
86 करोड़ मे मायावती का एक बंगला बना न्यारा
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लखनऊ को हाथियों से भर दिया ।जगह जगह अपनी मुर्तिया बना दी ।जनता के पैसो को पानी की तरह बहा देने वाली मायावती ने केवल दलित स्मारकों और मूर्तियों पर पैसा पानी की तरह बहाया, बल्कि उन्होंने जनता के 86 करोड़ रुपए लखनऊ में अपने 13, मॉल अवेन्यू के बंगले के रेनोवेशन पर भी खर्च किए। जब वह 1995 में पहली बार मुख्यमंत्री बनी थीं। तब मायावती को यह बंगला तब मिला था 2007 में जब मायावती मुख्यमंत्री बनीं, तब इसका रेनोवेशन शुरू हुआ, लेकिन काफी काम उनके मुख्यमंत्रित्व काल के खत्म होने पर हुआ।एक अधिकारी के मुताबिक यदि कुल खर्च जोड़ा जाये तो यह 100 करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच सकता है।बंगले की 20 फीट ऊंची चारदीवारी राजस्थान सैंडस्टोन से बनी है। यह बंगला 5 एकड़ में बना है पहले यह केवल 2.5 एकड़ का प्लॉट था। मायावती ने मुख्यमंत्री रहते हुए बगल के प्लॉट पर बने गन्ना कमिश्नर ऑफिस को ढहा कर इसमें जोड़ दिया। मायावती का बाथरूम दर्जनों बार दोबारा बनाया गया।इस बंगले में एक-दूसरे से जुड़े हुए 6 कमरे हैं। ये एक बड़े से कॉरिडोर में खुलते हैं, जहां पर लॉकर्स की कतार है। इस कॉरि़डोर की एक दीवार पर 1995 में मुख्यमंत्री बनने के वक्त की मायावती की बड़ी-सी तस्वीर टंगी हुई है। कॉरिडोर के बाहर एक बरामद है, जिसमें बुलेटप्रूफ ग्लास वाली 2 खिड़कियां हैं। हर खिड़की की कीमत 15 लाख रुपए है।बिल्डिंग में एक कॉन्फ्रेंस हॉल, एक सिक्युरिटी रूम, गैरेज और ड्राइवरों के कमरे हैं। बाहर 20 फीट ऊंची 2 मूर्तियां हैं, एक मायावती की और दूसरी कांशीराम की। इसके बगल में संगमरमर से बनी हाथियों की 5 मूर्तियां हैं।एक अधिकारी ने बताया, 'मेन बिल्डिंग में एक बाथरूम दर्जनों बार दोबारा बनाया गया क्योंकि बहनजी को वह पसंद नहीं आ रहा था।'
इस बात का खुलासा एक आरटीआई के तहत हुआ ।समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता शिवपाल यादव की एक आरटीआई में उन्होंने मायावती के मुख्यमंत्री रहते हुए यह जानकारी मांगी थी। इस जानकारी का जवाब हाल ही में मिला है। एस्टेट डिपार्टमेंट के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'हम अभी कुल लागत जोड़ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि कुछ खर्च की गई रकम 100 करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकती है।'
जहा एक और प्रतिभा पाटिल के पास जुलाई में सेवानिर्व्त हो जाने के बाद रहने का कोई ठिकाना नही है वाही मायावती सिर्फ एक बंगले पर ही 86 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है अपने कार्येकाल में जनता को लूटकर अपना घर भरने वाली मायावती अब शायद ही सत्ता में कभी वो मुकाम पा सके जो अभी तक उनके पास था।अजीब माया है मायावती की,जनता को लूटती गयी और जनता मायावती के गुडगान गाते हुए लूटती रही । जहा एक और बड़े पद पर होते हुए भी एक इंसान के पास रहने के लिए घर तक नही व्ही दूसरी और मायावती माया माया में खेलती रही ।
Monday, May 7, 2012
The World news: सत्यमेव जयते ने उठाया सत्य से पर्दा
The World news: सत्यमेव जयते ने उठाया सत्य से पर्दा: कन्या भ्रूण हत्या के मामलों में राजस्थान की चिंताजनक स्थिति दिखाए जाने के पर महापौर डॉ. रत्ना जैन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है...
The World news: शत्रुता की भावना भड़काने को लेकर फंसे मोदी
The World news: शत्रुता की भावना भड़काने को लेकर फंसे मोदी: नरेंद्र मोदी को उच्चतम न्यायालय ने दिया करारा झटका। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त न्याय मित्र (एमिकस क्यूरी) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है शत...
शत्रुता की भावना भड़काने को लेकर फंसे मोदी
भाजपा के अनुसार ये कानून की प्रक्रियाएं हैं जिसमे साक्ष्य की जरूरत होती है न कि इसमें किसी एमीकस क्यूरी या वकील के विचार से कानून चलता है।एसआईटी ने इससे पहले मोदी और अन्य को क्लीन चिट दी थीअब मोदी के उपर क्या फैसला आता है ये तो आने वाले समय के साथ पता चल ही जायेगा ।
सत्यमेव जयते ने उठाया सत्य से पर्दा
महापौर डॉ. जैन ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय सुपरवाइजरी बोर्ड की सदस्य होने के नाते पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने लिखा कि सत्यमेव जयते की तारीफ़ करते हुए कहा की इस शो ने समाज की सबसे बड़ी कुरीति कन्या भ्रूण हत्या पर प्रहार करते हुए जन सामान्य को इसके खिलाफ आंदोलित करने का प्रयास किया है। बिहार व उड़ीसा से लाकर अलवर जिले में प्रतिवर्ष 15 हजार बालिकाओं व महिलाओं को बेचा जा रहा है। सत्यमेव जयते के इस सत्य से अब समाज हो रही हत्याओ और अपराधो से न सिर्फ मुक्ति मिलेगी बल्कि उन लोगो को भी इन्साफ मिल पायेगा जिनके साथ कही न कही कोई न कोई इसी दुर्घटना हुई है ।
।
Sunday, May 6, 2012
The World news: माँ के बाद पिता पर लटकी हत्या की तलवार
The World news: माँ के बाद पिता पर लटकी हत्या की तलवार: चार साल पुराने आरुषि-हेमराज हत्याकांड के आरोपी डॉक्टर राजेश तलवार की जमानत की मियाद सोमवार को खत्म हो रही है। हत्या के आरोपी राजेश तलवार...
माँ के बाद पिता पर लटकी हत्या की तलवार
चार साल पुराने आरुषि-हेमराज हत्याकांड के आरोपी डॉक्टर राजेश तलवार की जमानत की मियाद सोमवार को खत्म हो रही है। हत्या के आरोपी राजेश तलवार को दी गयी जमानत का विरोध कर रही सीबीआई की याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी, जिसमे अदालत राजेश तलवार का पक्ष सुनेगी। अगर फैसला सीबीआई के पक्ष में होता है राजेश तलवार की मुश्किलें और अधिक बढ़ सकती हैं और नुपुर के बाद राजेश तलवार को भी जेल जाना पद सकता है । इससे पहले भी राजेश तलवार गिरफ्तार हो चुके है लेकिन प्रयाप्त सुबूत न होने की वजह से 11 जुलाई 2008 को गाजियाबाद की स्पेशल सीबीआई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहा हो गये थे।
इस मामले में स्पेशल कोर्ट ने सख्त तरीका इस्तेमाल करते हुए नौ फरवरी 2011 को सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को ठुकराते हुए न सिर्फ तलवार दंपति के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया था, बल्कि आरुषि के पिता डॉ राजेश तलवार के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट भी जारी किया था।हालांकि बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद राजेश सुप्रीम कोर्ट से अपनी जमानत को मंजूरी दिलाने में कामयाब रहे थे।आरुषि-हेमराज हत्याकांड में स्पेशल कोर्ट के सख्त रवये को देखते हुए आशा की जा रही है की जल्द ही ये हत्याकांड सुलझ जायेगा । और कातिल बेनकाब हो पायेगा।
The World news: चोरो ने डाला अन्ना के कार्यालय में डाका
The World news: चोरो ने डाला अन्ना के कार्यालय में डाका: समाजसेवी अन्ना हजारे के कार्यालय में चोरो ने डाला डाका । देश को सत्य,आहिंसा की सीख देने वाले अन्ना हजारे के कार्यालय में हुई चोरी । नोएड...
The World news: अनोखी शादी का अनोखा जोड़ा
The World news: अनोखी शादी का अनोखा जोड़ा: जीवन की अनोखी माया के खिलाफ जीते दो दिल।दोनों ने की शादी। वे दोनों बोल और सुन नहीं सकते हैं। बचपन में साथ पढ़ते थे, तीन साल की उम्र में अभि...
अनोखी शादी का अनोखा जोड़ा
जीवन की अनोखी माया के खिलाफ जीते दो दिल।दोनों ने की शादी। वे दोनों बोल और सुन नहीं सकते हैं।बचपन में साथ पढ़ते थे,तीन साल की उम्र में अभिभावकों की ओर से बनाए गए विशेष हेल्प स्कूल में एक दूसरे के सहपाठी थे। फिर व्यवसाय की परिस्थितियों के कारण परिवार अलग-अलग हो गए। शहर भी अलग-अलग हो गये । ऐसे में दोनों के लिए वरदान साबित हुई सोशल साइट ।कंप्यूटर का नॉलेज और सोशल साइट फेसबुक ही उनके लिए वरदान साबित हुई। 18 साल बाद फिर फेसबुक ने दोनों को मिलाया। अब वे कैसे दिखते हैं, वे अपने भविष्य को लेकर क्या सोचते हैं? उनके मन में एक-दूसरे के प्रति क्या भावनाएं है, इन सभी सवालों का जवाब उन्होंने चैटिंग से जाना। मन व विचार मिले तो बन गए जीवनसाथी। शनिवार को रावतभाटा के बूंदी रोड स्थित एक रिसोर्ट में दोनों की सगाई हुई और रविवार को शादी के बंधन में बंध गए।रावतभाटा निवासी तेजेंद्रसिंह गोल्डी और दुल्हन सूरत निवासी सिमरप्रीत कौर इस शादी के अनोखे दूल्हा और दुल्हन थे। शादी की उम्र में दोनों फिर फेसबुक पर मिले। दोनों परिवार भी मिल गए। दोनों ने एक-दूसरे की भावनाएं चैटिंग के जरिये शेयर की और परिजनों को रजामंदी दे दी।
परमाणु बिजलीघर के कर्मचारी एवं तेजेंद्र के पिता पपींदर सिंह ने बताया कि दो साल की उम्र में जब पता लगा कि उनका इकलौता बेटा तेजेंद्र बोल और सुन नहीं सकता तो, उन्होंने डॉक्टरों से सलाह ली। मुंबई में राष्ट्रीय श्रवण विकलांग संस्था में जांच कराई। वहां कुछ विशेष प्रकार की ट्रेनिंग लेकर बेटे को ट्रेंड किया। वहां पर ऐसे ही बीमारी से ग्रस्त कोटा के कुछ बच्चों के अभिभावकों से मुलाकात हुई।जिनकी मदद से सब ने मिलकर कोटा में हेल्प स्कूल खोला जिसमे सुनने के लिए मशीनें बनाई,ऐसे बच्चों की पढ़ाई कराई गई जो सुन और बोल नही सकते।दुल्हन सिमरप्रीत कौर को भी यही समस्या थी।हेल्प स्कूल के दौरान एवं मुंबई में जांच के दौरान पिता बलजीतसिंह के परिवारजनों से भी मुलाकात हुई थी।दोनों परिवारों को ही इनकी शादी की चिंता भी थी। पारिवारिक रजामंदी के बाद दोनों को अपना फैसला लेने के लिए फ्री छोड़ दिया। दोनों कंप्यूटर में दक्ष थे इसलिए चैटिंग के जरिये भावनाएं एक-दूसरे को बताई। इन दोनों को देखकर यह तो तय हो गया कि जोड़ियां रब बनाता है। सिमरप्रीत कौर ने फैशन डिजाइनर का कोर्स किया है। बाजार से खरीदारी कर लेती है, स्कूटी चलाती है। वहीं तेजेंद्रसिंह अच्छे फोटोग्राफर हैं। प्रोफेशनल फोटोग्राफी भी करते हैं। कार ड्राइविंग और स्वीमिंग में दक्ष हैं।परिस्थितियां कैसी भी हो, खुदा कोई न कोई हुनर देकर उस एपुरा कर ही देता है
चोरो ने डाला अन्ना के कार्यालय में डाका
समाजसेवी अन्ना हजारे के कार्यालय में चोरो ने डाला डाका । देश को सत्य,आहिंसा की सीख देने वाले अन्ना हजारे के कार्यालय में हुई चोरी । नोएडा स्थित कैंप कार्यालय में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। चोरों ने खिड़की की जाली काटकर वहां रखे सामान के साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेज व कम्प्यूटर भी उड़ा लिए।
शनिवार को मकान के केयरटेकर ने इसकी शिकायत सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस से की है। अन्ना हजारे इस मकान का प्रयोग अपने कार्यालय के तौर पर कर रहे हैं।इसके अलावा, कोर कमेटी की यहां कई बैठकेंभी हो चुकी हैं अन्ना नोएडा आने पर वह यहां रुकते भी हैं।लेकिन पिछले कुछ समय से यह मकान बन्द था। जानकारी के अनुसार टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य व सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण का सेक्टर-43 में मकान (ए-189) है।
केयरटेकर राम कुमार झा को मकान के पीछे की खिड़की टूटी हुई मिली।जांच करने के बाद पता चला कि गैस सिलेंडर, इनवर्टर, बटरी सहित कुछ सामान गायब है। केयर टेकर रामकुमार ने कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी। एसपी सिटी योगेश सिंह ने चोरी की सूचना मिलने की बात मानते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जांच में पाया कि आंदोलन से जुड़े दस्तावेज व एक कम्प्यूटर भी चोरी हो गए हैं।
Saturday, May 5, 2012
The World news: आज से होगा सत्यमेव जयते का आगाज
The World news: आज से होगा सत्यमेव जयते का आगाज: आज से होगा आमिर खान के पहले टीवी शो का उद्धोष । सत्यमेव जयते की स्क्रीनिंग रविवार सुबह 11 बजे से होगी। शो के पहले एपीसोड की स्क्रीनिंग के ल...
आज से होगा सत्यमेव जयते का आगाज
आज से होगा आमिर खान के पहले टीवी शो का उद्धोष । सत्यमेव जयते की स्क्रीनिंग रविवार सुबह 11 बजे से होगी। शो के पहले एपीसोड की स्क्रीनिंग के लिए उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ गांवों का चयन किया गया है जिनकी आबादी एक हजार से भी कम है। यहां महज 12 फीसद घरों में टीवी सेट हैं। उत्तर प्रदेश के तीनों चयनित गांवों की आबादी तो एक हजार से भी कम है इस यह शो हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी दिखाया जाएगा। स्टार इंडिया की मार्केटिंग और संचार प्रमुख गायत्री यादव ने बताया कि इस शो से देश के आम लोगों का सरोकार है। आमिर की नजरे पहली स्क्रिनिंग पर मिलने वाली प्रतिक्रियाओं पर गड़ी हुई हैं स्क्रीनिंग के लिए उन्नाव जिले के खन्नापुरवा-टिकरी गांव के अलावा लखनऊ के लालपुर सरौता और गोरखपुर के मानीराम गांव को भी चुना गया है। इसी तरह गुजरात के चेपा, मध्य प्रदेश के झुंकर और महाराष्ट्र के भिंगाड़ा और काहुपट्टा गांव का चयन भी शो के लिए किया गया है आमिर शो को ज्यादा से ज्यादा गांव के लोगों को दिखाना चाहते हैं। अगर पहली स्क्रीनिंग के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया अच्छी रही, तो अगला एपीसोड भी उन्हें दिखाएंगे यह शो हर रविवार सुबह 11 बजे स्टार प्लस और दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाएगा ।आमिर खान और चैनल का उद्देश्य सुदूरवर्ती गांवों के लोगों को इस कार्यक्रम से रू-ब-रू कराना है। इसीलिए उन्होंने गांवों में शो की स्क्रीनिंग की योजना बनाई है।The World news: नहीं चला प्रिंस ऑफ़ कोलकाता गांगुली का जादू
The World news: नहीं चला प्रिंस ऑफ़ कोलकाता गांगुली का जादू: अपने ही मैदान में हारे प्रिंस ऑफ़ कोलकाता । पुणे वॉरियर्स की जर्सी में गांगुली अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स से रोमांचक मुकाबल...
नहीं चला प्रिंस ऑफ़ कोलकाता गांगुली का जादू
अपने ही मैदान में हारे प्रिंस ऑफ़ कोलकाता । पुणे वॉरियर्स की जर्सी में गांगुली अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स से रोमांचक मुकाबले में 7 रन से पराजित हो गए। साथ ही पुणे का प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता कठिन हो गया है।
गंभीर (56) की अर्धशतकीय और ब्रेंडन मैक्कुलम (42) के साथ 113 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की बदौलत कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाए।बाद का कोई भी बल्लेबाज कोई कमाल नही दिखा पाया । जवाब में उतरी पुणे वॉरियर्स की टीम खराब शुरुआत के बाद कोलकाता की कसी हुई गेंदबाजी की वजह से 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। गार्डन्स का मैदान सौरव गांगुली के लिए बेवफा निकला ।गांगुली ने 4 चौके और एक छक्का जमाकर घरेलू दर्शकों में जोश भर दिया था। मैथ्यूज के क्रीज पर जमे रहने तक बाद पुणे की उम्मीदें कायम थीं। इस बार सुनील नरेन ने 19वें ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 4 रन देकर पुणे पर दबाव बना दिया। सुनील ने अपने चार ओवर के स्पेल में बेहद कंजूसी से गेंदबाजी की और 1 मेडन रखते हुए 13 रन देकर 1 विकेट भी हासिल किया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।पुणे के 55 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद एंजेलो मैथ्यूज (35) ने सौरव गांगुली (36) के साथ छठे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन रजत भाटिया ने गांगुली को इकबाल के हाथों कैच कराकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। गांगुली एक बार फिर अपनी टीम के लिए अनलकी साबित हुए।
सिविल सेवा परीक्षा में लडकियों ने मारी बाजी
यूपीएससी द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार शेना अग्रवाल ने परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) की पढाई की है. वहीं, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से सामाजिक उद्यम में स्नातकोत्तर की पढाई करने वाली रुक्मिणी रायर ने दूसरा स्थान हासिल किया है.सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष दो स्थानों पर एकबार फिर महिला उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. यह लगातार दूसरा साल है जब इस परीक्षा में महिलाएं प्रथम और द्वितीय टॉपर रही है शीर्ष 25 उम्मीदवारों में से 13 दिल्ली में परीक्षा में बैठे थे जबकि जयपुर में तीन, मुंबई और चंडीगढ में दो-दो, हैदराबाद, चेन्नई, दिसपुर, पटना और जम्मू केंद्र पर एक-एक उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे. परीक्षा के नतीजे सफल उम्मीदवारों के वितरण में अखिल भारतीय तस्वीर पेश करते हैं. .सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा -2011 का आयोजन 12 जून को किया गया था. कुल चार लाख 72 हजार 290 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था जिसमें से दो लाख 43 हजार 03 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे. 11 हजार 984 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था. मुख्य परीक्षा का आयोजन अक्तूबर नवंबर 2011 में किया गया था जिसमें से 2417 उम्मीदवारों का साक्षात्कार के लिए चयन किया गया था. साक्षात्कार का आयोजन मार्च-अप्रैल 2012 में किया गया था.चेन्नई की रहने वाली विधि स्नातक एस दिव्यदर्शिनी ने साल 2010 की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया था जबकि हैदराबाद की कंप्यूटर इंजीनियर श्वेता मोहंती दूसरे स्थान पर रही थीं. वहीं आईआईटी दिल्ली से एमटेक की डिग्री हासिल करने वाले प्रिंस धवन ने साल 2011 की परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है.
आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी उम्मीदवारों ने शीर्ष 25 में स्थान हासिल किया है. लगातार लडकियों की इस कामयाबी से साफ़ जाहिर होता है की आने वाला भविष्य उज्जवल होगा।
The World news: कांग्रेस अटका रही प्रणव की राह में रोड़े
The World news: कांग्रेस अटका रही प्रणव की राह में रोड़े: कांग्रेस और सरकार के अन्दर एक बड़ा तबका ऐसा है जो प्रणव को राष्ट्रपति बनाए जाने के पक्ष में नहीं है राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए के...
कांग्रेस अटका रही प्रणव की राह में रोड़े
कांग्रेस और सरकार के अन्दर एक बड़ा तबका ऐसा है जो प्रणव को राष्ट्रपति बनाए जाने के पक्ष में नहीं है राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को व्यापक समर्थन मिल रहा है सपा और बसपा जैसे दलों को भी उनकी उम्मीदवारी पर एतराज नहीं हैं. इतना ही नहीं राजग के घटक जदयू और अन्नाद्रमुक तथा बीजद का भी उनको समर्थन मिल सकता है. इन सबके बावजूद सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कांग्रेस नेतृत्व उनकी उम्मीदवारी पर मुहर लगाएगा.. संप्रग के सभी घटक प्रणव मुखर्जी के पक्ष में हैं. द्रमुक से लेकर तृणमूल और राकांपा जैसे घटक चाहते हैं कि प्रणव दा राष्ट्रपति भवन की शोभा सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के अन्दर प्रणव की उम्मीदवारी को लेकर एक राय नहीं है. जहां कुछ लोगों की दिली इच्छा है कि पार्टी की लंबे समय तक सेवा के लिए यह सही समय है, जब उनकी वरिष्ठता को देखते हुए उन्हें राष्ट्रपति भवन में बैठाया जाए तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो उनके तेजतर्रार राजनीतिक कौशल के चलते नहीं चाहते हैं कि प्रणव दा राष्ट्रपति बने.इन सबसे अलग जो महत्वपूर्ण तथ्य है वह यह है कि कांग्रेस अकेले अपने दम पर अपने उम्मीदवार को राष्ट्रपति नहीं चुनवा सकती है. उसे घटक दलों और सपा-बसपा के समर्थन की जरूरत पड़ेगी ही. ऐसे में घटक दलों और सहयोगी दलों के प्रणव के पक्ष में आने के बाद कांग्रेस नेतृत्व के पास भी ज्यादा विकल्प नहीं हैं.
बाहर से जिस तरह का समर्थन प्रणव को मिल रहा उसमें यदि वह उम्मीदवार बनाए जाते हैं तो राष्ट्रपति बनना महज एक औपचारिकता रह जाएगी. राष्ट्रपति के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फैक्टर ‘थ्री-एम’ (मुलायम, ममता और मायावती) के उनके पक्ष में आने के बाद प्रणव की दावेदारी को और बल मिला है.
Sunday, April 29, 2012
आज करेंगी नूपुर तलवार सरेंडर
सोमवार को नूपुर तलवार गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट में आरुषि हत्याकांड केस में सरेंडर करेंगी। सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर की याचिका रद्द करते हुए उन्हें ये आदेश दिया था कि वे गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट में आज हाजिर होने का आदेश दिया है।
नूपुर की गिरफ्तारी का रास्ता अब साफ हो गया है। नूपुर जब सीबीआई कोर्ट में पेश होंगी तो उन्हें वहां से जमानत नहीं दी जा सकती और ऐसे में न्यायिक हिरासत में ही भेजा जा सकता है। आशा की जा रही है की इस बार इस केस का कोई फैसला हो पायेगा.
Wednesday, April 25, 2012
The World news: 950 करोड़ का सबसे महंगा ऑफिस
The World news: 950 करोड़ का सबसे महंगा ऑफिस: देश में अब तक का सबसे महंगा ऑफिस का रिकोर्ड अब सिटी बैंक के नाम हो गया है। बैंक ने हाल ही में 950 करोड़ रूपये खर्च करके बांद्रा-कुर्ला कॉम...
950 करोड़ का सबसे महंगा ऑफिस
देश में अब तक का सबसे महंगा ऑफिस का रिकोर्ड अब सिटी बैंक के नाम हो गया है। बैंक ने हाल ही में 950 करोड़ रूपये खर्च करके बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 3 लाख वर्गफुट स्पेस खरीदा है।क्यों कोई इतना महंगा ऑफिस बनाएगा और कितनी लगत होगी इसकी बताते है ये सौदा 30,000 रुपये प्रति वर्गफुट के भाव पर हुआ है। सिटी बैंक ने बीकेसी में 12 मंजिली इमारत फर्स्ट इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर में 6 फ्लोर खरीदे हैं।
इस सौदे की अहमियत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि मंदी की गहराती आशंका के बीच बड़ी से बड़ी कंपनियां अपने खर्चों में कटौती कर रही हैं और सीमित संसाधनों में काम चलाने की कोशिश कर रही हैं।इस बिल्डिंग को टीसीजी अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर और अमेरिका की रियल्टी कंपनी वोरनाडो रियल्टी ट्रस्ट ने मिलकर बनाया है।
Monday, April 23, 2012
The World news: राजकुमार की बेटी वास्तविकता के खिलाफ की गयी शिकायत...
The World news: राजकुमार की बेटी वास्तविकता के खिलाफ की गयी शिकायत...: प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार की बेटी वास्तविकता के खिलाफ मुंबई स्थित वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शाहिद कपूर ने शिकायत दर्ज कराई|वे नहीं चाहते थे क...
राजकुमार की बेटी वास्तविकता के खिलाफ की गयी शिकायत
प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार की बेटी वास्तविकता के खिलाफ मुंबई स्थित वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शाहिद कपूर ने शिकायत दर्ज कराई|वे नहीं चाहते थे की वास्तविकता के खिलाफ पुलिस में जाए, लेकिन जब वास्तविकता की हरकतें बढ़ने लगी तो उन्हें न चाहते हुए भी यह कदम
उठाना पड़ा।
क्यूंकि कि वास्तविकता हर जगह उनका पीछा करने के अलावा उनकी बीवी होने का दावा भी करती है। वास्तविकता के पास न्यूयॉर्क से आर्टस में डिग्री हासिल है, लेकिन वह शाहिद के प्रति क्रेजी है।बात तब और बढ़ गई जब वास्तविकता ने शाहिद के यारी रोड स्थित बिल्डिंग राज क्लासिक के निकट घर ले लिया।वास्तविकता ‘एट’ नामक फिल्म में बतौर हीरोइन काम भी कर चुकी हैं।इसके बाद वे शाहिद की बिल्डिंग के आसपास मंडराने लगी। शाहिद जहां शूटिंग करते वह वहां पहुंच जाती। यह बात वास्तविकता के घर वालों को भी पता चली तो उसकी मां ने शाहिद
से माफी भी मांगी।
Sunday, April 22, 2012
The World news: शुरू हुई राष्ट्रपति की रेस
The World news: शुरू हुई राष्ट्रपति की रेस: नए राष्ट्रपति का चुनाव जून में होना है। कांग्रेस पार्टी ने अगले राष्ट्रपति बनाने के लिए नए चेहरे की तलाश तेज कर दी है। इसके लिए कांग्रेस...
शुरू हुई राष्ट्रपति की रेस

नए राष्ट्रपति का चुनाव जून में होना है। कांग्रेस पार्टी ने अगले राष्ट्रपति बनाने के लिए नए चेहरे की तलाश तेज कर दी है। इसके लिए कांग्रेस नेतृत्व संभावित नामों पर चर्चा कर किसी एक पर सहमति बनाने में जुटा है। खासतौर पर ऐसे नाम का चयन करने की कोशिश हो रही हैं जिस पर ज्यादा से ज्यादा सहयोगी दल सहमत हो सकें। देश के अगले राष्ट्रपति के लिए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और प्रणब मुखर्जी तगड़े उम्मीदवार के तौर पर उभर रहे हैं |राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सरकार के पास संख्या की कमी के बाद उभर रहे समीकरणों से ये तय लग रहा है कि इस बार कोई गैर राजनीतिक उम्मीदवार ही देश का अगला राष्ट्रपति होगा।। रेस में मुलायम, शिवराज पाटिल और हामिद अंसारी भी हैं। शरद पवार ने कहा है कि देश के अगले राष्ट्रपति के तौर पर कोई गैर-राजनीतिक व्यक्ति ही एक आदर्श पसंद हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस समेत दूसरे दलों को मात दे चुके मुलायम अब राष्ट्रपति चुनाव में भी अपनी बड़ी भूमिका साबित करना चाहते हैं। राष्ट्रपति चुनाव जून में है, लेकिन रणनीतिक लिहाज से पार्टी ने अभी से दूसरे दलों को टटोलना शुरू कर दिया है। खास तौर पर उन दलों से जिन्हें कांग्रेस से परहेज है।मालूम हो कि मंगलवार से संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा शुरू हो रहा है। उस दौरान सभी दलों के प्रमुख नेता दिल्ली में होंगे। ये मुहिम तब और रफ्तार पकड़ेगी। इस बीच,बीजेपी भी राष्ट्रपति चुनाव पर अपने पत्ते खोलने से बच रही है। इस पद के अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो कांग्रेस के पास 31%, जबकि बीजेपी के पास 24 % मत हैं। इसलिए इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, एआईडीएमके, बीएसपी और बीजेडी की भूमिका अहम हो जाती है।बीजेपी की तरफ से कोई चौंकाने वाला नाम सामने आ सकता है। राष्ट्रपति पद के लिए सैम पित्रोदा और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का नाम अटकलों में है।अपनी पत्नी से अलग हो रहा 'द प्रेगनेंट मैन'
पूरी दुनिया से अलग हटकर अपने बच्चों को किसी औरत की तरह जन्म देने के कारण 'द प्रेगनेंट मैन' के नाम से मशहूर थॉमस बिएटी की फैमिली लाइफ काफी डिस्टर्ब हो गई है। उन्हें इसी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।कि अब अपनी वाइफ नैन्सी से अलग हो रहे हैं।दरअसल थॉमस जन्म से लड़की था। 20 साल की होते-होते उसे लगने लगा कि वह लड़की के शरीर में लड़का है और उसने पुरुष बनने का फैसला किया। इसी दौर में उसकी मुलाकात बॉडी बिल्डर नैन्सी से हुई थी।11 साल बड़ी नैन्सी से नौ साल पहले उसने शादी की थी। उसके इस फैसले की वजह से कई बार दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुरुष बनने के बाद भी अपने गर्भाशय को उसने नहीं हटवाया था।पत्नी के बच्चा न होने पर बाद में थॉमस बिएटी ने तीन बच्चों सुसान, ऑस्टिन और जेनसन को जन्म दिया। बिएटी के मुताबिक जेंडर बदलवाने में हजारों डॉलर खर्च हुआ। बच्चे पैदा करने पर उससे भी ज्यादा। मुझे अपने बच्चों के नाम के आगे पिता के रूप में अपना नाम दर्ज कराने के लिए वकील रखना पड़ा। अथॉरिटी का कहना था कि मैं मां हूं, क्योंकि मैंने बच्चों को जन्म दिया है। वे इतने कन्फ्यूज थे कि मेरी पत्नी नैन्सी को पिता बनाने पर आमादा हो गए थे। इन्हीं सब बातों का असर हमारी लाइफ पर पड़ा है और अब हम अलग हो रहे हैं। यह सच उसने टीवी शो 'द डॉक्टर्स' में बताया है।
बिएटी का कहना है कि कुछ लोग उन्हें हैरत से देखते थे लोगों ने तो ये आरोप भी लगा दिए कि वह पैसा बनाने के लिए यह सब कर रहा हैबिएटी का कहना है कि मैंने इससे पैसा तो बनाया, लेकिन इस 'तमाशे' में मेरी प्रिंटिंग प्रेस बंद हो गई।
Wednesday, April 18, 2012
ममता बनर्जी १०० प्रभावशाली लोगो में शामिल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम प्रसिद्ध टाइम पत्रिका ने 2012 के लिए दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया है। लोगों की विशेषता बताते हुए पत्रिका ने लिखा है कि जो हमें प्रेरित करते हैं, हमारा मनोरंजन करते हैं, हमें चुनौती देते हैं और हमारी दुनिया को बदल रहे उन्हें इस सूचि में शामिल किया गया है.इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और अरबपति निवेशक वारेन बफेट भी शामिल हैं। ममता ने तीन दशकों से भी पुराने वामपंथी शासन को समाप्त कर पश्चिम बंगाल में तृणमूल की सरकार बनाई है। ममता की उपलब्धियों के बारे में पत्रिका में लिखा गया है मुख्यमंत्री के रूप में वह काम करने वाली एक लोकप्रिय महिला के रूप में उभरी हैं और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।सूची में पहला स्थान अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी शू-हॉ लिन को दिया गया है। कि सड़कों पर उन्होंने मार्क्स वादियों को पीछे छोड़ दिया। सूची में अन्य भारतीयों में नाज फाउंडेशन (इंडिया) ट्रस्ट की संस्थापक और कार्यकारी निदेशक अंजलि गोपालन को भी शामिल किया गया है। ट्रस्ट देश में एचआईवी/एड्स की रोकथाम के लिए काम करता है।
Sunday, April 15, 2012
मैच के बीच फुटबालर की दिल के दोरे से मौत
लिवोर्नो के मिडफील्डर पीयरमारियो मोरोसिनी का दिल का दौरा पडने से निधन हो गया| इटली में पेसकारा के खिलाफ मैच के दौरान मोरोसिनी को मैच के 31वें मिनट में दर्द की शिकायत हुई और फिर वह मैदान पर गिर पडे। कार्डियोलाजिस्ट इडोयार्डो डीब्लासियो ने जब 25 वर्षीय मोरोसिनी के निधन की पुष्टि की तो यहां अस्पताल के बाहर खडे खिलाडियों और दर्शकों की भीड अपने आंसुओं को रोक नहीं पाई।इस खबर से देश और पुटबाल जगत शोक में डूब गया है। जिसके कारण देश में सप्ताह के अंत में होने वाले सभी मैचों को रद्द कर दिया गया है। एंबुलैंस के सामने कार खडी होने के कारण वह कुछ मिनट देरी से पहुंची जिससे खिलाडी को अस्पताल ले जाने में देर हो गई।
तालिबानी हमले से दहला अफगानिस्तान
काबुल में बड़ा आतंकी हमला हुआ है।अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जगह-जगह कम से कम 12 बड़े धमाके हुए हैं। आतंकवादियों ने एक होटल पर कब्जा कर लिया। आत्मघाती हमलावरों ने डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में विस्फोट और गोलीबारी की।देश की संसद में भी आतंकी हमलावर घुस गए हैं।हालांकि अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों ने संसद में घुसने की कोशिश जरूर की, पर उन्हें सुरक्षा बलों ने रोक लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आतंवादी घातक हथियारों से लैस थे और उन्होंने विभिन्न इलाकों में गोलीबारी की।आतंकवादियों ने वजीर अकबर खान इलाके में स्थित 'काबुल स्टार होटल' पर हमला किया। यह पंचसितारा होटल अमेरिकी दूतावास, आईएसएफ के मुख्यालय, तुर्की के दूतावास, राष्ट्रपति आवास, ईरानी दूतावास और कई अन्य राजनयिक कार्यालयों के निकट है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आत्मघाती हमलावरों ने 'काबुल स्टार होटल' को अपने कब्जे में ले लिया है। इसमें गोलीबारी की खबर भी है। पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है।
Saturday, April 14, 2012
गुजरात, महाराष्ट्र में महसूस किये गए भूकंप के झटके
गुजरात के कच्छ जिले में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए । इनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 आंकी गई । भूगर्भ अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने बताया कि भूकंप कच्छ के वमका तालुक में केंद्रित था ।शुरूआती झटकों के बाद रिक्टर पैमाने पर 2. 9 तीव्रता वाले कुछ और झटके भी महसूस किए गए । भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है ।
मौसम विभाग के अनुसार भूकंप के झटके राज्य के पुणे ,सतारा , सांगली , कोल्हापुर और रत्नागिरि जिलों में महसूस किए गए । सूत्रों के मुताबिक सतारा स्थित कोयना बांध पूरी तरह सुरक्षित है मुंबई और महाराष्ट्र के पश्चिमी हिस्सों और कोंकण में आज भूकंप के हल्के झटके आए । रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता वाले भूकंप से जानमाल की हानि की फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं है ।देश में आज दो जगहों पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। पहले ये झटका गुजरात में आया और उसके बाद महाराष्ट्र में ये झटके महसूस किए गए।
बच्चा फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़
नाइजीरिया की पुलिस ने एक गैरकानूनी अनाथाश्रम में छापेमारी की । वहां कथित तौर पर जबरदस्ती रखी गयीं लडकियों को छुडाया. वहा इन लडकियों को यहां बच्चों को जन्म देने के लिए रखा गया था, बाद में उनके बच्चों को बेच दिया जाता था.चार अप्रैल को हुए छापेमारी अभियान में सात लडकियों को छुडाया गया. यहां कोई बच्चा बरामद नहीं हुआ.
सहायक पुलिस अधीक्षक ओएकाची ओरजी ने कहा कि मामले के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. इनमें अनाथाश्रम का मालिक, उसकी पत्नी और उसका एक सहयोगी शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग लडकियों को 445 अमेरिकी डॉलर की राशि देने का वादा कर उन्हें गर्भवती होने के लिए कहते थे. यह राशि उन्हें बच्चे के जन्म के बाद दी जाती थी. यह बच्चे कर्मकांडियों और नि:संतान दंपतियों को बेच दिए जाते थे.
उन्होंने कहा, हमने उरुआह इलाके में सूचना मिलने के बाद यह छापेमारी की. ओरजी ने कहा कि 18 से 20 साल के उम्र की सात लडकियों को छुडाया गया, इनमें से तीन लडकियां गर्भवती थीं.
पश्चिमी अफ्रीका में बच्चों को उनके परिवार से आलग कर खदानों, फैक्ट्रियों और घरों में नौकर की तरह काम करने के लिए ले जाया जाता है. बाकियों को देह व्यापार में झोंक दिया जाता है, कुछ को प्रताडित किया जाता है या काला जादू के कर्मकांडों के नाम पर उनकी बलि दे दी जाती है.मानव तस्करी का कारोबार तेजी से फैल रहा है
कई महीने पहले भी 32 गर्भवती किशोर लडकियों को दक्षिणी नाइजीरिया के एक संगठन के स्थलों से छुडाया था. संगठन पर इन लडकियों पर अपना बच्चा बेचने के लिए दबाव डालने का आरोप लगा था.नाइजीरिया में ऐसे कई बेबी फैक्टरी पाए गए हैं जहां बच्चों को अकसर नि:संतान दंपतियों को बेच दिया जाता है. बच्चे को जन्म दे चुकी एक लडकी ने कहा, डॉक्टर ने मुझे 445 अमेरिकी डॉलर दिए. बच्चे के जन्म के तुरंत बाद बच्चा मुझसे ले लिया गया. इससे पहले भी पिछले साल अक्टूबर में पुलिस ने दक्षिणी राज्य अनामबरा में एक घर में किशोर उम्र की 17 गर्भवती लडकियां पायी थीं.
Friday, April 13, 2012
निर्मल बाबा ने किया अपने जीवन का खुलासा
निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा खुद पर लग रहे आरोपों के बाद निजी टीवी चैनल आज तक को दिए गए इंटरव्यू में सनसनीखेज खुलासे किए हैं।
वित्तीय अनियमितताओं के आरोप पर निर्मल बाबा ने इंटरव्यू में कहा, 'मेरे यहां किसी तरह की गड़बड़ नहीं है।' मैं चुनौती देता हूं कि किसी अंतरराष्ट्रीय संस्था से मेरे दावों की जांच करवाई जाए। निर्मल बाबा ने कहा कि मेरा टर्न ओवर 85 करोड़ नहीं बल्कि 235-238 करोड़ का टर्नओवर है, जिसका मैं टैक्स चुकाता हूं। मैंने कोई ट्रस्ट नहीं बनाया है। फर्जीवाड़े से बचने के लिए मैं दो अकाउंट रखता हूं। दोनों ही मेरे खाते हैं।
निर्मल बाबा ने आरोपों के जवाब में कहा, ' मैंने कभी चमत्कार का दावा नहीं किया। मैं इसे कृपा कहता हूं। मैं अंधविश्वसा को तोड़ने वाला माना जाता हूं। यंत्र मंत्र तंत्र के पाखंड में फंसने वालों के खिलाफ हूं। ये कृपा पैसे से खरीदी नहीं जा सकती है। मेरे साथ लोग जुड़ते चले जा रहे हैं। मेरे ऊपर पहली कृपा पटियाला के समाना मंडी में हुई थी। मैं अपनी मां के साथ था। घर की छत गिर गई और मेरी बहने उसमें दब गईं।' शक्तियां आप पर मेहरबान क्यों हैं? इसके जवाब में निर्मल बाबा ने कहा कि ये तो आपको शक्तियों से पूछना पड़ेगा।
अपने इतिहास पर सफाई देते हुए कहा, 'मेरे दादा हिंदू थे, लेकिन उनके बच्चे नहीं हो रहे थे, इसलिए उन्होंने सिख धर्म अपना लिया। मैं किसी एक धर्म को नहीं बल्कि सभी धर्मों को मानता हूं। मेरा जन्म पटियाला के समाना मंडी में 1952 में हुआ था। मैंने बीए की पढ़ाई के बाद एमए में प्रवेश लिया था। लेकिन एक-दो महीने पढ़ने के बाद मैं मैं 90 हजार रुपये लेकर डाल्टनगंज चला गया, जहां मेरे जीजा इंदर सिंह नामधारी और मेरी बहन रहती थी। वहां मैंने ईंट भट्ठे का कारोबार शुरू किया। शुरू में उन लोगों ने मेरी मदद की। लेकिन बाद में उन्होंने मदद नहीं की।'
निर्मल बाबा ने आरोपों के जवाब में कहा, ' मैंने कभी चमत्कार का दावा नहीं किया। मैं इसे कृपा कहता हूं। मैं अंधविश्वसा को तोड़ने वाला माना जाता हूं। यंत्र मंत्र तंत्र के पाखंड में फंसने वालों के खिलाफ हूं। ये कृपा पैसे से खरीदी नहीं जा सकती है। मेरे साथ लोग जुड़ते चले जा रहे हैं। मेरे ऊपर पहली कृपा पटियाला के समाना मंडी में हुई थी। मैं अपनी मां के साथ था। घर की छत गिर गई और मेरी बहने उसमें दब गईं।' शक्तियां आप पर मेहरबान क्यों हैं? इसके जवाब में निर्मल बाबा ने कहा कि ये तो आपको शक्तियों से पूछना पड़ेगा।
अपने इतिहास पर सफाई देते हुए कहा, 'मेरे दादा हिंदू थे, लेकिन उनके बच्चे नहीं हो रहे थे, इसलिए उन्होंने सिख धर्म अपना लिया। मैं किसी एक धर्म को नहीं बल्कि सभी धर्मों को मानता हूं। मेरा जन्म पटियाला के समाना मंडी में 1952 में हुआ था। मैंने बीए की पढ़ाई के बाद एमए में प्रवेश लिया था। लेकिन एक-दो महीने पढ़ने के बाद मैं मैं 90 हजार रुपये लेकर डाल्टनगंज चला गया, जहां मेरे जीजा इंदर सिंह नामधारी और मेरी बहन रहती थी। वहां मैंने ईंट भट्ठे का कारोबार शुरू किया। शुरू में उन लोगों ने मेरी मदद की। लेकिन बाद में उन्होंने मदद नहीं की।'
इन शक्तियों का समावेश आप कैसे करते हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'जो शक्तिया हैं वे ईश्वर का उपहार है। कुछ शक्तियां ऐसी है जो दुनिया ने सिर्फ सुनी है देखी नहीं हैं। जो हम बताते हैं वे विज्ञान की कसौटी पर भी खरी उतरती हैं। भले ही कोई अमेरिका में बैठा हो वह भी शक्तियों की कृपा को महसूस करता है। शक्तियों को सिर्फ भावना चाहिए होती है। हमने सिर्फ शक्तियों की भावना का अहसास कराया है।'
निर्मल बाबा बनने के सवाल पर निर्मल बाबा ने कहा, 'मुझे निर्मलजीत सिंह नरूला से निर्मल बाबा बनाने में इंदर सिंह नामधारी का हाथ है। उन्होंने मेरी शुरू में मदद की थी। लेकिन बाद में झारखंड में मैं जिस मानसिक उत्पीड़न से गुजरा उसके बाद ही मैं निर्मल बाबा बन गया।' अपने रिश्तेदार और चतरा से सांसद इंदर सिंह नामधारी पर निशाना साधते हुए निर्मल बाबा ने कहा कि हम उनका सम्मान जरूर करते हैं लेकिन उनके कुछ दावे गलत हैं।
निर्मल बाबा ने अपना बचाव करते हुए कहा, 'टीवी पर पांच साल हुए होंगे लेकिन दरबार 15 सालों से चल रहा है। ये ऐसी चीज हुई है कि देखकर लोगों को अचंभा होता है कि इतने लोग हमारे साथ कैसे जुड़ गए हैं। जो लोग हमारे साथ जुड़े हैं वो लोग अंधविश्वासी नहीं है। हम तो खुद अंधविश्वास को तोड़ रहे हैं। हमारा समागम किसी धर्म विशेष के लिए नहीं है। हम किसी से ये नहीं कहते कि हमारे पास आकर पूजा कीजिए। हम कहते हैं कि जहां आपकी इच्छा हो वहां जाकर पूजा कीजिए। कोई माता के यहां जाकर आया अगर उसने वहां चुन्नी नहीं चढ़ाई या गोलक में प्रसाद नहीं चढ़ाया तो वे मेरे दरबार में क्यों पकड़ा जाता है। उस शक्ति की कृपा मेरे पास है। न हम कोई सामान बेचते हैं और न ही कोई आश्वासन देते हैं। हमारे सामने सिर्फ लोगों की कमियां आती हैं और हम समाधान बता देते हैं और फिर शक्तियां सही भावना से उनकी मदद करती हैं।'
समागम में शामिल होने के लिए दो हजार रुपये लिए जाने पर सफाई देते हुए निर्मल बाबा ने कहा कि ऑडीटोरियम बुक करने, सुरक्षा और टीवी चैनल पर प्रचार पर बहुत खर्च होता है। इसलिए मैं ये पैसे लेता हूं। मैं चाहूं तो कुछ लोगों को अप्वॉइंटमेंट देकर लाखों रुपये ले सकता हूं। लेकिन मैं यह नहीं करता हूं।
क्या आपके पास ईश्वरीय शक्तियां हैं? इसके जवाब में निर्मल बाबा ने कहा कि मैं ईश्वर नहीं हूं, लेकिन मेरे ऊपर भगवान की कृपा है। मेरे ऊपर पहली कृपा पटियाला के समाना मंडी में हुई थी। मैं अपनी मां के साथ था। घर की छत गिर गई और मेरी बहने उसमें दब गईं।
आप पर यह आरोप है कि आप उल्टे सीधे उपाय बताते हैं और लोगों को धोखा देते हैं। इसके जवाब में निर्मल बाबा ने कहा, 'आप उन लोगों से पूछिए जो हमारे समागम में आते हैं। इसका जवाब वे देंगे। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि लाखों लोगों के अनुभव है। हमने लोगों के सामने सच्चाई लाई है। अगर फिक्सिंग की बात साबित हुई तो आप जो कहेंगे मैं करने के लिए तैयार हूं।' खुद पर लग रहे आरोपों पर निर्मल बाबा ने कहा कि मैं लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए तैयार हूं।
समागम में शामिल होने के लिए दो हजार रुपये लिए जाने पर सफाई देते हुए निर्मल बाबा ने कहा कि ऑडीटोरियम बुक करने, सुरक्षा और टीवी चैनल पर प्रचार पर बहुत खर्च होता है। इसलिए मैं ये पैसे लेता हूं। मैं चाहूं तो कुछ लोगों को अप्वॉइंटमेंट देकर लाखों रुपये ले सकता हूं। लेकिन मैं यह नहीं करता हूं।
क्या आपके पास ईश्वरीय शक्तियां हैं? इसके जवाब में निर्मल बाबा ने कहा कि मैं ईश्वर नहीं हूं, लेकिन मेरे ऊपर भगवान की कृपा है। मेरे ऊपर पहली कृपा पटियाला के समाना मंडी में हुई थी। मैं अपनी मां के साथ था। घर की छत गिर गई और मेरी बहने उसमें दब गईं।
आप पर यह आरोप है कि आप उल्टे सीधे उपाय बताते हैं और लोगों को धोखा देते हैं। इसके जवाब में निर्मल बाबा ने कहा, 'आप उन लोगों से पूछिए जो हमारे समागम में आते हैं। इसका जवाब वे देंगे। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि लाखों लोगों के अनुभव है। हमने लोगों के सामने सच्चाई लाई है। अगर फिक्सिंग की बात साबित हुई तो आप जो कहेंगे मैं करने के लिए तैयार हूं।' खुद पर लग रहे आरोपों पर निर्मल बाबा ने कहा कि मैं लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए तैयार हूं।
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में चतरा (झारखंड) से लोकसभा सांसद इंदर सिंह नामधारी ने शुक्रवार को कहा था, 'मैं निर्मल से हमेशा कहता हूं कि जब तुम हजारों लोगों पर कृपा करते हो तो मीडिया से क्यों छुपते हो? तुम लोगों की भलाई में पैसे लगाओ।' कुछ दिनों पहले एक निजी चैनल से बातचीत में नामधारी ने कहा था कि वे अपने रिश्तेदार निर्मल बाबा को हमेशा यही कहते हैं कि टीवी पर मत आया करो। अगर तुम्हारे पास शक्तियां हैं तो लोग तुम्हारे पास खुद ब खुद जंगल में भी आ जाएंगे।
नहीं हुई नूपुर गिरफ्तार फ़िलहाल राहत
नूपुर तलवार आज दोपहर बाद तक़रीबन 1 बजकर 40 मिनट पर सुप्रीम कोर्ट में पेश हुईं। गुरुवार को अदालत ने उन्हें वारंट पर स्टे देने से इनकार कर दिया था ग़ाज़ियाबाद कोर्ट से ग़ैर ज़मानती वारंट जारी होने के बाद से ग़ायब रहीं लेकिन शुक्रवार को अदालत ने नूपुर की फ़रियाद सुन ही ली।
उनके वकील की इस दलील को अदालत ने मंज़ूर कर लिया कि उनकी ज़मानत पर सुनवाई पूरी होने तक उन्हें गिरफ़्तार न किया जाए।इस मामले में अगली तारीख़ सोमवार को तय हो सकती है, जब चीफ़ जस्टिस नूपुर तलवार की ज़मानत याचिका को किसी दूसरी बेंच को सौंपेगे। वहीं आरुषि हत्याकांड में ग़ाज़ियाबाद कोर्ट में अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होनी है और अदालत ने इस तारीख़ को नूपुर तलवार को पेश होने को कहा है। अदालत ने नूपुर तलवार की ज़मानत याचिका चीफ़ जस्टिस को रेफ़र कर दिया है।
सीबीआई के वकील ने अदालत को बताया कि सीबीआई को नूपुर के ठिकानों का पता मालूम था, लेकिन उसने जानबूझकर उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया था।
Tuesday, March 27, 2012
अखिलेश पहले मुख्यमंत्री जिन्होंने स्वय दिया संपत्ति ब्यौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक कर दिया है।ऐसा करके अखिलेश यादव पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति को सार्वजनिक किया है।जानकारों का कहना है कि पारदर्शिता की ओर एक कदम आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी संपत्ति सार्वजनिक कर दी। प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर सीएम की प्रोफाइल के साथ उनकी संपत्ति का ब्योरा मंगलवार की रात अपडेट किया गया। इसमें अखिलेश की कुल संपत्ति तीन करोड़ पैतालीस लाख से ज्यादा बताई गई।
The World news: राजोआना की फांसी पर बवाल,आज पजाब बंद
The World news: राजोआना की फांसी पर बवाल,आज पजाब बंद: बलवंत सिंह राजोआना पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी की फांसी की सजा बरकरार रहने के बाद पंजाब में आज बंद का आह्वान कि...
राजोआना की फांसी पर बवाल,आज पजाब बंद
बलवंत सिंह राजोआना पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी की फांसी की सजा बरकरार रहने के बाद पंजाब में आज बंद का आह्वान किया गया है आज प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मिलकर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करने वाले हैं। बुधवार को कई सिख संगठनों ने राज्य में बंद का आह्वान किया है। इसमें अलगाववादी संगठन दल खालसा सबसे प्रमुख है। चंडीगढ़ की सीबीआई कोर्ट ने कहा था कि राजोआना को पहले से ही तय तारीख यानी 31 मार्च फांसी को लगाई जाए। पंजाब सरकार ने कहा है कि वे अदालत के फैसले को चुनौती देंगी। इस बीच पंजाब पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने राज्य के कई शहरों में फ्लैग मार्च किया है। राज्य में शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के गठबंधन वाली सरकार है और दोनों दलों की राजोआना को फांसी दिए जाने पर अलग-अलग मत हैं।जेल की तरफ जाने वाले रास्ते पर बैरिकेड लगाए गए हैं और काफी जांच के बाद ही लोगों को इस सड़क का प्रयोग करने दिया जा रहा है।पटियाला केंद्रीय जेल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौंबद कर दी गई है।
Subscribe to:
Comments (Atom)










.jpg)

.jpg)








