Expedia

click here

Sunday, January 29, 2012

बीजेपी ने पलटवार कहा 'राहुल बन ही जाये पीएम'

मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने राहुल गांधी को प्रधानममंत्री बनाने की मांग कर दी। राजनीति में कब क्या हो जाए, कहना मुश्किल होता है। यह मांग अब तक कांग्रेसी करते थे। बीजेपी ने दलील देते हुए कहा कि इससे साफ हो जाएगा कि राहुल गांधी में कितना दम है। कांग्रेस ने पलट वार करते हुए कहा कि यह मांग बीजेपी की मानसिक 
पराजय का संकेत है।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने रविवार को संवाददाताओं 

से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, 'यूपीए सरकार 

के अभी 2 साल बाकी हैं।

इसमें राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बना देना चाहिए ताकि देश की 

जनता भी देख ले कि उनमें देश की समस्याओं की कितनी समझ 

और उनके समाधान की कितनी क्षमता है।' उन्होंने कहा कि राहुल 

गांधी को प्रधानमंत्री बनने के लिए सिर्फ इतना ही तो कहना है

कि 'मनमोहन सिंह जी आप कुर्सी से उतरिए, हम बैठेंगे।' 

कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनने ही वाले हैं, यह बात 
बीजेपी के नेता भी अंदर ही अंदर मान चुके हैं। बेहतर हो, ऐसे बयानों के 
जरिए परोक्ष तौर पर इसका संकेत करते रहने से अच्छा है कि बीजेपी 
नेता ईमानदारी दिखाते हुए औपचारिक तौर पर अपनी इस हार को कबूल कर लें।

अब  हार  किसकी  होती  है  और  जीत  किसकी यह तो चुनाव होने  के बाद  ही पता चलेगा लेकिन पार्टियों  ने  अपनी-अपनी  राजनीति  रोटिया सेकना शुरू कर  दिया है.

भूकंप के झटके दिल्ली व आसपास महसूस किए गए


रोहिणी सेक्टर-16 में रहने वाले नरेंद्र शर्मा ने बताया कि वे सुबह की सैर के लिए घर से निकलने ही वाले थे कि उन्होंने आंगन में रखे टब के पानी में कंपन महसूस किया। यह स्थिति भले ही कुछ सेकेंड की थी, मगर वे इस बात से डर गए कि भूकंप कहीं तेज न हो जाए। उन्होंने तुरंत परिवार के लोगों को उठाया और सबको लेकर बाहर आ गए।  राजधानी से सटे हरियाणा के सोनीपत व रोहतक जिलों में रविवार तड़के कम तीव्रता वाला भूकंप आया। भूकंप के झटके दिल्ली में रहने वाले लोगों ने भी महसूस किए। लोग भूकंप के डर के मारे अपने घरों से निकल आए।
मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पैमाने पर 3.5 थी। तड़के 4.55 पर आए इस भूकंप का केंद्र रोहतक और सोनीपत के मध्य में था। यमुना विहार निवासी दयानंद ने बताया कि भूकंप के झटके महसूस होने पर वे परिवार के साथ घर से निकल आए और पास के एक मैदान मे खड़े हो गए। भूकंप के झटके रुक-रुक कर तीन बार आए थे।

Friday, January 27, 2012

अब बीजेपी भी करेगी गौ दान



उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने लोगो को लुभाने के लिए सपा की तरह ही लुभावने वादे करने शुरू कर दिए है अभी  कुछ दिन पहले ही सपा ने विधार्थियों को लेपटोप देने और अन्य भी कई वादे किये । भारतीय जनता पार्टी भी वही पैतरे अपना रही है  लोगो से तरह-तरह के वादे कर उनके वोट अपनी तरफ करने के लिए पार्टी ने राज्य के गरीब तबके को लुभाते हुए ऐलान किया, 'बीजेपी सत्ता में आई तो गरीबों के लिए चिकित्सा कार्ड बनेंगे। गरीब वर्ग के लोग किसी भी चिकित्सालय में मुफ्त इलाज करा सकेंगे। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को एक गाय दी जाएगी। गरीबों को दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो चावल देने का भी वादा है। वृद्धावस्था समेत कई पेंशनों की रकम को बढ़ाया जाएगा। पांच हजार की कीमत पर छात्रों को लैपटॉप, एक हजार पर टैबलेट, छात्राओं को मुफ्त साइकिल दी जाएगी। गरीब छात्रों को लैपटॉप मुफ्त दिया जाएगा।

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई का भी वादा किया है। सत्ता में आने पर बीजेपी ई-गवर्नेंस में हिंदी के इस्तेमाल को बढ़ावा देगी।

 राज्य में बड़ी तादाद में मौजूद बेरोजगारों को अपना हथियार बनाते हुए उन्हें उपयोग करते हुए । पार्टी ने पांच साल में एक करोड़ नौकरियां देने का वादा भी किया है। 1.5 लाख शिक्षा मित्रों को स्थायी करने का वादा भी किया गया है। साथ ही शिक्षकों की नौकरी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।

जहा  एक तरफ पार्टिया अपने -अपने वोट्स एकठे करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है वही दूसरी ओर एक दुसरे पर अंगुलिया उठा रहे है दुसरे को नीचा दिखाते हुए अपने आप को उचा उठाने में लगी हुई है.  इसी की संख्या में आजा़द ने कहा है कि 'उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सरकार नहीं बना पाएगी, लेकिन विधानसभा चुनाव में पार्टी 100 सीटें जीतेगी।' 
पार्टियों कि इस जद्दोजेह्त में कोन किस पर भारी पड़ता है तथा  किस पार्टी कि बातो और वादों पर जनता विश्वास करती है यह देखने वाली बात होगी ।

Tuesday, January 24, 2012

फिल्मो में एंट्री के लिए तैयार 'कोलावेरी डी'

 'कोलावेरी डी' गीत से रातों रात शोहरत हासिल कर संगीत की दुनिया में एक अलग ही मुकाम बनाने वाले दक्षिण की फिल्मों के अभिनेता धनुष ने हाल ही में हिन्दी फिल्म 'रांझना' साइन कर बॉलीवुड में प्रवेश कर लिया है। 'रांझना' का निर्देशन भी हिट फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के निर्देशक आनंद एल. राय कर रहे हैं।धनुष का चयन उनकी सादगी और लोकप्रियेता को देखते हुए किया गया है.
निर्देशक ने कहा कि "पिछले छह महीनों से मैं 'रांझना' के मुख्य किरदार के लिए एक साधारण लड़के की तलाश कर रहा था। मुझे ऐसे इंसान की जरूरत थी, जो पर्दे पर कमजोर दिखाई दे। धनुष  बहुत साधारण और ईमानदार दिखते हैं, यही किरदार की मांग भी है।जब मैंने धनुष को तमिल फिल्म 'आदुकलाम' में देखा, तो मैंने तुरन्त ही उसे फिल्म में लेने का निर्णय कर लिया।
 धनुष कि लोकप्रियेता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है.कि उनके कोलावेरी डी गीत को एक ही दिन में करीब एक लाख लोगो ने देखा और पसंद किया.अभी भी इस गीत कि मांग कम नही हुई। ऐसे में उनका हिंदी फिल्म कि दुनिया में कदम रखना बहुत फायेदेमंद रहेगा इससे मुकर नही जा सकता। उनकी सादगी ने लोगो को इतना प्रभावित किया है तो उनकी सादगी एक अभिनेता के रूप में किस प्रकार लोगो को प्रभावित करती है यह तो उनकी एंट्री होने के बाद ही पता चलेगा.

Monday, January 23, 2012

पहला दिन रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम



  कप्तान माइकल क्लार्क और रिकी पोंटिंग के नाबाद शतकों के बूते ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम टेस्ट मुकाबले का पहला दिन अपने नाम कर लिया। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 335 रन बनाए|
 पोंटिंग और क्लार्क के बीच शतकीय साझेदारी हुई। माइकल क्लार्क और रिकी पोंटिंग को काबू करने के लिए कप्तान सहवाग ने खुद गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन दोनों इन-फॉर्म बल्लेबाजों ने इसे भी फेल कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने दिन का खेल खत्म होने से पहले 251 रन की नाबाद साझेदारी की।
 पर्थ टेस्ट की जीत के बाद से क्लार्क को उनके साथी खिलाड़ी डॉग (यानी कुत्ता) कहकर बुलाते हैं। कैप्टन क्लार्क ने बेहतरीन बल्लेबाजी फॉर्म दर्शाते हुए करियर का 19वां शतक पूरा किया।

 - पोंटिंग ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए बेहतरीन सैकड़ा जमाया। यह उनके टेस्ट करियर का 41वां शतक है। पोंटिंग ने ठोका शतक और बने 13 हजारी।टेस्ट में सेंचुरी लगाने के मामले में पोंटिंग दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस के बराबर आ गए हैं। इससे पहले भारत के खिलाफ पारी का 81वां रन लेते ही पोंटिंग ने टेस्ट करियर के 13 हजार रन पूरे कर लिए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वो तीसरे बल्लेबाज हैं।
  अश्विन ने दूसरा विकेट लेते हुए एड कोवन को वीवीएस लक्ष्मण के हाथों कैच करवाया। लक्ष्मण ने कोवन को आउट करने के लिए एक शानदार कैच लपका। कोवन 30 रन बनाकर आउट हो गये। कप्तान सहवाग ने नई रणनीति लगाते हुए मैच के छठे ओवर में ऑफ स्पिनर आर अश्विन को गेंद थमाई।
भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। आर अश्विन विनय कुमार के स्थान पर और रिद्धिमान साहा कप्तान एम एस धोनी की जगह एकादश में शामिल किए।
 ऑस्ट्रेलिया टीम में भी एक बदलाव किया गया है। मिशेल स्टार्क की जगह स्पिनर नाथन लियोन को रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया ने टौस जीतते हुए पहले  बल्लेबाजी का फैसला किया.

महंगा लोन निकालेगा दम या आज होगा कुछ कम


 भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर दुवुरी सुब्बाराव ने मंगलवार को कैश रिजर्व रेश्यो (सीआरआर) घटाकर सबको चौंका सकते हैं। इससे बैंकों के पास ज्यादा पैसा आएगा और लोन सस्ते होंगे।  अभी सीआरआर 6 है और आरबीआई से बैंक 1.2 लाख करोड़ रुपए उधार ले रहे हैं। सेंट्रल बैंक चाहता है कि बैंक 60,000 करोड़ से ज्यादा की उधारी न लें। इसलिए सीआरआर में कमी की गुंजाइश दिख रही है।सीआरआर डिपॉजिट का वह हिस्सा होता है, जो बैंकों को आरबीआई के पास रखना पड़ता है। इस पर उन्हें इंटरेस्ट नहीं मिलता है। हर तीन महीने पर आरबीआई मैक्रो इकॉनमी ऐंड मॉनिटरी डेवलपमेंट्स की समीक्षा करता है। मॉनिटरी पॉलिसी रिव्यू से एक दिन पहले यह रिपोर्ट आती है। इस बार की रिपोर्ट में सेंट्रल बैंक ने कहा है सिस्टम में पैसा बढ़ाने का पसंदीदा रास्ता ओपन मार्केट ऑपरेशंस (ओएमओ) है, लेकिन जरूरत पड़ने पर दूसरे तरीके भी आजमाए जा सकते हैं।
मंगलवार को रीपो रेट में कटौती की उम्मीद बहुत कम एक्सपर्ट कर रहे हैं। आरबीआई इस रेट पर बैंकों को लोन देता है। यह दर अभी 8.5 है। पोद्दार ने कहा, पहले लग रहा था कि आरबीआई जनवरी से रीपो रेट में कमी की शुरुआत कर देगा, लेकिन दिसंबर में कोर (मैन्युफैक्चरिंग) इनफ्लेशन ज्यादा था। अब वह शायद मार्च में रीपो रेट घटाए। इकनॉमिक ग्रोथ कमजोर पड़ने के बावजूद इंटरेस्ट रेट में कमी की शुरुआत होने में कुछ ज्यादा समय लग सकता है।
 पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स और कोयले पर सरकार सब्सिडी देती है। इससे वास्तविक महंगाई दर की सही तस्वीर सामने नहीं आती। घरों के दाम अब भी बढ़ रहे हैं और कई कमोडिटी की डिमांड मजबूत दिख रही है।सितंबर 2011 क्वार्टर में जीडीपी ग्रोथ रेट घटकर 6.9 रहने और इनफ्लेशन के दिसंबर में 7.5 से नीचे आने के बाद इसने जोर पकड़ा है। पिछले दो साल से एवरेज इनफ्लेशन 9 था। हालांकि, महंगाई दर में गिरावट भ्रामक हो सकती है।  ऐसे में महंगाई का भूत फिर लौट सकता है। 

फिसला कच्चा तेल, सोने में सुस्ती


 चांदी में करीब आधे फीसदी की तेजी के साथ 32 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है।जबकि कॉमैक्स पर सोना मामूली गिरावट के साथ 1,677 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में सपाट, जबकि चांदी में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। वहीं सोमवार को घरेलू बाजार में भी  चांदी करीब आधे फीसदी की उछाल के साथ 55,733 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी।सोना हल्की तेजी के साथ 27,527 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था नायमैक्स पर कच्चा तेल 100 डॉलर के नीचे आ चुका है। वहीं घरेलू बाजार में सोमवार को कच्चा तेल करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ 5,028 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में भी सुस्त कारोबार देखा जा रहा है।
सोना: बेचें-27,600, स्टॉपलॉस-27,2750, लक्ष्य-27,350
चांदी: बेचें-56,200, स्टॉपलॉस-56,800, लक्ष्य-55,200  
लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि घरेलू बाजार में सोमवार को कॉपर करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ करीब 422 रुपये पर बंद हुआ था।

स्वर्ण मंदिर को अमेरिकी होस्ट ने "ऐशगाह" कहा

चर्चित अमेरिकी टीवी शो 'द टुनाइट शो विद जेय लिनो' के होस्ट जेय लिनो ने शो के दौरान सिखों के धार्मिक स्थल श्री दरबार साहिब यानी स्वर्ण मंदिर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी कर डाली। इस शरारती होस्ट ने अपने कार्यक्रम के दौरान इस पवित्र स्थल को रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार की ऐशगाह कह डाला। शो में स्वर्ण मंदिर की दमकती तस्वीर दिखाई गई और इसे रिपब्लिकन पार्टी की ओर से प्रेजिडेंट पद की दौड़ में शामिल मिट रोमनी का संभावित 'समर होम' बताया गया।भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।  इस आपत्तिजनक टिप्पणी से सिखों में आक्रोश है। सिखों ने इसके खिलाफ अमेरिका में बड़ी तादाद में प्रदर्शन किया। 
 पहले की गयी कुछ ऐसी ही गलतिया 
 2007 में उन्होंने सिखों को 'डायपर हेड्स' कह डाला था। इसके बाद 2010 में उन्होंने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि ओबामा को अपने भारत दौरे के दौरान दरबार साहिब नहीं जाना चाहिए। क्योंकि वहां उनको पगड़ी पहननी पड़ेगी। भाई हरजोत सिंह खालसा ने इसके खिलाफ एक ऑनलाइन कैंपेन भी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सिखों के बारे में इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी कर अमेरिकी कानूनों को तोड़ा गया है।
जिस व्यक्ति ने इसे दिखाया। वह इसके बारे में अनजान नहीं था। अमेरिकी सरकार को भी इस तरह की चीज पर विचार करना चाहिए। रवि ने भारतीय संवाददाताओं से कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक है कि स्वर्ण मंदिर को दिखाने के बाद इस तरह की टिप्पणी की गई।' इसका अंजाम भी इनको भुगतना पड़ेगा. 

सद्दाम हुसैन की कब्र के नही होंगे दर्शन

इराक में अमेरिकी आक्रमण के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति हुसैन को वर्ष 2006 में फांसी पर लटका दिया गया था। इराक सरकार ने देश के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की कब्र की व्यक्तिगत यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।दो साल पहले सरकार हुसैन की कब्र की सामूहिक यात्रा पर भी रोक लगा चुकी है।   
हुसैन के समर्थक और स्कूली बच्चे उनकी कब्र पर जन्मतिथि और बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आया करते थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इराक सरकार ने सलाहुद्दीन प्रांत में बनी पूर्व राष्ट्रपति की कब्र की व्यक्तिगत यात्रा पर रविवार से रोक लगा दी है। 
प्रशासन को हुसैन की कब्र पर किसी भी प्रकार की यात्रा को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा गया है। देश के पूर्व शासक को उनके दो बेटों और दूसरे रिश्तेदारों के साथ सलाहुद्दीन में स्थित उनके गृहनगर अल अउजा में दफनाया गया है।
 हुसैन को मानवता के खिलाफ अपराध करने के आरोप में वर्ष 2006 में फांसी की सजा सुनाई गई थी। 

राहुल गाँधी पर जूते से वार

नेताओ  को भले ही लोग छुप  छुप  कर गाली देते हो या उनकी हरकतों के लिए, उनके द्वारा किये गये वादों से  मुकरने पर  जनता उनको कितना ही कोसे  परन्तु सामने से नेताओ पर वार करने वाले बहुत  कम होते है.पिछले दिनों ऐसे कई वीर लोग सामने आये जिन्होंने इन नेताओ के झूठे वादों  का मुहतोड़ जवाब दिया।  नेताओं पर जूते फेंकने का सिलसिला नहीं थम रहा. इस बार निशाने पर आए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी. देहरादून के विकासनगर में एक चुनावी रैली के दौरान एक युवक ने राहुल गांधी की ओर जूता फेंका, राहुल उस वक्त मंच पर भाषण दे रहे थे. बाद में सुरक्षा कर्मी युवक को वहां से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए ले गए.अब सुरक्षा कर्मियों को कोन बताये की जनता इन झूठे नेताओ के झूठे को सुनना नही चाहती ।

अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम पांच आतंकी मारे गए


पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबाइली इलाके में अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम पांच आतंकी सोमवार को  मारे गए। इस इलाके में पहले भी कई ड्रोन हमले हो चुके | मिसाइल हमले दत्ता खेल इलाके के मोहम्मद खेल और देगान में हुए।हैं। मिसाइल हमले के कारण कई घर नष्ट हो गए। कई लोगो को गंभीर छोटे आई.

  मिसाइल हमलों के बाद भी ड्रोन विमान काफी देर तक इलाके के ऊपर चक्कर काटते रहे। बताया गया है हमलों में पांच आतंकी मारे गए । मारे गए लोग संभवत: विदेशी आतंकी थे।   नाटो के हवाई हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के कारण नवंबर से ड्रोन हमले रोक दिए गए थे। 

10 जनवरी को उत्तरी वजीरिस्तान में किए गए एक ड्रोन हमले में पाकिस्तानी नागरिक असलम एवान उर्फ अब्दुल्ला खुरासानी मारा गया था जिसने अल कायदा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। और यह एवान ऐबटाबाद शहर से ताल्लुक रखता था जहां अमेरिकी विशेष बलों ने पिछले साल अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था।

मोदी पर दिए बयान से पलते गडकरी


 गुजरात के मुख्यमंत्री के पीएम पद की दावेदारी पर दिए गए अपने बयान से पलट गए बीजेपी अध्यक्ष नीतिन गडकरी| उन्होंने सोमवार को कहा है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला चुनाव के बाद होगा।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष गडकरी ने इससे पहले एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा था कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी में प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष बनने की असाधारण क्षमता है।  बीजेपी किसी एक व्यक्ति की जागीर नहीं, पार्टी नेता मिलकर सही समय पर प्रधानमंत्री पद के लिये उम्मीदवार तय करते हैं।
 उनसे सवाल पूछे जाने पर  की क्या बीजेपी को अब मोदी को राष्ट्रीय स्तर जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए उन्होंने कहा कि मोदी में प्रधानमंत्री और पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की असाधारण क्षमता है इसपर किसी को  भी संदेह नहीं होना चाहिए।

Tuesday, January 17, 2012

3.4 फीसदी तक हुईं महंगी, मारुति की कारें


 मारुति सुजुकी इंडिया ने एंट्री लेवल सेडान डिजायर को छोड़कर अपने सभी मॉडलों के दाम 3.4 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं। 
सूत्रों के  मुताबिक कीमत बढ़ोतरी 0.3 फीसदी से 3.4 फीसदी तक की गई है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया की कि बढ़े हुए दाम कल से ही लागू हो गए हैं।

मारुति सुजुकी महंगी कार किजाशी से लेकर इंडिया की मारुति-800 जैसे मॉडलों की बिक्री करती है।किजाशी की कीमत 17.5 लाख रुपए है। मारुति-800 की कीमत 1.97 लाख रुपए से शुरू होती हैकंपनी ने डिजायर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है क्योंकि वह अगले महीने डिजायर का नया वैरिएंट लॉन्च करेगी।


टूटा सर्दी का रिकोर्ड आंध्र में ,गयी १५ जाने


   शीतलहर के कारण पिछले दो दिनों में 15 लोगों की जानें गई हैं।आंध्र प्रदेश में बहती सर्द हवाओं ने यहां सर्दी के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। करीमनगर जिले में पांच, विशाखापट्टनम व गुंटूर जिलों में चार-चार लोगों की मौत हो गई। नलगोंडा व वारंगल में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
 कि राज्य के 23 में से ज्यादातर जिलों में तापमान तीन से नौ डिग्री के बीच बना हुआ है, कड़ाके की ठंड से यहां सभी हतप्रभ हैं। दक्षिण के सभी राज्य उष्णकटिबंधीय मौसम के लिए जाने जाते हैं। जो सामान्य से कम है। कम से कम 13 जिले सर्द हवाओं की चपेट में हैं, पारा लुढ़ककर 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। इन राज्यों में अब तक कभी भी सर्द हवाओं से किसी के मरने की सूचना नहीं आई।

सोमवार को रात के समय विशाखापट्टनम जिले के एक जनजातीय इलाके लाम्बासिंघी का तापमान शून्य से नीचे चला गया लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इसकी पुष्टि नहीं की है क्योंकि यहां उसका रिकॉर्डिग स्टेशन नहीं है। विशाखापट्टनम के चिंतापल्ली जनजातीय इलाके में बीते चार दिनों से तापमान एक से 1.5 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।जिले के कुछ वनों के नजदीक बसी बस्तियां कश्मीर का आभास दे रही हैं। 

तेलंगाना क्षेत्र के आदिलाबाद जिले में रात का तापमान पांच डिग्री नीचे चला गया है। महाराष्ट्र की सीमा से लगे इस जिले में 4.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जो बीते 100 सालों का सबसे कम तापमान है।विशाखापट्टनम में 11.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जो बीते 50 सालों का सबसे कम तापमान है। बीते कुछ दिनों से हैदराबाद में भी 10-11 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज किया जा रहा है। श्रीकाकुलम के तटीय जिले में नौ डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो कई दशकों का सबसे कम तापमान है। 

 मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के ऊपर हवाओं का चक्र बनने व हिमालय की ओर से सर्द हवाएं आने से रात का तापमान इतना गिरा है। मौसम विभाग ने गुरुवार सुबह तक सर्द हवाएं जारी रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है और बुधवार तक तापमान सामान्य होने  की उम्मीद है 

Monday, January 16, 2012

मुशर्रफ की हत्या कर, एक अरब पाओ


पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हत्या करने वालों को एक अरब का ईनाम देने का ऐलान किया गया है । जम्मूहरी वतन पार्टी ने अपने बयान में कहा है कि फतवा के मुताबिक 36 उलेमाओं ने मुशर्रफ के हत्या किए जाने को सही ठहराया था।गौरतलब है कि इस महीने के अंत तक मुशर्रफ के पाकिस्तान आने की सूचना दी जा रही है।जेडब्लूपी पार्टी के अध्यक्ष तलाल अकबर बुग्ती ने रविवार को कहा कि जो भी इस फतवे को पूरा करेगा, वह हमारा हीरो होगा। 
पार्टी ने कहा की जो भी इस कार्य को करेगा उसे ईनाम के तौर पर एक अरब दिए जाएगे। जम्मूहरी वतन पार्टी के मुताबिक यदि कोई उर्दू बोलने वाला या सैनिक इस कार्य को पूरा करेगा तो उसे एक अरब के साथ- साथ 72 घंटे में 10 करोड़ रूपए वाला व्यावसायिक प्लॉट भी दिया जाएगा।कुछ ही दिन पहले अपने बयान में कहा था कि वह पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ वापस देश लौटने के लिए अपनी जान की बाजी लगाने को तैयार हैं। उनका कहना है कि संकट की इस घड़ी में पाकिस्तानी जनता को सही विकल्प की तलाश है।
अकबर खान बुग्ती और लाल मस्जिद के बेगुनाहों की हत्या का जिम्मेदार मानते हुए उलेमा- ए- इकरम ने मुशर्रफ को वजीबुल कत्ल करार दिया था। जिसके तहत हत्या करने को सही ठहराया गया।
खुलेआम मुशर्रफ की हत्या के बारे में सुनकर खुद मुशर्रफ का क्या हाल होता है यह तो मुशर्रफ के आने के बाद ही पता चलेगा. क्या पता मुशर्रफ वापस आये ही नही. 


पीएम् के खिलाफ अवमानना का केस चलेगा

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पीएम यूसुफ रजा गिलानी को अवमानना का नोटिस जारी कर 19 जनवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।
बता दें कि पिछले सप्ताह शीर्ष अदालत ने चेतावनी दी थी कि अगर सरकार एनआरओ मुद्दे पर उसके आदेश की अवज्ञा करती रहेगी तो प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

अदालत ने कहा था कि गिलानी पद ग्रहण करते समय ली गई शपथ का सम्मान न करने के कारण ईमानदार व्यक्ति नहीं हो सकते। शीर्ष अदालत ने यह भी चेतावनी दी थी कि अगर राष्ट्रपति अपने पद संबंधी शपथ का उल्लंघन करते हैं तो उनको भी इसी नतीजे का सामना करना पड़ सकता है। 
रसूख वाले लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को वर्ष 2007 में तत्कालीन सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने राष्ट्रीय सुलह सहमति अध्यादेश (एनआरओ) के तहत बंद कर दिया था।
शीर्ष अदालत ने एनआरओ रद्द करने के बाद से ही सरकार पर दबाव बना रखा है। एनआरओ के चलते वर्ष 2009 में राष्ट्रपति जरदारी तथा 8,000 अन्य लोगों को फायदा हुआ था।

सुप्रीम कोर्ट का सरकार पर दबाव है कि वह स्विस अधिकारियों को जरदारी के खिलाफ धनशोधन के मामले फिर से खोलने के लिए पत्र लिखे। लेकिन सरकार ने यह कहते हुए ऐसा करने से इंकार कर दिया कि राष्ट्रपति को संविधान के तहत छूट मिली हुई है।

जरदारी खुद कह चुके हैं कि सरकार तब तक स्विस अधिकारियों से संपर्क नहीं करेगी जब तक वह पद पर हैं क्योंकि यह कदम उनकी दिवंगत पत्नी पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के खिलाफ सुनवाई जैसा होगा। एनआरओ से लाभान्वित होने वालों में बेनजीर भी शामिल थीं।

सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के कुछ सहयोगियों और पूर्व मंत्री ऐतजाज अहसन जैसे पार्टी के कुछ नेताओं का सुझाव है कि सरकार मामले फिर से खोलने के लिए स्विस अधिकारियों को पत्र लिख कर अपने उपर पड़ रहा दबाव कुछ कम कर सकती है।

जरदारी को बचने में फसी पी एम् की गर्दन का क्या होगा कोर्ट के निर्देश देने के  बावजूद नही सुधरे गिलानी, अब क्या होगा पाक में होने वाले इलेक्शन का .
फ़िलहाल गिलानी पर अवमानना का कैसे चलाया जायेगा. गिलानी के पास १९ जनवरी का आखिरी दिन है जब वह अपनी सफाई पेश कर सकता है कोर्ट ने १९ जनवरी को गिलानी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.
कानून मंत्री का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है उसका पालन अवश्य कराया जायेगा.

Sunday, January 15, 2012

ट्राएंगुलर वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान


 अगले महीने होने वाली ट्राएंगुलर वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम के ख़राब प्रदर्शन के बावजूद वनडे टीम में कोई हैरान करने वाला बदलाव देखने को नहीं मिला है। चेन्नई में सिलेक्शन कमिटी की मैराथन बैठक के बाद बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने टीम की घोषणा की।कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ही बनाया गया है।  
 सिलेक्टर्स ने चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ से बाहर रहे तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और इरफान खान को टीम में जगह दी है। पंजाब के युवा स्पिनर राहुल शर्मा को भी टीम में जगह मिली है। टीम में सचिन तेंडुलकर भी शामिल हैं। 
अधिकांश बल्लेबाज टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रहे हैं और एक बार फिर सिलेक्टर्स ने वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और मनोज तिवारी पर ही भरोसा किया है।

 टेस्ट टीम में शामिल इशांत शर्मा के नाम पर विचार नहीं किया गया। आर. अश्विन और राहुल शर्मा के रूप में टीम में दो विशेषज्ञ स्पिनरों को शामिल किया गया है। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी अपनी स्पिन गेंदबाजी से अहम भूमिका निभा सकते हैं।

युवराज सिंह लीवर के ट्यूमर से उबर रहे हैं और हरभजन सिंह चोटिल हैं, जिसके कारण इन दोनों के नाम पर विचार नहीं किया गया।मौजूदा टेस्ट सीरीज में रिद्धिमान साहा को दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया है और उनका ऐडिलेड में चौथे टेस्ट में खेलना तय है, क्योंकि भारतीय कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी पर एक मैच का बैन लगा है।

भारत को एक और दो फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो ट्वेंटी-20 मैच खेलने हैं। इसके बाद पांच फरवरी से ट्राएंगुलर सीरीज खेली जाएगी, जिसकी तीसरी टीम श्रीलंका है। 

वनडे और ट्वेंटी-20 टीम इस प्रकार है
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उप कप्तान), सचिन तेंडुलकर, गौतम गंभीर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रविंद्र, जडेजा, आर. अश्विन, उमेश यादव, प्रवीण कुमार, आर. विनय कुमार, मनोज तिवारी, राहुल शर्मा, पार्थिव पटेल, इरफान पठान और जहीर खान।
भले ही टीम कागज पर मजबूत दिख रही हो पर मिदन पर इस टीम का कैसा प्रदर्शन रहेगा यह कहा नही जा सकता.क्यूंकि जब-जब टीम कागजो पर मजबूत होती है मैदान पर कमजोर दिखाई देती है अब देखना यह होगा की क्या टीम इंडिया को फिर से हार का सामना करना पड़ता है या नहीं 

Saturday, January 14, 2012

कैसे हुआ रामदेव बाबा का मुह काला देखिये

जब बाबा दिल्ली में  प्रेस कांफ्रेंस रहे थे तो  भीड़ में से एक इंसान ने काली स्याही बाबा के चहरे पर लगा दी.
उस  इंसान को लोगो ने पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी.काली स्याही फ़िकने वाले शख्स के अनुसार बाबा खुद एक ब्रष्ट इन्सान है 

Tuesday, January 10, 2012

पाक: वैन में बम धमाके से 30 लोगो की मौत 60 से ज्यादा जख्मी


 बम धमाका मंगलवार की सुबह ग्यारह बजे जमरूद के एक पुराने पेट्रोल पंप के करीब तीरह बस स्टैंड पर खड़ी यात्री वैन में हुआ.पाकिस्तान के कबायली इलाके खैबर एजेंसी के तहसील जमरूद में एक यात्री वैन में बम धमाका हुआ जिसमे छह सुरक्षाकर्मियों समेत 30 लोग मारे गए हैं, जबिक 60 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं.जमरूद तहसीलदार के मुताबिक धमाके के नतीजे में कई दूसरी गाड़ियाँ तबाह हो गई.
तहरीक-ए-तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है. तहरीक-ए-तालेबान दर्रा आदम खेल के प्रवक्ता मोहम्मद का कहना है कि उसकी संस्था ने हमले नहीं किए हैं.
अधिकारियों का कहना है कि जिस बस स्टेंड में धमाका हुआ है यह ज़ख़ा ख़ेल कबीले का स्टैंड था और ज़ख़ा ख़ेल कबायली तीरह के लिए इसी बस स्टैंड का इस्तेमाल करते हैं.यह वह इलाक़ा है जहां तहरीक-ए-तालिबान का खासा असर है
पाकिस्तान में हो रहे धमाको के लिए कोंन जिम्मेदार है अभी तक इसका साबुत नही मिल पाया है.

भारतीय छात्र गुरदीप का शव मिला,ब्रिटेन में हुई मौत

20 वर्षीय गुरदीप ब्रिटेन में मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था।  31 दिसंबर को गुरदीप लापता हो गया था  ब्रिटेन के मेनचेस्टर में लापता भारतीय मूल के छात्र गुरदीप हेयर का शव पुलिस को मिल गया है। स्थानीय समयानुसार सोमवार को 2.50 बजे पुलिस को यार्क सिटी सेंटर के नजदीक एक नदी से शव मिला था। शव की पहचान गुरदीप के रूप में उसके परिवार ने कर ली है पुलिस ने शव मिलने की जानकारी देते हुए बताया की गुरदीप का शव एक नेहर में मिला है.शव का पोस्टमार्टम का किया जायेगा.अभी तक पुलिस गुरदीप की मौत को रहस्य नही मान रही है.पुलिस का कहना है कि यह क़त्ल नही है. गौरतलब है कि दिसंबर में ही तीन भारतीयों कि हत्या के मामले सामने आये. 30 दिसंबर को ही पुणे के छात्र अनुज बिडवे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। लंदन पुलिस अनुज की मौत को नस्लीय हिंसा का मामला मानकर जांच कर रही है। क्या कर रही है पुलिस क्यों हर बार हत्या होने के बाद हत्या कि वजह खोजी जाती है क्यों हत्यायो को रोक नही पाती.यह इसे सवाल है जो हर हिन्दुस्तानी के मन में उठते होंगे जो गुरदीप और अनुज के घर वाले भी पूछते होंगे 

किसी पार्टी का साथ नही देगी टीम अन्ना, लोकपाल बिल का करेगी प्रचार


सोमवार को  टीम अन्ना की दिल्ली में कोर कमिटी की बैठक में आंदोलन के आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हुई. जिसमे तय हुआ कि मंगलवार को अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण रालेगण सिद्धि जाएँगे और बैठक के बारे में अन्ना हज़ारे को अवगत कराएँगे.
अन्ना की टीम का कहना है कि आगामी विधान सभा चुनावों के दौरान वो पांच राज्यों की यात्रा करेंगे लेकिन इस दौरान वो जनता को ये बताएंगे कि लोकपाल पर सरकार और अलग-अलग राजनीतिक दलों का रवैया क्या रहा है.टीम अन्ना का कहना है कि वह किसी एक पार्टी के खिलाफ़ प्रचार नही करेंगे.
 अन्ना हज़ारे से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता को एक बार फिर धोका दिया जा रहा है कि लोकपाल बिल को लेकर सरकार की ओर से संसद में जो कुछ किया गया वो सिर्फ एक बड़ा धोखा है एक बड़ा छलावा है उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वो सिर्फ़ कांग्रेस को कटघरे में खड़ा नहीं करेंगे.वह घर घर जाकर लोकपाल बिल को लेकर जागरूकता फैलायेंगे और लोगो को जगायेंगे.केजरीवाल ने खा कि अभी तय नही है कि पांच राज्यों कि यात्रा के दोरान अन्ना साथ होंगे या नही इसका फैसला अन्ना कि सेहत को देखने के बाद लिया जायेगा 



Sunday, January 8, 2012

15 साल की अफगानी बहु को किया 6 महीने तक बाथरूम में बंद

अफगानिस्तान की 15 साल की बहु पर किये गये अत्याचार.इस लड़की का नाम सेहर है जिसे उसके ससुराल वालो ने मिलकर ६ महीने तक बाथरूम में बंद रखा. इंसानियत की सारी हदे पार करते हुए उसके पति ने  उसके नाख़ून तक उखाड़ डाले.कई कई दिन तक खाने को खाना नही दिया गया.एक बार घर से भागने की कोशिश की तो उसकी सभी घर वालो ने मिलकर पिटाई  की. खाने के नाम पर सिर्फ इतना दिया जाता जिससे वह जिन्दा रह सके. पानी भी सिर्फ नाममात्र के लिए दिया जाता था.पति सिगरेट से जलाता  था और ननंद डंडो से पिटाई  किया करती थी अपने घर वालो को बताने की कोशिश करती तो उसे जलाया जाता.सास उसके बाल पकड़ कर उसको मारती. ससुर ने भी सारी हदे  पार करते हुए अपनी बहु को बेदर्दी से मारा.
इस समय यह लड़की काबुल के अस्पताल में भर्ती है जिसके पूरे शरीर पर चोटों के निशान और जख्म है जो उस घर में हुए अन्याय की दास्ताँ बया कर रहे है.इसके घर वाले यही  सोच रहे होंगे की क्यों इतनी छोटी सी उम्र में बेटी की शादी कर दी.क्यों उन जालिमो के घर अपनी बेटी को भेजा.
डॉक्टर्स के मुताबिक काफी समय से कुछ न खाने की वजह से उनमे बहुत जायदा कमजोरी है और काफी प्रताड़ित किये जाने की वजह से उनके शरीर पर बहुत जायदा जख्म है.वह इस वक्त मानसिक रूप से भी स्वस्थ नही है 

वैष्‍णो देवी की यात्रा के दौरान कई लोग फिसले यात्रा रोकी गयी

माता के दरबार में माता के 8 भक्त यात्रा के दौरान फिसलने से घायल हो गये. पहाड़ी इलाको में हो रही भारी बर्फ़बारी के चलते यात्रा को रोक दिया गया है.इससे पहले लोग बहुत जायदा ठण्ड के बावजूद पुरे उत्साह के साथ  वैष्‍णो देवी की चढाई चड़ते जा रहे थे भले ही ठण्ड कितनी भी हो लेकिन भक्तो का जोश अभी भी कम नही है.
वही दूसरी और कश्मीर घाटी का हाल पहले से ही बुरा है, जहां बर्फीले तूफान की आशंका पैदा हो गई है. वहां लोग खौफ की वजह से घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं. कश्‍मीर घाटी सफेद बर्फ रूपी चादर से ढक चुकी है. पिछले अड़तालीस घंटों से लगातार भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
 बहरहाल, माता के भक्तो को इन्तेजार है कि वैष्‍णो देवी यात्रा फिर कब शुरू होती है और कब वह पुरे जोश और उत्साह के फिर से माता के दर्शन कर पाएंगे.



आरुषि मर्डर : कल होगी राजेश तलवार की जमानत पर सुनवाई


 आरूषि हत्याकांड मामले में उसके  पिता राजेश तलवार की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट.  तलवार और उनकी पत्नी पर शीर्ष न्यायालय ने आरूषि और अपने नौकर की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में मुकदमा चलाने का आदेश दिया है.आपराधिक कार्यवाही खत्म करने की तलवार दंपती की अर्जी को खारिज कर दिया गया था कि वे इस हत्याकांड में अंतरिम जमानत पर सुनवाई करेंगे.
 15..16 मई 2008 की रात नोएडा स्थित तलवार दंपती के निवास पर उनकी बेटी  आरूषि मृत हालत में मिली थी. उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. शीर्ष न्यायालय ने छह जनवरी को दंत चिकित्सक दंपती से नौवीं कक्षा की छात्रा और हेमराज की हत्या के मामले में मुकदमे का सामना करने को कहा था.लम्बे वक्त से चल रहे इस मुक़दमे में कब तक फैसला आएगा यह तो अगली सुनवाई के बाद ही पता चलेगा.
पीठ ने कहा था कि उनके (तलवार दंपती) खिलाफ संज्ञान लेने के गाजियाबाद के मजिस्ट्रेट के आदेश में और उन पर मुकदमा चलाए जाने में कुछ भी गलत नहीं था क्योंकि निचली अदालत के न्यायाधीश ने सोच विचार कर आदेश जारी किया था तलवार दम्पति को लेकर शीर्ष अदालत में क्या मोड़ आता है ये कल  पता चलेगा 

Saturday, January 7, 2012

नौकरी के नाम पर बनाया हवस का शिकार

 नोकरी लेने के लिए गयी युवती के साथ गैंग रेप किया  गया . युवती का आरोप है कि शकरपुर स्थित एक प्लेसमेंट एजेंसी ने शुक्रवार को उसे नौकरी के लिए नोएडा भेजा था, उसके  साथ उसकी सहेली भी गयी थी.लेकिन नोकरी के नाम पर उसके साथ धोखा किया गया. वहां दो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।उसके साथ  गई सहेली को भी अपना शिकार बनाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह बचकर भागने में कामयाब हो गई। 
 21 वर्षीय युवती नौकरी पाने के लिए शकरपुर स्थित एक प्लेसमेंट एजेंसी में पहुंची थी। यहां शुक्रवार को एजेंसी के कर्मचारियों ने उसे बुलाया और नोएडा सेक्टर-18 स्थित एक कंपनी में नौकरी के लिए भेजा। उसके साथ उसकी एक सहेली भी नौकरी के लिए गई थी।  
शकरपुर थाना में रेप की शिकायत लिखवाई गयी दोनों युवतियां शकरपुर थाने में पहुंची और शिकायत की। मेडिकल जांच में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई कर रही है।शनिवार शाम तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी।


 
 

भगोड़े राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ किये जायेंगे गिरफ्तार


 पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ  किये जायेंगे  इस वक्त मुशर्रफ़ पाकिस्तान में नही है जैसे ही वह लोटेंगे उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा। संघीय जांच एजेंसी [एफआईए] के अभियोजक चौधरी जुल्फिकार अली ने शनिवार को कहा कि ऐसा इसलिए कि आतंकवाद निरोधी अदालत ने मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित कर रखा है।पूर्व सैन्य शासक मुशर्रफ दुबई और लंदन में रहकर स्वत: निर्वासित जीवन जी रहे हैं। मुशर्रफ़ के 25 या 27 जनवरी को पाकिस्तान  से लौटने की आशा है जिससे वह अपनी पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग [एपीएमएल] का नेतृत्व कर सकें। रावलपिंडी की ने पिछले साल मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित किया था। अदालत के कई आदेश के बाद भी मुशर्रफ ने इस मामले की जांच में सहयोग नहीं किया. जब मुशर्रफ राष्ट्रपति तब ही  2007 में  बेनजीर की हत्या हुई थी

मुशर्रफ की पत्‍‌नी का कहना है कि उन्हें अदालत ने गलत ढंग से घोषित अपराधी करार दिया है। जब भुट्टो कि हत्या का मुकदमा शुरू हुआ उससे पहले ही मुशर्रफ विदेश जा चुके थे. अदालत ने बेनजीर हत्याकांड की सुनवाई भी 17 जनवरी तक टाल दी है।

छोटे परदे की बहु बनी बिग बॉस विजेता

बिग बॉस ५ की विजेता बनी सब की चहेती और घर -घर में आदर्श बहु की पहचान बनाने वाली जूही परमार.शो की शुरुआत से लेकर अंत तक सिर्फ एक जूही ही एक ऐसी इंसान थी जो टिकी हुई थी.शो के अंत में जंग जूही और महक के बीच थी जिसमे से सलमान और संजय ने जूही को विजेता घोषित किया.जूही को विजेता के तोर पर एक करोड़ रुपए और जनता के ढेर सारे वोट्स मिले.
हमने तो पहले ही कहा था कि किसी के जीतने के चांस जायदा है तो वह जूही ही है.
टॉप तीन में सिद्धार्थ महक और जूही रहे.

पाकिस्तान ने छोड़े 176 भारतीय

पाकिस्तान ने कराची के लांधी जेल मे बंद 179 भारतीय मछुआरो और एक अन्य नागरिक को कैद से रिहा कर दिया है।पाकिस्तान के इस सदभावना  भरे कदम से भारतीय खुश  है  लेकिन अभी भी 276 मछुआरे पाकिस्तान में कैद हैं तथा 480 से भी ज्यादा नौकाएं पाकिस्तान के पास हैं।पाकिस्तान  से रिहा किये गये लोगो को लाहोर ले जायेंगे जहा से उन्हें रविवार को वाघा बोर्डर पर भारतीय प्रशासन को सोप दिया जायेगा.पाकिस्तान के इस कदम से भारतीयों की नजरो में कही न कही पाकिस्तान की तस्वीर सुधरने की उम्मीद है.

मुलायम सिंह की खुली पोल


अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी से अलग होते ही मुलायम सिंह यादव पर किया वार. अमर सिंह पहले समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए थे लेकिन अब उनसे अलग होकर अपनी एक अलग ही पार्टी बना ली है.

पार्टी में यादवों में भी सिर्फ मुलायम सिंह यादव परिवार की ही चलती है। डीपी यादव को पार्टी में शामिल किए जाने और फिर निकाले जाने के संबंध में दिए गए बयान को लेकर मोहन सिंह को प्रवक्ता के पद से हटाए जाने पर टिप्पणी करते हुए अमर सिंह ने कहा कि मैं ठाकुर था मुझे निकाल दिया गया, मोहन सिंह क्षत्रिय हैं उनका भी मुंह बंद कर दिया गया, डीपी यादव मामले में आजम खां साहब को जवाब देकर अखिलेश यादव ने उन्हें भी पार्टी में उनकी जगह बता दी है। ऐसे में समाजवादी पार्टी को यूपी के लोगों की पार्टी नहीं कहा जा सकता।

 अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के बारे में कहा कि मैं ही अखिलेश को राजनीति में लाया था। मैं ही अखिलेश को पढ़ाई कराने के लिए आस्ट्रेलिया लेकर गया था। लेकिन वह अपने सरदार दोस्‍त के साथ कनाडा भाग गए और पढ़ाई पूरी नहीं की। उन्‍होंने अखिलेश के उस दावे को भी झूठ बताया कि उन्होंने पर्यावरण विज्ञान की पढ़ाई की है। अमर ने कहा- कोई उनसे यह भी तो पूछे कि आखिर वह डिग्री है कहां। 

अमर सिंह ने कहा की सपा सिर्फ यादवो की पार्टी हैइसमें जायदातर यादव ही है और इन यादवो में जायदा मुलायम सिंह यादव के परिवार की चलती हैअमर सिंह ने बताया की  मुलायम के बेटों प्रतीक यादव और अखिलेश यादव ने पहाड़ी ठाकुरों की बेटियों से शादी की है। उन्‍होंने कहा कि अखिलेश ने पिता के विरोध के बावजूद अपनी पसंद की लड़की से शादी की और इसमें मैंने उनका साथ दिया।अमर सिंह ने खा की पार्टी सिर्फ नाम की है ये तो यादवो का खंडन ही है 
 

बिग बॉस के विजेता की दौड़ में सिद्धार्थ और जूही आगे

बिग बॉस 5  का आज ग्रांड फिनाले है बिग बॉस में पांच फिनालिस्ट है जो बहुत जोड़- तोड़ के बाद  फाएनल तक   पहुचे है बिग बॉस के इस फिनाले में रिह्तिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा विशेष मेहमान के तोर पर आयेंगे . इसके अलावा  इमरान खान,करण जोहर भी विशेष अतिथि के तोर पर आयेंगे. कई टी.वी. कलाकार अपने डांस के जरिये फिनाले में रंग जमायेंगे.सुन्नी लिओन भी अपने डांस के जरिये फिनाले को रंगीन बनाने की कोशिश में है.सिद्धार्थ,आकाशदीप, जूही परमार, महक चहल, अमर उपाध्याय शो के पांच फाइनालिस्ट हैं और इन्हें में कोई एक बिग बॉस का विनर होगा| 
बिग बॉस के घर में सभी पक्के खिलाडी है  मगर लोकप्रियेता की बात करे तो जूही और सिद्धार्थ सबसे आगे है.


जूही की टी.वी.की दुनिया में एक अलग   पहचान है वह घर घर में एक आदर्श बहु के रूप में जानी जाती है वही दूसरी और सिद्धार्थ भी एक आम लड़के के किरदार को दर्शाते है सिद्धार्थ एम् .टी .वी के शो से युवाओ के चहेते है.जहा एक तरफ पुरानी पहचान है तो दूसरी तरफ वर्तमान का उभरता  हुआ सितारा.


अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ जूही से आगे चल रहा है.अब देखना यह होगा की क्या इन दोनों की इस जंग में कोई तीसरा ही ख़िताब और एक करोड़ रुपए ले जाता है सिद्धार्थ विजेता बनता है या जूही आज रात  को पता चल जायेगा.  
बिग  बॉस पांच का यह इस बार का एपीसोड अन्य साल की अपेक्षा कम लोकप्रिय रहा विदेशी कलाकार सन्नी और संजय -सलमान की जोड़ी भी इसकी लोकप्रियेता नही बड़ा  सकी. 

Friday, January 6, 2012

कश्मीर में तूफ़ान की आहट

कश्मीर में एक हफ्ते से हो रही भारी बर्फ़बारी से तूफ़ान आने की उम्मीद है.बर्फ़बारी के कारण कई घटिया भारत के कई हिस्सों से कट गयी है.कई दिनों से बंद राष्ट्रीय हाईवे भी पूरी तरह से बर्फ से ढक चूका है गुलमर्ग बर्फ़ की सफ़ेद चादर में लिपटी हुई नज़र आ रही है कहा जा रहा है की यदि इसी प्रकार बर्फ़बारी होती रही तो बर्फ का तूफान आने की उम्मीद है.कश्मीर में तो ठंड ने लोगों की मुश्किल इस कदर बढ़ा रखी है कि तापमान शून्य से भी नीचे पहुंच चुका है।जहा आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है 

भवरी के क़त्ल कि गुत्थी सुलझी जलाया गया था भवरी को


 एएनएम भंवरी देवी के केस को लेकर सीबीआई कहना है कि केस सुलझा लिया गया है। इस मामले में अहम आरोपी कैलाश जाखड़ को सीबीआई ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया।भंवरी देवी की हत्या की साजिश राजस्थान के मंत्री महिपाल मदेरणा एवं विधायक मलखान सिंह विश्नोई ने रची थी, क्योंकि भंवरी इन दोनों को ब्लैकमेल करने के साथ ही सीडी सार्वजनिक करने के लिए धमका रही थी। सूत्रों के मुताबिक कैलाश ने पूछताछ में कुबूल किया है कि उन्होंने भंवरी को जालोड़ा गांव के नहरी एरिया में जलाकर खत्म कर दिया है। यह वहीं एरिया है जहां चार दिन पहले सीबीआई ने रिमोट संचालित मिनी हेलीकॉप्टर से भूमिगत तस्वीरें उतारी थी।
कैलाश जाखड़ की निशानदेही पर विशनाराम को आज दोपहर को पुणे में पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि ओमप्रकाश पांच दिन पहले बाड़मेर में पकड़ा गया था। आज उसकी रिमांड अवधि 9 जनवरी तक बढ़ा दी गई। अब सीबीआई को सभी आरोपी मिले चुके हैं एवं पूरी वारदात से पर्दा उठने में थोड़ा ही समय बचा है।
कैलाश ने पूछताछ के दौरान बताया कि विशनाराम पूना में छुपा हुआ है। इस पर सीबीआई ने महाराष्ट्र सीबीआई व पुलिस से संपर्क साधा एवं विशनाराम को दबोच लिया। सीबीआई ने आज जोधपुर सर्किट हाउस में महिपाल मदेरणा, मलखान सिंह व अन्य दो आरोपियों को आमने-सामने कराया, जिसमें उन्होंने अपराध कबूला है।
सीबीआई के मुताबिक  भवरी के पति को उसके अपहरण कि जानकारी पहले भी थी । यह मलखान और अमरचंद  कि सोची समझी साजिश थी मलखान से अमरचंद यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि भंवरी अकेले बिलाड़ा तक आए। वे भंवरी का अपहरण करके उसे 8 सितंबर, 2011 को हुई महापंचायत से दूर रखना चाहते थे